Mausam Aur Jalwayu Ke Tatv
मौसम एवं जलवायु के तत्व 

मौसम एवं जलवायु के तत्व

Mausam Aur Jalwayu Ke Tatv

किसी स्थान विशेष पर किसी विशेष समय में वायुमण्डलीय दशाओं के योग को “मौसम” (Weather) कहते है । अतः मौसम से वायुण्डल की विशिष्ट दशाओं का बोध होता है । वायुमण्डलीय दशाओं में तापमान, वायुदाब, वर्षा, हवाऐं, आर्द्रता आदि कारकों को सम्मिलित किया जाता है। इन घटकों को ‘मौसम के तत्व’ कहते हैं। मौसम सम्बन्धी दशाओं में प्रायः परिवर्तन होता रहता है । फलस्वरूप ‘मौसम के तत्व’ भी बदलते है | अतः किसी स्थान विशेष का मौसम भी बदलता रहता है । यह परिवर्तन एक दिन से दूसरे दिन या एक स्थान से दूसरे स्थान पर मौसम के तत्वों की मात्रा, सक्रियता तथा वितरण में अन्तर के कारण होता है। मौसम के तत्वों के इस परिवर्तन को नियन्त्रित करने वाले कारकों को ‘मौसम क नियंत्रक’ कहते है । इसके अन्तर्गत अक्षांश, जल तथा स्थल का असमान वितरण, समुद्री धाराऐं, वायुदाब, समुद्र तल से ऊँचाई, पर्वतीय अवरोध, धरातल का स्वभाव, वायु विक्षोभ आदि को सम्मिलित किया जाता है।

महत्त्वपूर्ण बिन्दु –

  1. पृथ्वी के चारों ओर वायुमण्डल का आवरण पाया जाता है। वायुमण्डल एक विशाल “काँच घर” का काम करता है।
  2. वायुमण्डल का 99 प्रतिशत भाग नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैसों द्वारा बना होता है । शेष 1 प्रतिशत में आर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड,
  3. हाइड्रोजन, हीलियम, ओजोन, नियोन, जिनोन आदि गैसे सम्मिलित हैं ।
  4. जलवाष्प, धूल के कण, धुआँ, नमक के कण आदि भी वायुमण्डल के अन्य संघटक हैं।
  5. वायुमण्डल की 5 मुख्य परतें क्षोभ मण्डल, समताप मण्डल, मध्यमण्डल, आयन मण्डल एवम् बाह्यमण्डल है ।
  6. मौसम के तत्वों में तापमान, वायुदाब, वर्षा, हवाएँ, आर्द्रता आदि को सम्मिलित किया जाता है ।
Geography Notes पढ़ने के लिए — यहाँ क्लिक करें !

मौसम एवं जलवायु के तत्व FAQ –

1. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है? [MPPSC]
(Ans : C)
2. शांत पेटी किस रेखा के दोनों ओर पायी जाती है? [LIC (ADO)]
(Ans : A)
3. भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमण्डल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? [RRB]
(Ans : C)
4. वायमुमण्ड से सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है? [RRB]
(Ans : C)
5. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है? [SSC]
(Ans : A)
6. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विद्यमान रहता है? [UP Police]
(Ans : C)
7. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29km की ऊँचाई तक पाजा जाता है? [Force]
(Ans : D)
8. वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं– [COP, SI,]
(Ans : A)
9. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है? [ITI]
(Ans : B)
10. विषुवतीय निम्न दाब पेटी का विस्तार विषुवत् रेखा के दोनों ओर कितने अक्षांश तक मिलता है? [LIC]
(Ans : A)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *