जटा मूल तथा स्तम्भ मूल में अन्तर | ExamSector
जटा मूल तथा स्तम्भ मूल में अन्तर

जटा मूल तथा स्तम्भ मूल में अन्तर

जटा मूल तथा स्तम्भ मूल में अन्तर (Differences between Stilt root and Prop roots)

जटा मूल (Stilt roots) स्तम्भ मूल (Prop roots)
ये तने के आधारीय भाग से निकलती हैं। ये तने के ऊपरी भाग से निकलती हैं।
ये छोटी होती हैं। ये लम्बी होती हैं।
ये आर्द्रताप्राही नहीं होती हैं। ये आर्द्रताम्राही होती हैं।
ये अपेक्षाकृत कम मोटी तथा ऊपर से नीचे तक समान होती हैं। ये इतनी मोटी हो जाती हैं कि
ये तिरछी वृद्धि करती हैं। इन्हें जड़ कहना कठिन होता है।
उदाहरण-गन्ना, मक्का। ये ऊपर मोटी तथा नीचे पतली होती हैं।
उदाहरण-बरगद।

⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here

morphology of flowering plants question and answer in hindi

1. गुडहल में पुष्प के पुंमंग के लिए प्रयुक्त तकनीकी शब्द है-
(A) एक संघी
(B) द्विसंघी
(C) बहुसंघी
(D) बहुपुमंगी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (C) बहुसंघी }

2. एकल अण्डप युक्त एककोष्ठकीय अण्डाशय में बीजाण्डन्यास होता है-
(A) सीमान्त
(B) आधारीय
(C) मुक्त केन्द्रीय
(D) अक्षीय

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (D) अक्षीय }

3. किसमें ड्रूप का निर्माण होता है-
(A) गेहूँ
(B) मटर
(C) टमाटर
(D) आम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (C) टमाटर }

6. ध्वजिक विन्यास किस कुल का अभिलक्षण है-
(A) फेबेसी
(C) सोलेनेसी
(B) ऐस्टरेसी
(D) बेसिकेसी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (A) फेबेसी }

5. आलू के कन्द में आँखें होती है-
(A) पुष्प कलिकाएँ
(B) प्ररोह कलिकाएँ
(C) कक्षीय कलिकाएँ
(D) मूल कलिकाएँ

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

प्रश्न 1. सरसों के पौधे का वानस्पतिक नाम लिखिए।
उत्तर: ब्रेसिका केम्पेस्ट्रिस (Brassica campestris)।

प्रश्न 2. फैबेसी कुल के दलपुंज की विशेषता लिखिए।
उत्तर: फैबेसी उपकुल में 5 दल 1 + 2 + (2) बैक्सीलरी क्रम में व्यवस्थित होते हैं। ये पीपैलियोनेसियस कहलाते हैं।

प्रश्न 3. गेहूँ एवं चावल के फल को क्या कहते हैं ?
उत्तर: कैरिओप्सिस (Caryopsis)।

प्रश्न 4. बहुसंधी पुंकेसर किसे कहते हैं ?
उत्तर: जब पुंकेसरों के पुंतन्तु अनेक समूहों में जुड़े रहते हैं तब इसे बहुसंघी (polyadelphous ) पुंकेसर कहते हैं।

प्रश्न 5. गुड़हल में पुष्पक्रम का प्रकार क्या है ?
उत्तर: एकल कक्षस्थ या एकल शीर्षस्थ।

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *