मैदान (Plain) in Hindi
मैदान एवं उनका वर्गीकरण (Plain and its Classification)

मैदान एवं उनका वर्गीकरण (Plain and its Classification)

मैदान (Plain) in Hindi

  • अपेक्षाकृत समतल, क्रमिक व मन्द ढाल तथा निम्न उच्चावच वाले धरातलीय भू-भाग को मैदान कहते हैं । समुद्रतल से ऊँचाई की दृष्टि से मैदान में काफी असमानता है, जैसे- हॉलेण्ड का पोल्डर्स मैदान समुद्रतल से भी नीचा है तो कश्मीर में झील मैदान 1700 मीटर की ऊँचाई पर है वहीं भारत का उत्तरी मैदान डेल्टा के निकट 1.8 मीटर से लेकर पंजाब में 200 मीटर तक ऊँचा है।

मैदान एवं उनका वर्गीकरण (Plain and its Classification)

(अ) अपरदनात्मक मैदान (Erosional Plains) –

  • अपरदन चक्र की समाप्ति पर सभी उच्चावच समप्राय मैदान में परिवर्तित हो जाते हैं ।

1. नदीकृत मैदान (Riverine Plain ) –

  • नदियाँ अपने मार्ग में आने वाले विषम धरातल को अपरदन के द्वारा समतल बनाकर समप्राय मैदानों का निर्माण करती है। इन मैदानों में जहाँ-तहाँ कठोर प्रतिरोधी शैल मोनाडनॉक टीलों के रूप में दिखाई देते हैं। पेरिस व लन्दन बेसिन इसी तरह के मैदान हैं ।

2. हिमानीकृत मैदान (Glaciated Plain) –

  • उच्च पर्वत शिखरों एवं उच्च अक्षांशों पर हिमावरण छाया रहता है। बर्फ के नीचे का धरातल रगड़ और घर्षण के द्वारा समतल होता रहता है। कनाडा, स्वीडन, फिनलैण्ड में हिमानीकृत मैदान पाये जाते हैं ।

3. वायुघर्षित मैदान (Wind Eroded Plain) –

  • यांत्रिक अपक्षय द्वारा ढीले एवं टूटे शैल कण हवा उड़ाकर ले जाती है। मार्ग में पड़ने वाली उत्थित चट्टानों का यह हवा अपघर्षण (Abrasion) करती है । इसी क्रिया से वायु घर्षित मैदान का निर्माण होता है जिसे पेडीप्लेन कहते हैं ।

4. कार्स्ट मैदान (Karst Plain) –

  • चूने की शैलों वाले क्षेत्र में भूमिगत जल के अपरदन चक्र की अंतिम अवस्था में धरातलीय विषमताएँ समाप्त प्रायः होने से कार्स्ट मैदान बनता है। भारत में नैनीताल व अल्मोड़ा, यूगोस्लाविया तथा फ्रांस के चूना प्रदेशों में इसके उदाहरण मिलते हैं।

(ब) निक्षेपात्मक मैदान (Depositional Plains)

1. जलोढ़ या कांपीय मैदान (Alluvial Plain ) –

  • नदियों द्वारा ऊँचे भागों से अपरदित मलबा (Debris) प्रवाहित कर निम्नवर्ती भागों में निक्षेपण करने से ये मैदान बनते हैं । स्थिति के अनुसार इन्हें पर्वतपदीय मैदान (Peidmont Plain) बाढ़ मैदान तथा डेल्टा मैदान कहा जाता है। गंगा, ब्रह्मपुत्र, नील नदियों के डेल्टाई मैदान बहुत उपजाऊ व घने बसे हुए हैं ।

2. हिमोढ़ मैदान (Glacio Fluvial Plain) –

  • ये मैदान हिमानी द्वारा किये गये निक्षेपण से बनते हैं । हिमरेखा के नीचे हिमानी द्वारा लाये गये कंकड़, पत्थर व बजरी जमा होने से बट्टड़-मृतिका (Till Plain) मैदान तथा हिमानी के पिघले जल द्वारा बारीक मिट्टी के निक्षेपण से अवक्षेप मैदान (Out Wash Plain) का निर्माण होता है ।

3. लोयस मैदान (Loss Plain) –

  • मरूस्थलीय प्रदेशों में हवा के साथ प्रवाहित बारीक मिट्टी के जमाव से इनका निर्माण होता है। चीन, अर्जेन्टाईना, केस्पियन सागर के सहारे लोयस के मैदान उल्लेखनीय है ।

4. लावा निर्मित मैदान (Lava Plain ) –

  • ज्वालामुखी विस्फोट के साथ निकला लावा, राख व बारीक शैल कण विस्तृत क्षेत्र पर जमा होने से इन मैदानों का निर्माण होता है । दक्षिण भारत में लावा निर्मित मैदान पाये जाते हैं ।

5. झील निर्मित मैदान (Lacustrine Plain) –

  • जब कभी नदियों के अवसादीय निक्षेपण से झील भर जाती है तो जमा तलछट, उपजाऊ मैदान का रूप ले लेता है । जब कभी आंतरिक हलचलों से झील की तली ऊपर उठ जाती है तो उसका जल इधर उधर फैल जाता है और तली मैदान में परिवर्तित हो जाती है । हंगरी का मैदान, अमेरिका, के प्रेयरी प्रदेश झील निर्मित मैदान है।

मैदानों का महत्व (Importance of Plain)

  • विश्व की 80 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या मैदानों में निवास करती है। विश्व की प्रमुख सभ्यताएँ – सिन्धु घाटी सभ्यता, दजला – फरात की बेबिलोनियन सभ्यता, नील घाटी सभ्यता इत्यादि मैदानों में विकसित हुई । इसीलिए मैदानों को ‘सभ्यताओं का पालना’ (Cradle of Civilizations) कहते हैं । मानव बसाव, कृषि, चारागाह, यातायात एवं परिवहन की दृष्टि से मैदान सुगम एवं उपयोगी होते हैं । सममतल होने के कारण रेलमार्ग, सड़क मार्ग और हवाई अड्डे बनाने के लिए मैदान सुविधाजनक रहते हैं। मैदानों में सिंचाई के साधन, विशेषकर नहरें आसानी से बनाई जा सकती है। मैदान सभी प्रकार की मानवीय क्रियाओं (Human Activities) के सर्वोत्तम स्थल हैं। संसार की घनी आबादी वाले क्षेत्र मैदानों में ही बसे हुए मिलते हैं ।
Geography Notes पढ़ने के लिए — यहाँ क्लिक करें !

मैदान (Plain) in Hindi FAQ –

प्रश्न. ऊँचाई की दृष्टि से समुद्र तल से 150 मीटर तक ऊँचे, समतल तथा विस्तृत स्थलखंड क्या कहलाते हैं
उत्तर. मैदान

प्रश्न. समुद्र तल से लगभग 500 फीट तक ऊँचे निम्न भू-भाग मैदान कहलाते हैं, किसने परिभाषित किया
उत्तर. फिंच एवं ट्रीवार्था

प्रश्न. मैदान कम ढाल तथा उच्चावच वाले समतल भू-भाग होते हैं, किसकी परिभाषा है
उत्तर. सीमेन

प्रश्न. फ्लोरिडा का मैदान किसका उदाहरण है
उत्तर. तटीय मैदान

प्रश्न. यूरोप का मैदान किसका उदाहरण है
उत्तर. आंतरिक मैदान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *