15 To 21 March 2020 Current Affairs in Hindi
15 To 21 March 2020 Current Affairs in Hindi
मार्च साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
Part -3
- • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ जिस देश ने मार्च 2020 के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद ग्रहण किया- चीन
- • अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी के अनुसार बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश यह है- भारत
- • एचआईएल (इंडिया) ने हाल ही में जिस बैंक के साथ ‘ग्राहक भुगतान पोर्टल’ लॉन्च किया है- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- • विश्व प्रसन्नता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च
- • भारत के जिस पड़ोसी देश में 20 मार्च 2020 को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया है- तिब्बत
- • सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में संविधान के जिस अनुच्छेद का उपयोग करते हुए मणिपुर के एक मंत्री को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है- अनुच्छेद 142
- • भारत और इजरायल द्वारा 16,479 LMG मशीन गन्स की खरीद के लिए जितने रुपये में रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए गये हैं-880 करोड़ रुपये
- • नये उद्यमियों के लिए सिडबी द्वारा जिस नाम से एक विशेष रेलगाड़ी आरंभ की गई है- स्वावलंबन एक्सप्रेस
- • जिस देश में 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक को आयोजित करने की योजना है– जापान
- • आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन के माध्यम से सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदकर बैंकिंग प्रणाली की तरलता को बढ़ाने के लिये जितने करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया है-10,000 करोड़ रुपए
- • अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स ने एसबीआई की जिस पूर्व चेयरपर्सन को अपनी भारतीय इकाई सेल्सफोर्स इंडिया का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया है- अरुंधती भट्टाचार्य
- • रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए जितने स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दे दी है-83
- • लोकसभा में पारित विमान (संशोधन) विधेयक, 2020 के संदर्भ में जितने नियामक संस्थानों को वैधानिक निकायों में परिवर्तित किया जायेगा-3
- • वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में एससी/एसटी कर्मचारियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण को हटा दिया है- उत्तराखंड सरकार
- • वह बैंक जिसने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु विकासशील सदस्य देशों के लिये 6.5 अरब डॉलर का पैकेज देने की घोषणा की– एशियाई विकास बैंक
- • जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा हाल ही में ‘मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम’ शुरु की गई है- दिल्ली
- • सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दक्षिणी राज्यों के मामलों की सुनवाई के लिए जिस स्थान पर एक पीठ का गठन किया गया है- चेन्नई
- • वह टीम जिसने इंडियन सुपर लीग 2019-20 का खिताब जीता है- एटीके
- • आंध्र प्रदेश सरकार ने जिसे हाल ही में राज्य के पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन नियुक्त किया है- अश्विनी लोहानी
- • भारत के जिस संस्थान ने हाल ही में शीघ्र रक्तस्राव रोकने के लिए स्टार्च आधारित एक हेमोस्टैट पदार्थ विकसित करने में सफलता प्राप्त की है- नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
- • इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में जिसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है– अदनान जुरफी
- • हाल ही में जिस देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है– फ्रांस
- • जिसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया– ए. अजय कुमार
- • पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार का यह नाम है जिनका 17 मार्च 2020 को निधन हो गया- पाटिल पुटप्पा
- • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में जिस स्टेज पर पहुंच चुका है- स्टेज-2
इने भी जरूर पढ़े –
- Reasoning Notes And Test
- सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
- Solved Previous Year Papers
- History Notes In Hindi
Read Also This