लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय के प्रयोगात्मक मात्रक
लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय के प्रयोगात्मक मात्रक (Practical Units of Length, Mass and Time)
लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय के प्रयोगात्मक मात्रक
लम्बाई के प्रायोगात्मक मात्रक (Practical units of length)
- 1 एंग्स्ट्रॉम (A) = 10-10 मी
- 1 नैनोमीटर (nm) = 10-9 मी
- 1 माइक्रोमीटर (um) = 10-6 मी
- 1 मिलीमीटर (mm) = 10-3 मी
- 1 सेन्टीमीटर (cm) = 10-2 मी
- 1 किलोमीटर (km) = 103 मी
- 1 टैरामीटर (Tm) = 1012 मी
- 1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1015 मी या 1016 मी
- 1 खगोलीय मात्रक (1AU) = 1.5 x 1011 मी
- 1 पारसेक = 3.26 प्रकाश वर्ष = 3.083 x 1018 मी
- 1 मील = 1760 गज = 1.6 किमी
- 1 फर्मी (Fm) = 10-15 मी
द्रव्यमान के प्रायोगात्मक मात्रक (Practical units of mass)
- 1 माइक्रोग्राम (ug) = 10-9 किग्रा
- 1 मिलीग्राम (mg) = 10-6 किग्रा = 10-3 ग्राम
- 1 ग्राम (g) = 10-3 किग्रा
- 1 कुन्तल = 10-2 किग्रा
- 1 मीट्रिक टन = 103 किग्ना
- 1 परमाणु द्रव्यमान मात्रक = 1.66 x 10-27 किग्रा
- 1 पाउण्ड = 0.4537 किग्रा
- 1 चन्द्रशेखर सीमा = 1.4 x सूर्य का द्रव्यमान = 2.8 x 1030 किग्रा
- 1 स्लग = 14.59 किग्रा
समय के प्रायोगात्मक मात्रक (Practical units of time)
- 1 पिकोसेकण्ड (ps) = 10-12 सेकण्ड
- 1 नैनोसेकण्ड (ns) = 10-9 सेकण्ड
- 1 माइक्रोसेकण्ड (us) = 10-6 सेकण्ड
- 1 मिलीसेकण्ड (ms) = 10-3 सेकण्ड
- 1 मिनट = 60 सेकण्ड
- 1 घण्टा = 60 मिनट = 3600 सेकण्ड
- 1 दिन = 24 घण्टे = 1440 मिनट = 86400 सेकण्ड
- 1 सप्ताह = 7 दिन
- 1 चन्द्र मास = 27.3 सौर दिन = 4 सप्ताह
- 1 सौर मास = 30 या 31 दिन
- 1 सौर मास = = 28 या 29 दिन (फरवरी)
- 1 वर्ष = 365 – दिन = 365 दिन
- 1 लीप वर्ष = 366 दिन (लीप वर्ष में फरवरी महीने में 29 दिन होते हैं।
- 1 सौर दिन = 86400 सेकण्ड
- 1 शेक (shake) = 10-8 सेकण्ड
Read Also :-
- [भौतिक विज्ञान] Physics Notes :- यहाँ क्लिक करें !
- { *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes :- यहाँ क्लिक करें !
मात्रक एवं मापन ( Units and Measurement ) FAQ –
Q. 1. पारसेक किसकी इकाई है ?
A) समय
B) ऊंचाई
C) दाब
D) दूरी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q. 2. जूल प्रति किग्रा किसकी SI इकाई है ?
A) ऊर्जा
B) कार्य
C) गुप्त ऊष्मा
D) ऊष्मा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q. 3. एक माइक्रो मीटर में मीटर होते हैं ?
A) 10^6
B) 10^9
C) 10^-6
D) 10^-9
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q. 4. जूल प्रति सेकंड किसका SI मात्रक है ?
A) शक्ति
B) सामर्थ्य
C) पावर
D) उपर्युक्त तीनों
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q. 5. न्यूटन प्रति मीटर किसका SI मात्रक है ?
A) श्यानता
B) पृष्ठ तनाव
C) प्रतिबल
D) गुरुत्वीय बल
उत्तर ⇒ ???????
Q. लंबाई द्रव्यमान और समय का SI मात्रक क्या है?
- लंबाई की SI इकाई मीटर (m) है, द्रव्यमान की SI इकाई किलोग्राम (kg) है, और समय की SI इकाई सेकंड है।
Q. समय का मानक मात्रक क्या होता है?
- समय का SI मात्रक सेकंड होता है।
Read Also This