69th BPSC Prelims Exam Paper 30 September 2023 (Answer Key)
41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. टेनियासिस एक आँतों का संक्रमण है, जो टेपवर्म की तीन प्रजातियों—टेनिया सोलियम, टेनिया सगीनाटा और टेनिया एशियाटिका के कारण होता है।
2. जब मस्तिष्क में सिस्ट विकसित हो जाते हैं, तो इस स्थिति स्थिति को न्यूरोसिस्टिसर्कोसिस (एन० सी० सी०) कहा जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) 1 और 2 दोनों
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
42. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर भाषाएँ हैं?
1. कोबरा
2. पाइथन
3. स्विरल
4. जावा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 3 और 4
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
43. हाल ही में समाचारों में देखी गई चैट जी० पी० टी० में, जी० पी० टी० का पूर्ण रूप क्या है?
(A) जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर
(B) ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेज़
(C) जी० यू० आइ० डी० पार्टिशन टेबल
(D) ग्रूव्ड पेगबोर्ड टेस्ट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
44. निम्नलिखित में से कौन-से जीभ के स्वाद नहीं हैं?
1. मीठा
2. कड़वा
3. नमकीन
4. मसालेदार
5. उमामी
6. खट्टा
7. तीखा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 3 और 6
(B) 2, 5 और 7
(C) 1, 3 और 4
(D) 4 और 7
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
45. निम्नलिखित में से कौन-से जोडे सही सुमेलित हैं?
1. एनोरेक्सिया : नींद सम्बन्धी विकार
2. इनसोम्निया : खाने का विकार
3. डिस्पनिया : साँस की तकलीफ
4. एनोस्मिया : गंध की आंशिक या पूर्ण हानि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
46. ब्रह्मांड में, पल्सर क्या हैं?
(A) किसी तारे द्वारा उत्सर्जित रेडियो तरंगें
(B) तारों का एक समूह
(C) घूमते न्यूट्रॉन तारे
(D) किसी तारे का विस्फोट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
47. प्रयोगशाला में विकसित हीरे (एल० जी० डी०) के संदर्भ में, हीरे के बीज के रूप में किसका उपयोग किया जाता है?
(A) क्यूबिक ज़िरकोनिया (सी० जेड० )
(B) सफेद नीलम
(C) मोइसानाइट
(D) ग्रेफ़ाइट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
48. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला ‘फाइबर’ क्या है?
(A) केवलर
(B) नायलॉन
(C) टेरिलीन
(D) टीड
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
49. एच० एम० एक्स० का/के पूर्ण रूप क्या है/है?
1. हाई मेल्टिंग एक्सप्लोसिव
2. हाई डेंसिटी मोनोएटॉमिक ज़ेनॉन
3. हेज मोनेटाइजिंग नोकरेंसी
4. हर मैजस्टीस एक्सप्लोसिव
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) 1 और 4
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) केवल 1
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
50. अक्टूबर 2022 में लॉन्च किए गए टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम क्या है?
(A) ऑप्टिमस
(B) सोफिया
(C) एटलस
(D) पेपर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
आगे की Answer Key के लिए थोड़ा नीचे Scrool करे और Page No :- 1, 2, 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 पर क्लिक करे आपको सभी उत्तर मिल जाएंगे।
Read Also This