भारत के राष्ट्रीय प्रतिक से संबंधित प्रश्न
Top 25 Question-Answer
1. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात है
(a) 5:3
(b) 3:2
(c) 3:4
(d) 2:3
Click to show/hide
2. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और लम्बाई का अनुपात है
(a) 1:2
(b) 2:3
(c) 3:2
(d) 2:1
Click to show/hide
3. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने धर्म चक्र’ का रंग क्या है?
(a) समुद्री नीला
(b) गहरा नीला
(c) काला
(4) हरा
Click to show/hide
4.भारत के राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितनी तीलियाँ है
(a) 20
(b) 22
(c) 23
(d) 24
Click to show/hide
5. स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन निम्नलिखित में से किसने बनाया था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बंकिम चंद्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) पिंगाली वेंकैया
Click to show/hide
भारत के राष्ट्रीय प्रतिक से संबंधित प्रश्न
6. भारत का राष्ट्रीय गान (National Anthem) है
(a) वन्दे मातरम्
(b) सारे जहाँ से अच्छा
(c) जन-गण-मन
(d) हिन्द देश का प्यारा झंडा।
Click to show/hide
7. भारत के राष्ट्रीय गान के रचयिता है
(a) बंकिम चंद्र चटर्जी
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) सरोजिनी नायडू
(d) अरविन्द पोष
Click to show/hide
8. राष्ट्रीय गान ‘जन-गण-मन’ सर्वप्रथम कब और कहाँ गाया गया?
(a) 1911, कलकत्ता में
(b) 1931, कलकत्ता में
(c) 1950, दिल्ली में
(d) 1896, कलकत्ता में
Click to show/hide
9. भारत के राष्ट्रीय गान ‘जन-गण-मन’ को सम्पूर्ण रूप में गाने में कितना समय लगता है?
(a) 50 सेकण्ड
(b) 52 सेकण्ड
(c) 55 सेकण्ड
(d) 59 सेकण्ड
Click to show/hide
10. भारत का राष्ट्रीय गीत है?
(a) जन-गण-मन अधिनायक जय हे
(b) हिन्द देश का प्यारा झंडा
(c) वन्दे मातरम्
(d) सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ताँ हमारा
Click to show/hide
11. भारत के राष्ट्रीय गीत के रचयिता है
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) सर मोहम्मद इकबाल
(d) सरोजिनी नायडू
Click to show/hide
12. भारत के राष्ट्रीय गीत के गायन की अवधि है
(a) 52 सेकण्ड
(b) 60 सेकण्ड
(c) 65 सेकण्ड
(d) 90 सेकण्ड
Click to show/hide
13. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ सर्वप्रथम कब गाया गया
(a) 1886 ई. में
(b) 1896 ई. में
(c) 1906 ई. में
(d) 1907 ई. में
Click to show/hide
14. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ किस गन्य से संकलित किया गया है ?
(a) मण्डकोपनिषद्
(b) कठोपनिषद्
(c) भारत-भारती
(d) आनन्द मठ
Click to show/hide
15. आकाशवाणी और दूरदर्शन के दैनिक कार्यक्रमों की शुरुआत किससे होती है ?
(a) राष्ट्र गान
(b) राष्ट्र गीत
(c) संतूर वादन
(d) फिल्मी धुन
Click to show/hide
16. सारनाथ स्थित राष्ट्रीय स्तम्भ का कौन-सा भाग राष्ट्रीय प्रतीक चिहन के रूप लिया गया है।
(a) शीर्ष भाग
(b) मध्य भाग
(c) आधार भाग
(d) परा भाग
Click to show/hide
17. भारत के राष्ट्रीय प्रतीक में निम्नलिखित में से कौन-सा पशु इष्टिगत नहीं है।
(a) सिंह
(b) सांड़
(c) घोड़ा
(d) हिरण
Click to show/hide
18. भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिहन में कितने शेर दिखाई देते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Click to show/hide
19. भारत का राज चिहन अशोक महान दवारा सारनाथ में स्थापित सिंह स्तम्भ से लिया गया है। इस राज चिहन के मूल स्तम्भ में कितने सिंह ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Click to show/hide
20. भारत के राष्ट्रीय संवत् के रूप में किस संवत् को मान्यता प्रदान की गई है?
(a) विक्रमी संवत्
(b) शक संवत्
(c) कोल्लम संवत्
(d) ग्रेगोरियन संवत्
Click to show/hide
21. शंक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग प्रथम मास होता है
(a) चैत्र
(b) वैशाख
(c) माघ
(d) कार्तिक
Click to show/hide
22. शंक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग अंतिम मास होता है
(a) चैत्र
(b) माघ
(c) पोष
(d) फाल्गुन
Click to show/hide
23. भारत का राष्ट्रीय पशु है ?
(a) चीता
(b) तेंदुआ
(c) बाघ
(d) सिंह
Click to show/hide
24. बाघ से पूर्व भारत का राष्ट्रीय पशु था
(a) हिरण
(b) नील गाय
(c) सिंह
(d) गैंडा
Click to show/hide
25. भारत का राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) है
(a) मयूर
(b) तोता
(c) बाज
(d) कबूतर
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )