प्रतिरक्षा ( Immunity ) Notes in Hindi
प्रतिरक्षा ( Immunity ) Notes in Hindi
Immunity Notes in Hindi
- मानव शरीर हर दिन अनेकों रोगाणुओं से उद्भासित होता रहता है परन्तु फिर भी यह बड़ी आसानी से रोग ग्रस्त नहीं होता। इस का प्रमुख कारण रोगाणु उन्मूलन हेतु शरीर में उपस्थित प्रतिरोधक क्षमता है । यह प्रतिरोधक क्षमता जन्मजात या उपार्जित हो सकती है। रोगाणुओं के उन्मूलन हेतु शरीर में होने वाली क्रियाओं तथा संबंधित तंत्र के अध्ययन को प्रतिरक्षा विज्ञान कहा जाता है। इस तंत्र में करोड़ों कोशिकाएँ लसीका या प्रतिरक्षात्मक अंग [जैसे अस्थिमज्जा (Bone marrow), लसिका पर्व (Lymph nodes), थाइमस (Thymus), यकृत (Liver) आदि] रक्त तथा लसीका में क्रियाशील होती है शरीर में दो प्रकार की प्रतिरक्षा विधियाँ कार्य करती हैं-
(अ) स्वाभाविक प्रतिरक्षा विधि ( Innate defence mechanism) –
- यह जन्मजात प्रतिरक्षा विधि है। जिसे अनिर्दिष्ट (सामान्य) या प्राकृतिक प्रतिरक्षा भी कहा जाता है। इसे सामान्य की संज्ञा इसलिए दी जाती है क्योंकि यह प्रतिरक्षा किसी विशेष रोगाणु से विशिष्ट रूप से रक्षा प्रदान नहीं करती वरन यह सभी प्रतिजनों के विरूद्ध समान तरीके से कार्य करती है । स्वाभाविक प्रतिरक्षा के लिए निम्न कारक सहायक होते हैं-
(1) भौतिक अवरोधक – जैसे त्वचा, नासिका छिद्रों तथा अन्य अंगों में पाए जाने वाले पक्ष्माभ (Cilia) व कशाभ (Flagella), श्लेष्म उपकला आदि ।
(2) रासायनिक अवरोधक – जैसे आमाशय में पाए जाने वाले अम्ल, आमाशय व योनि का अम्लीय वातावरण, त्वचा पर पाए जाने वाले रसायनिक तत्व, विभिन्न देह तरलों में पाए जाने वाले रासायनिक तत्व जैसे – लार, अश्रु, पसीना इत्यादि ।
(3) कोशिका अवरोधक – भक्षकाणु क्रिया में सक्षम कोशिकाएँ जैसे मेक्रोफेज (Macrophage), मोनोसाइट न्यूट्रोफिल (Neutrophile) कोशिकाएँ आदि। साथ ही साइटोटोक्सिक (Cytotoxic) कोशिकाएँ जैसे प्राकृतिक मारक कोशिका (Natural Killer cells) आदि ।
( 4 ) ज्वर, सूजन (Inflammation) आदि ।
(ब) उपार्जित प्रतिरक्षा विधि (Acquired defence mechanism ) –
- यह अनुकूली (Adaptive) अथवा विशिष्ट (Specific) प्रतिरक्षा भी कहलाती है । इस प्रकार की प्रतिरक्षा में एक पोषक (Host) किसी विशेष सूक्ष्मजीव अथवा बाह्य पदार्थ के प्रति अत्यंत विशिष्ट प्रघात करता है । इस प्रतिरक्षा में प्रतिरक्षियों (Antibodies) का निर्माण किया जाता है । ये प्रतिरक्षी, प्रतिजन के साथ विशिष्ट प्रकार | की अभिक्रिया करते है । इन अभिक्रियाओं के कारण कोशिका मध्यित प्रतिरक्षा (Cell mediated immunity) सक्रिय होती है। इन सबके परिणाम स्वरूप शरीर में प्रतिजन का उन्मूलन किया जाता है। विशिष्ट प्रतिरक्षा दो प्रकार की होती है –
(1) सक्रिय प्रतिरक्षा (Active immunity ) – ऐसी प्रतिरक्षा जिसमें शरीर प्रतिजन के विरूद्ध स्वयं प्रतिरक्षियों का निर्माण करता है । यह प्रतिरक्षा केवल उस विशिष्ट प्रतिजन के लिए होती है जिसके विरूद्ध प्रतिरक्षी का निर्माण होता है ।
(2) निष्क्रिय प्रतिरक्षा (Passive Immunity) – इस प्रकार की प्रतिरक्षा में शरीर में किसी विशेष प्रतिजन के विरूद्ध बाहर से विशिष्ट प्रतिरक्षी प्रविष्ट करवाए जाते हैं। इस प्रतिरक्षा में शरीर द्वारा प्रतिरक्षी निर्माण नहीं किया जाता है । उदाहरण – डिप्थीरिया व टिटेनस के टीके ।
प्रतिरक्षा एंव रक्त समूह (Immunity and Blood Groups) Questions and Answers in Hindi
1. प्रतिरक्षा में प्रयुक्त होने वाली कोशिकाएं…………..में नहीं पाई जाती हैं।
(क) अस्थिमज्जा
(ख) यकृत
(ग) आमाशय
(घ) लसीका पर्व
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
2. प्लाविका कोशिका निम्न में से किस कोशिका का रूपांतरित स्वरूप है?
(क) बी लसीका कोशिका
(ख) टी लसीका कोशिका
(ग) न्यूट्रोफिल
(घ) क व ग दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
3. एण्टीजनी निर्धारक निम्न में से किस में पाए जाते हैं ?
(क) प्रतिजन
(ख) IgG प्रतिरक्षी
(ग) IgM प्रतिरक्षी
(घ) प्लाविका कोशिका
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
4. प्रथम उत्पादित प्रतिरक्षी है
(क) IgG
(ख) IgM
(ग) IgD
(घ) IgE
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
5. माँ के दूध में पाए जाने वाली प्रतिरक्षी कौनसी है?
(क) IgG
(ख) IgM
(ग) IgD
(घ) IgA
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
6. रक्त में निम्न में से कौनसी कोशिकाएं नहीं पाई जातीं ?
(क) लाल रक्त कोशिकाएं
(ख) श्वेत रक्त कोशिकाएं
(ग) बी लसीका कोशिकाएं
(घ) उपकला कोशिकाएं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
7. रक्त का विभिन्न समूहों में वर्गीकरण किसने किया?
(क) लुइस पाश्चर
(ख) कार्ल लैण्डस्टीनर
(ग) रार्बट कोच
(घ) एडवर्ड जेनर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
8. सर्वदाता रक्त समूह है
(क) A
(ख) AB
(ग) O
(घ) B
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
9. गर्भ रक्ताणुकोरकता (Erythroblastosis fetalis) का प्रमुख कारण है
(क) शिशु में रक्ताधान
(ख) आर एच बेजोड़ता।
(ग) ए बी ओ बेजोड़ता
(घ) क व ग दोनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
10. समजीवी आधान में किसका उपयोग होता है?
(क) व्यक्ति के स्वयं के संग्रहित रक्त का
(ख) अन्य व्यक्ति के संग्रहित रक्त का
(ग) भेड़ के संग्रहित रक्त का
(घ) क व ख दोनों
उत्तर ⇒ ????
Read Also :-
- { *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes
- प्रतिरक्षा ( Immunity ) Notes in Hindi
- प्रतिजन व प्रतिरक्षी (Antigen and antibody)
- एंटीजन और एंटीबॉडी के बीच अंतर
- रक्त | रक्त समुह | रक्त समुह के प्रकार
- आर एच कारक क्या है : Rh Factor in Hindi
- रक्ताधान (Blood Transfusion )
- रुधिर वर्ग का अनुवांशिक महत्व
- अंगदान व देहदान (Organ donation and body donation)
Read Also This