बादल कैसे बनते हैं ? | ExamSector
बादल कैसे बनते हैं ?

बादल कैसे बनते हैं ?

  • उत्तर :- संघनन की प्रक्रिया बादलों के निर्माण में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जैसे – जैसे हम पृथ्वी के पृष्ठ से ऊपर की ओर जाते हैं, वैसे – वैसे तापमान कम होता जाता है। इस कारण ऊपर उठती वायु भी ठंडी होती जाती है। पर्याप्त ऊँचाई पर जाने पर वायु इतनी ठंडी हो जाती है कि इसमें उपस्थित जलवाष्प संघनित होकर छोटी – छोटी जल की बूंदों में परिवर्तित हो जाती है। जल की यह बँदें ‘जलकणिका’ कहलाती हैं। वायु में तैरती यह छोटी – छोटी जलकणिकाएँ ही हमें आदलों के रूप में दिखाई देती हैं। इस प्रकार जलवाष्प के संघनन से बादलों का निर्माण होता है।

Tags :-  बादल कैसे बनते हैं Class 3,बादल कैसे बनते हैं Class 6,7. बादल कैसे बनते हैं?,बादल कैसे बनते हैं Class 1,बादल कैसे बनते हैं class 5,बादल कैसे फटता है .

⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here

विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. शाकाहारी जंतु किसे कहते हैं ?
(a) जो केवल पेड़-पौधे खाते हैं
(b) जो मांस खाते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

2. मांसाहारी जंतु किसे कहते हैं ?
(a) जो दूसरे प्राणियों/जंतुओं को खाते हैं।
(b) पौधे खाते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

3. कार्बोहाइड्रेट क्या है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट एक पदार्थ
(b) इसमें कार्बन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन होते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

4. चावल से हमें क्या मिलता है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) उपरोक्त सभी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

5. कार्बोहाइड्रेट क्यों जरूरी है ?
(a) यह शरीर में ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है
(b) स्वस्थ भोजन का जरूरी अंग है
(c) शरीर को सुचारू रूप से चलाता है
(d) उपरोक्त सभी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

6. पादप किसे कहते हैं ?
(a) पेड़-पौधे
(b) जीव-जंतु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

7. हमें चीनी किससे मिलती है ?
(a) गन्ना
(b) पालक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

8. सर्वाहारी जंतु किसे कहते हैं ?
(a) जो पौधे खाते हैं
(b) जो मांस खाते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

9. चावल की खेती कौन-सी फसल में आती है ?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) जैव
(d) कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

10. जड़ के रूप में कौन-सी सब्जी होती है ?
(a) गाजर
(b) मूली
(c) आलू
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *