'राजस्थान' नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया ? | ExamSector
‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया ?

‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया ?

Q. ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया ?
(A) कर्नल जेम्स टॉड
(B) जॉर्ज थॉमस
(C) सैक्समूलर
(D) वी. ए. स्मिथ
[स्कूल व्याख्यातां 2015]
उत्तर- (A)
Notes :-

  • राजस्थान शब्द का प्रयोग – कर्नल जेम्स टॉड 1829 “द एनल्स एंड एंटीक्वीटीज ऑफ राजस्थान ( द सेन्ट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट ऑफ इंडिया)

Tags :-     ,कर्नल जेम्स टॉड की पुस्तक का नाम,कर्नल जेम्स टॉड के गुरु,राजस्थान का इतिहास कर्नल टॉड PDF,कर्नल जेम्स टॉड के घोड़े का नाम,कर्नल जेम्स टॉड को घोड़े वाला बाबा किसने कहा,कर्नल जेम्स टॉड ने अपना यात्रा वृतांत ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया किसे समर्पित किया,एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान in Hindi,कर्नल हिस्ट्री इन हिंदी .

⇒ Rajasthan Gk Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here

इने भी जरूर पढ़े –

राजस्थान एक परिचय Question-Answer

1. राजस्थान के तैंतीसवें जिले प्रतापगढ़ का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 3,442 वर्ग किमी
(B) 4,189 वर्ग किमी
(C) 2,875 वर्ग किमी
(D) 6,510 वर्ग किमी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }
B
2. वर्ष 2009-2010 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक नई पंचायत समितियों का गठन किया गया है?
(A) हनुमानगढ़
(B) श्रीगंगानगर
(C) जालोर
(D) बूंदी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }
A

3. हरियाणा का वह नवगठित जिला जिसकी सीमाएँ राजस्थान को स्पर्श करती हैं
(A) झझ्जर
(B) नोहरा
(C) बावल
(D) मेवात (नुह)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }
D

4. मध्यप्रदेश का वह जिला जो तीन ओर से राजस्थान से घिरा हुआ है?
(A) नीमच
(B) रतलाम
(C) मंदसौर
(D) श्योपुर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }
A

5. राजस्थान के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम बिन्दुओं को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएँ जिस जिले में आपस में एक-दूसरे को काटेगी, वह है
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }
A

6. राजस्थान का कौनसा नगर ‘The City of Mountains and Fountains’ कहलाता है ?
(A) अजमेर
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) आबू पर्वत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }
C

7. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों में से होकर गुजरती है?
(A) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर
(B) बाँसवाड़ा एवं दूंगरपुर
(C) बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }
B

8. राजस्थान का क्षेत्रफल निम्न में से कौनसे देश के लगभग समान है?
(A) श्रीलंका
(B) जापान
(C) इंग्लैण्ड
(D) पाकिस्तान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }
B

9. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के बाद देश के राज्यों का अवरोही क्रम है?
(A) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }
C

10. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा की लम्बाई के अनुसार जिलों का आरोही क्रम है?
(A) बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर
(B) श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर
(C) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर
(D) जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *