संतृप्त तथा असंतृप्त वसा अम्लों में अन्तर | ExamSector
संतृप्त तथा असंतृप्त वसा अम्लों में अन्तर

संतृप्त तथा असंतृप्त वसा अम्लों में अन्तर

संतृप्त और असंतृप्त वसा अम्लों में अंतर इस प्रकार है:

  1. संतृप्त वसा में कार्बन परमाणुओं के बीच दोहरे बंधन की कमी होती है. असंतृप्त वसा में फैटी एसिड श्रृंखला में कम से कम एक दोहरा बंधन होता है.
  2. संतृप्त वसा ठोस होते हैं जबकि असंतृप्त वसा तरल होते हैं.
  3. संतृप्त वसा धमनियों को अवरुद्ध कर देती है जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है. असंतृप्त वसा शरीर को उचित रूप से काम करने में मदद करती है.
  4. असंतृप्त वसा का गलनांक कम होता है.
  • संतृप्त वसा के कुछ उदाहरण हैं: स्टीयरिक एसिड, कैप्रिक एसिड, लॉरिक एसिड, पामिटिक एसिड, मिरिस्टिक एसिड|
  • असंतृप्त वसा के कुछ उदाहरण हैं: लिनोलिक एसिड, लिनोलेनिक एसिड, क्रोटोनिक एसिड, ओलिक एसिड|

संतृप्त वसा अम्ल तथा असंतृप्त वसा अम्ल में अन्तर (Differences between saturated fatty acids and unsaturated fatly acids)

संतृप्त वसा अम्ल असंतृप्त वसा अम्ल
1. इनमें शृंखला के सभी कार्बन परमाणु एकल बन्धों द्वारा जुड़े होते हैं। श्रृंखला के एक या अधिक स्थानों पर कार्बन कार्बन परमाणुओं के बीच द्वि या त्रि बन्ध होते हैं।
2. इनमें श्रृंखला के शीर्षस्थ कार्बन – COO इसमें दोहरे बन्धों वाले कार्बन परमाणुओं पर हाइड्रोजन परमाणु नहीं होते हैं।
3. यह सामान्य ताप पर ठोस (solid) होते हैं। यह सामान्य ताप पर द्रव (liquid) होते हैं।
4. इनका गलनांक (melting point) अधिक होता है। इनका गलनांक (melting point) कम होता है।
5. यह सामान्यतया जन्तु वसाओं किन्तु कुछ पौधों में भी पाए जाते हैं । यह सामान्यतया पादप वसाओं में पाए जाते हैं।

⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here

जैव अणु (biomolecule) question and answer in hindi

1. एपोएन्जाइम होता है एक-
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) अमीनो अम्ल ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (A) प्रोटीन }

2. DNA द्विकुण्डलिनी के दोनों सूत्र परस्पर जुड़ रहते हैं-
(A) हाइड्रोजन बन्धों द्वारा
(B) हाइड्रोफोबिक बन्धों द्वारा
(C) पेप्टाइड बन्धों द्वारा
(D) फास्फोडाइएस्टर बन्धों द्वारा ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (C) पेप्टाइड बन्धों द्वारा }

3. हिस्टोन में पाए जाने वाले अमीनो अम्ल हैं- (RPMT)
(A) आर्जिनिनि तथा हिस्टीडीन
(B) आर्जिनीन तथा लाइसी
(C) बेलीन तथा हिस्टीडीन
(D) लाइसीन तथा हिस्टीडीन ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { (C) बेलीन तथा हिस्टीडीन }

4. एक एंजाइमी अभिक्रिया के दौरान बनी पदार्थ की परिवर्तित अवस्था रचना है-
(A) क्षणिक परन्तु स्थिर
(B) स्थायी परन्तु अस्थिर
(C) क्षणिक और अस्थिर
(D) स्थायी और स्थिर ।

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

प्रश्न 1. जैविक तत्व किसे कहते हैं ?
उत्तर: वे तत्व जो जीवधारी की शरीर रचना में भाग लेते हैं।
प्रश्न 6. तीन वृहत् तत्वों के नाम लिखिए।
उत्तर: न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन, वसा।
प्रश्न 7. स्टार्च परीक्षण में क्या प्रदर्शित होता है ?
उत्तर: स्टार्च आयोडीन घोल ( iodine solution) के साथ नीला-काला रंग देता है
प्रश्न 8. दो असंतृप्त वसा अम्लों के नाम लिखिए।
उत्तर: लिनोलीक (linolic) तथा लिनोलेनिक (linolenic) अम्ल ।

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *