वायुमण्डल एवं जलमण्डल का विकास
वायुमण्डल एवं जलमण्डल का विकास
वायुमण्डल एवं जलमण्डल का विकास
- पृथ्वी के वायुमंडल की वर्तमान संरचना में नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन का प्रमुख योगदान है। वर्तमान वायुमंडल के विकास की तीन अवस्थाएँ हैं । इसकी पहली अवस्था में आदिकालिक वायुमंडलीय गैसों का हास है। दूसरी अवस्था में, पृथ्वी के भीतर से निकली भाप एवं जलवाष्प ने वायुमंडल के विकास में सहयोग किया। अंत में वायुमंडल की संरचना को जैव मंडल के प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया (Photosynthesis) ने संशोधित किया ।
- प्रारंभिक वायुमंडल जिसमें हाइड्रोजन व हीलियम की अधिकता थी, सौर पवन के कारण पृथ्वी से दूर हो गया। ऐसा केवल पृथ्वी पर ही नहीं, वरन् सभी पार्थिव ग्रहों पर हुआ । अर्थात् सभी पार्थिव ग्रहों से, सौर पवन के प्रभाव के कारण, आदिकालिक वायुमंडल या तो दूर धकेल दिया गया या समाप्त हो गया । यह वायुमंडल के विकास की पहली अवस्था थी ।
- पृथ्वी के ठंडा होने और विभेदन के दौरान, पृथ्वी के अंदरूनी भाग से बहुत सी गैसें व जलवाष्प बाहर निकले। इसी से आज के वायुमंडल का उद्भव हुआ । आरंभ में वायुमंडल में जलवाष्प, नाइट्रोजन, कार्बन डाई ऑक्साइड, मीथेन व अमोनिया अधिक मात्रा में, और स्वतंत्र ऑक्सीजन बहुत कम थी । वह प्रक्रिया जिससे पृथ्वी के भीतरी भाग से गैसें धरती पर आईं, इसे गैस उत्सर्जन (Degassing ) कहा जाता है। लगातार ज्वालामुखी विस्फोट से वायुमंडल में जलवाष्प व गैस बढ़ने लगी। पृथ्वी के ठंडा होने के साथ-साथ जलवाष्प का संघनन शुरू हो गया । वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइ ऑक्साइड के वर्षा के पानी में घुलने से तापमान में और अधिक गिरावट आई। फलस्वरूप अधिक संघनन व अत्यधिक वर्षा हुई। पृथ्वी के धरातल पर वर्षा का जल गर्तों में इकट्ठा होने लगा, जिससे महासागर बनें। पृथ्वी पर उपस्थित महासागर पृथ्वी की उत्पत्ति से लगभग 50 करोड़ वर्षों में बनें। इससे हमें पता चलता है कि महासागर 400 करोड़ साल पुराने हैं। लगभग 380 करोड़ सालों पहले जीवन का विकास आरंभ हुआ । यद्यपि लगभग 250 से 300 करोड़ सालों पहले प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया प्रारम्भ हुई । लंबे समय तक जीवन केवल महासागरों तक सीमित रहा । प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया द्वारा ऑक्सीजन में बढ़ोतरी महासागरों की देन है। धीरे-धीरे महासागर ऑक्सीजन से संतृप्त हो गए और वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा 200 करोड़ वर्ष पूर्व पूर्णरूप से भर गई ।
Geography Questions And Answers in Hindi
प्रश्न 1. सूर्य से पृथ्वी की स्थिति है।
(अ) चौथे स्थान पर
(ब) दूसरे स्थान पर
(स) तीसरे स्थान पर
(द) पहले स्थान पर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (स) तीसरे स्थान पर }
प्रश्न 2. आन्तरिक ग्रहों की सही स्थिति होती है
(अ) बृहस्पति के पश्चात्
(ब) बृहस्पति से अरुण तक
(स) शनि से वरुण तक
(द) बुध से मंगल तक
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (द) बुध से मंगल तक }
प्रश्न 3. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है
(अ) चन्द्रमा
(ब) टाइटन
(स) आर्यभट्ट
(द) चन्द्रयान
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (अ) चन्द्रमा }
प्रश्न 4. प्रकाश की गति प्रति सैकण्ड होती हैं
(अ) 4 लाख किमी
(ब) 3 लाख किमी
(स) 3.6 लाख किमी
(द) 4.3 लाख किमी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (ब) 3 लाख किमी }
प्रश्न 5. पृथ्वी पर सर्वाधिक तापमान, घनत्व और दबाव पाया जाता है
(अ) पृथ्वी के धरातल के निकट
(ब) पृथ्वी के मध्य में
(स) पृथ्वी के ऊपर वायुमण्डल में
(द) पृथ्वी के केन्द्र पर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (द) पृथ्वी के केन्द्र पर }
Geography Notes पढ़ने के लिए — यहाँ क्लिक करें |
Read Also This