बजट 2020 ( Budget 2020 ) | ExamSector
बजट 2020 ( Budget 2020 )

बजट 2020 ( Budget 2020 )

इतिहास के सबसे लंबे 2 घंटे 41 मिनट के बजट भाषण की 10 अहम बातें–

  1.  बजट में रोजगार-नौकरी का 13 बार जिक्र।
    2. 45 लाख रुपए तक का घर खरीदने पर होम लोन के ब्याज पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट 1 साल बढ़ाई।
    3. अब एलआईसी में भी सरकार अपनी कुछ हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेचेगी।
    4. आईडीबीआई में बची हुई 46% हिस्सेदारी भी बेचेगी।
    5. आधार के जरिए आवेदन करने पर पैन तुरंत ऑनलाइन अलॉट होगा।
    6. बिजली के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगेंगे, उपभोक्ता अपनी पसंद का सप्लायर और रेट चुन सकेंगे।
    7. बैंक इबी तो आपकी 5 लाख रुपए तक की जमा राशि पर आंच नहीं आएगी।
    8. हर जिला अस्पताल से एक मेडिकल कॉलेज जुड़ेगा।
    9. फ्रेश इंजीनियरों को शहरी निकायों में एक साल ___इंटर्नशिप मिलेगी।
    10. 1 लाख ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट कनेक्टविटी पहुंचेगी।

बजट 2020 ( Budget 2020 ) 

वित्त मंत्री-  निर्मला सीतारमण

बजट 2020 सरकारी योजना के क्षेत्र में-

  • सरकार LIC को शेयर बाज़ार में सूचीबद्ध कराकर पैसा जुटाएगी.
  • 10 फीसदी की आर्थिक विकास दर हासिल करने का लक्ष्य.
  • 2020-21 में राजकोषीय घाटा 3.5 फ़ीसदी रखने का लक्ष्य.
  • FY20 में राजकोषीय घाटा 3.8 फ़ीसदी रहने का अनुमान.
  • FY20 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.8 फ़ीसदी रहने का अनुमान.
  • Y20 में सरकार ने बाज़ार से 4.99 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया.

बजट 2020 टैक्स के क्षेत्र में-

  • पाँच लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं.
  • 5-7.5 लाख रुपये तक की कमाई पर 10% टैक्स.
  • 7.5-10 लाख रुपये तक की कमाई पर 15% टैक्स.
  • 10-12.5 लाख रुपये तक की कमाई पर 20% टैक्स.
  • 12.5-15 लाख रुपये तक की कमाई पर 25% टैक्स.
  • 15 लाख रुपये से अधिक की कमाई पर 30% टैक्स. ।

बजट 2020 Bank के क्षेत्र में-

  • 10 बैंकों को चार बैंकों में मिलाया जा रहा है.
  • सभी वाणिज्यिक बैंकों की निगरानी हो रही है,
    ग्राहकों के पैसे सुरक्षित.
  • जमाकर्ताओं की बीमा रकम एक लाख से बढ़ाकर पाँच लाख की जाएगी.
  • बैंकों में जमाकर्ताओं की रकम का बीमा कवरेज एक लाख रुपये से बढ़ाकर पाँच लाख किया जाएगा.
  • नौकरीपेशा लोगों के लिए नई पेंशन स्कीम शुरू होगी.

बजट 2020 GST के क्षेत्र में-

  • नया सरल GST रिटर्न फ़ॉर्म अप्रैल 2020 में आएगा.
  • 2014-19 के दौरान GST ग्रोथ 74फ़ीसदी रही.
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे.
  • खेती की व्यवस्था बदलनी होगी, राज्यों के साथ मिलकर काम करना होगा.
  • 6.11 करोड़ किसानों के लिए फसल बीमा योजना, 16 एक्शन पॉइंट बनाये गए.
  • 15 लाख किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे.

बजट 2020 शिक्षा के क्षेत्र में-

  • शिक्षा क्षेत्र के लिए 99,300 करोड़ रुपये.
  • कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये.
  • एशिया और अफ्रीका के देशों के छात्रों को स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी.
  • डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए PPP मॉडल पर जिला स्तरों पर कॉलेज बनेंगे, ज़मीन सस्ती दरों पर दी जाएगी.
  • पैरामेडिकल स्टॉफ़ के लिए ब्रिज कोर्स शुरू होगा. ।

बजट 2020 कंट्रक्शन के क्षेत्र में-

  • नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर के 6500 प्रोजेक्ट्स पर 103 लाख
    करोड़ रुपये का निवेश.
  • नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की घोषणा जल्द होगी.
  • 2024 तक 6000 किलोमीटर के हाईवे बनेंगे.
  • तेजस जैसी ट्रेनों से पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगे.
  • 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट विकसित करेंगे.
  • तीन साल में पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगेंगे, उपभोक्ता को सप्लायर चुनने की छूट होगी.

बजट 2020 किसान or other के क्षेत्र में-

  • दुग्ध उत्पादन 108 लाख टन करने का लक्ष्य
  • मछली उत्पादन 200 लाख टन करने का लक्ष्य
  • आयुष्मान योजना के लिए और अस्पताल बनाए जाएंगे
  • 2025 तक टीबी को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य
  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12300 करोड़ रुपये
  • जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये
  • नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द की जाएगी
  • डिग्री स्तर के ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करेंगे

बजट 2020 GST के क्षेत्र में-

  •  बैंकों के NPAS को हटाया गया और उन्हें पूंजी दी गई.
  • GST ऐतिहासिक कदम, सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.
  • GST से चेकपोस्ट को हटाने से छोटे उद्योगों को फ़ायदा हुआ.
  • GST बहुत बड़ा बदलाव था, 60 लाख नए करदाता जोड़े गए.
  • GST लागू होने के बाद घरेलू ख़र्च में 4 फ़ीसदी की कमी हुई.

इनकम टैक्स

सैलरी पुरानी स्कीम नई स्कीम बचत
5 लाख 0 0
7.5 लाख   65,000 39,000 2 6,000
10 लाख 1.17 लाख  78,000 39,000
12.5 लाख 1.95 लाख  1.30 लाख  65,000
15 लाख  2.73 लाख 1.95 लाख  78,000

इने भी जरूर पढ़े –

Reasoning Notes And Test 

सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )

Solved Previous Year Papers

History Notes In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *