300 से 400 तक हिन्दी में गिनती । Hindi Ginti 300 to 400
300 से 400 तक हिन्दी में गिनती । Hindi Ginti 300 to 400
300 से 400 तक गिनती हिंदी में : 300 से 400 तक गिनती हिंदी में हर व्यक्ति को जरूर आनी चाहिए। यहाँ दी गयी Number Counting in Hindi from 300 to 400 आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी और आप आसानी से 200 से 300 तक गिनती हिंदी में सीख पाएंगे। आप 300 se 400 tak hindi mein ginti सीखना चाहते हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं।
विद्यार्थी आज बहुत कम जानते हैं। आजकल स्कूलों और कालेजों में अंग्रेजी बोली जाती है, हिंदी माध्यम से पढ़ना चाहने वाले बहुत कम विद्यार्थी हैं या उनके माता-पिता मजबूरी के कारण ऐसा कर रहे हैं। हिंदी गिनती सीखना सबका कर्तव्य है। हिंदी बोलना बहुत मुश्किल है। जिससे व्यक्ति को कई बार परेशानी होती है। इसलिए आज प्रत्येक व्यक्ति को हिंदी में गिनती करना अनिवार्य है। इस पोस्ट से लोग 300 से 400 तक हिंदी गिनती और उससे भी बड़ी संख्याओं को जान सकेंगे।
हिंदी में संख्याओं को शब्दों में निम्न प्रकार से लिखा जाता है।
10 – १० – दस
20 – २० – बीस
135 – १३५ – एक सौ पैंतीस
786 – ७८६ – सात सौ छियासी
1523 – १५२३ – एक हजार पाँच सौ तेईस
12356 – १२३५६ – बारह हजार तीन सौ छप्पन
523698 – ५२३६९८ – पाँच लाख तेईस हजार छः सौ अट्ठानवे
100000 in words – एक लाख
19000 in words – उन्नीस हजार
1000 in words – एक हजार
35 000 in words – पैंतीस हजार
1200 in words – बारह सौ / एक हजार दो सौ
80 000 in words – अस्सी हजार
lakh spelling – एक लाख
2 lakh in numbers – 200000
100000 spelling – one lakh
2000 spelling – two thousand
spelling of 100 – hundred
thousand in hindi – एक हजार
123 in hindi – एक सौ तेवीस
हिंदी में गिनती सीखना चाहिए !
हम जिस देश में रहते हैं, वहाँ हिंदी सबसे अधिक बोली जाती है। यही कारण है कि हमें हिंदी में गिनती सीखनी चाहिए और बच्चों को भी ऐसा करना चाहिए। भारत में बच्चों का समुचित विकास करने के लिए मातृभाषा में ज्ञान होना आवश्यक है।गणित का मूल सिद्धांत गिनती है। बच्चों को पहले ही गिनती सिखाना चाहिए। बच्चों को गणित सिखाने से उनकी गणित की समझ बढ़ती है। नंबर काउंटिंग सिर्फ शैक्षिक ज्ञान के लिए नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान के लिए भी महत्वपूर्ण है।