पठार (Plateau) in Hindi
पठार किसे कहते है? पठारों के प्रकार एवं महत्व,विश्व के प्रमुख पठार

पठार किसे कहते है? पठारों के प्रकार एवं महत्व,विश्व के प्रमुख पठार

पठार (Plateau) in Hindi

  • आस-पास के धरातल से ऊँचे उठे हुए भाग, जिनका शीर्ष भाग सममतल, चौड़ा व एक अधिक किनारे तीव्र ढाल युक्त हो पठार कहलाते हैं । पठारों का वर्गीकरण आरेख सं. 8.3 के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है।

पठार (Plateau) in Hindi

उत्पत्ति के आधार पर पठारों का वर्गीकरण —

1. लावा निर्मित पठार (Lava Plateau ) –

  • भूगर्भ से लावा उद्गार व्यापक क्षेत्र पर फैलकर ऐसे पठार का निर्माण करता है । कोलम्बिया एवं दक्षिणी भारत के पठार इसके उदाहरण हैं ।

2. हिमानीकृत पठार (Glaciated Plateau) –

  • उच्च अक्षांशीय में लेब्रेडोर, स्केण्डेनिविया, अलास्का आदि ऐसे पठार हैं ।

3. वायुजनित पठार (Aeolain Plateau) —

  • पवनों द्वारा उड़ाकर लायी गई मिट्टी के अत्यधिक निक्षेपण से इन पठारों का निर्माण होता है। पाकिस्तान में पोतवार तथा चीन में लोयस का पठार इसके उत्तम उदाहरण हैं ।

4. जलज पठार (Acqueous Plateau ) –

  • समुद्री भाग अथवा भूसन्नतियों से निरन्तर जमा हुए अवसाद जब कभी आंतरिक हलचलों से समुद्रतल से ऊपर उठ जाते हैं तो जलज पठार जन्म लेते हैं ।

स्थिति के आधार पर पठारों का वर्गीकरण

1. अन्तर्पर्वतीय पठार (Intermoantane Plateau ) –

  • पर्वतों के मध्य स्थिति होने के कारण ये अन्तर पर्वतीय पठार कहलाते हैं। हिमालय और कुनलुन पर्वतों के मध्य तिब्बत पठार इसका उदाहरण हैं । (चित्र सं. 8.7)

2. पर्वतपदीय पठार (Piedmont Plateau) –

  • ये पठार पर्वतों की तलहटी में स्थित होते हैं जिनके एक ओर पर्वत तथा दूसरी ओर समुद्र या मैदान होता है । अर्जेन्टाईना का पैटागोनिया का पठार एण्डीज पर्वत की तलहटी में स्थित है । (चित्र सं. 8.8)

पठार (Plateau) in Hindi

3. महाद्वीपीय पठार (Continental Plateau ) –

  • ये पठार किसी देश या महाद्वीप के सम्पूर्ण भाग पर विस्तृत होते हैं । जैसे – दक्कन का पठार, ग्रीनलैण्ड का पठार और अन्टार्कटिका का पठार आदि ।

जलवायु के आधार पर पठारों का वर्गीकरण

1. आर्द्र पठार (Humid Plateau) –

  • इन पठारों पर प्रायः 50 प्रतिशत आर्द्रता तथा अच्छी वर्षा होती है । उदाहरण के लिए मेघालय व मालागासी के पठार आर्द्र पठारों की श्रेणी में आते हैं

2. शुष्क पठार (Dry or Arid Plateau ) –

  • इन पठारों पर वाष्पीकरण की मात्रा वर्षा से अधिक रहने के कारण शुष्कता बनी रहती है जैसे तारीम, गोबी व पोतवार के पठार ।

3. हिममण्डित पठार (Iced Plateau ) –

  • ऊँचे प्रदेशों व उच्च अक्षांशों में अत्यधिक ठण्ड के कारण वर्ष भर अधिकांश भाग हिमाच्छादित रहता है, जैसे ग्रीनलैंड व अन्टार्कटिका के पठारों पर ।

विकास की अवस्था के आधार पर पठारों का वर्गीकरण

1. नवीन पठार (Young Plateau ) –

  • ये पठार आसपास के मैदान से तीक्ष्ण कगार द्वारा अलग होते हैं। इन पर बहने वाली नदियाँ गहरी घाटी बनाती हैं । कोलो पठार पर नदी गहरे केनयन का निर्माण करती है ।

2. प्रौढ़ पठार (Mature Plateau ) –

  • ऊबड़-खाबड़ एवं विषम धरातल वाले इन पठारों पर कन्दराएँ और कटक तीव्र ढाल वाले होते हैं। इनके किनारे सीढ़ीनुमा दिखाई देते हैं, जैसे कि अप्लेशियन का पठार ।

3. वृद्धावस्था के पठार (Old Plateau ) –

  • पठार के उच्चावच समप्रायः मैदान में परिवर्तित हो जाते हैं, जैसे रांची का पठार ।

4. पुनर्युवनित पठार (Rejuvenated Plateau) –

  • आन्तरिक हलचलों के कारण वृद्धावस्था प्राप्त कर चुके पठार का पुनः उत्थान हो जाता है। उस पर पुनः अपरदन प्रारम्भ हो जाता है ।

पठार का महत्त्व –

  • आर्थिक दृष्टि से पठार पर्वतों की अपेक्षा अधिक आबाद होते हैं। इनकी उपजाऊ मिट्टी पर गहन कृषि होती है । ये बहुमूल्य खनिजों के भण्डार होते हैं। इनके तीव्र ढालों से उतरते हुए नदियां जल-प्रपात बनाती हैं। इनके कठोर धरातल पर जलाशयों का निर्माण किया जाता है । पठारों पर पर्वतों की अपेक्षा यातायात के साधन अधिक विकसित होते हैं । यद्यपि मैदानों की तुलना में पठार बहुत कम विकसित मिलते हैं ।
Geography Notes पढ़ने के लिए — यहाँ क्लिक करें !

पठार (Plateau) in Hindi FAQ – 

Q. प्रमुख पठारों के उदाहरण कौन-से है?

Ans. तिब्बत का पठार (16,000 फीट), बोलीविया का पठार (12, 000 फीट), कोलंबिया का पठार (7,800 फीट)

Q. पर्वतमालाओं के बीच बने पठार को क्या कहते है?

Ans. अंतरपर्वतीय पठार

Q. पर्वततल और मैदान के बीच उठे समतल भाग को क्या कहते है?

Ans. पर्वतपदीय पठार

Q. जब पृथ्वी के भीतर जमा लैकोलिय भू-पृष्ठ के अपरदन के कारण सतह पर उभर आता है, क्या कहलाता है?

Ans. महाद्वीपीय पठार

Q. समुन्द्र के तटीय भाग मे स्थित पठार को क्या कहते है?

Ans. तटीय पठार

Q. चलन क्रिया के फलस्वरूप निर्मित पठार को क्या कहते है?

Ans. गुम्बदाकार पठार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *