ईमेल एन्क्रिप्शन क्या है ? (Encrypt Document & e-mail in Hindi)
ईमेल एन्क्रिप्शन क्या है ? (Encrypt Document & e-mail in Hindi)
ईमेल एन्क्रिप्शन तथा ई-मेल (Encrypt Document & e-mail in Hindi)
- Encrypt तकनीक मुख्यतया संदेश को अन्य प्रारूप में बदल देती है । जिससे उसे देखने पर उसका तथ्य ज्ञात ना किया जा सके।
- Encryption एक तकनीक होती है जिसमें किसी भी तरह की व्यक्तिगत (Personal ) जानकारी को व्यक्तिगत (Personal) व सुरक्षित रखा जा सकता है। इसका उपयोग सूचना को गोपनीय रखने के लिये किया जाता है। मुख्यतया Encrypt तकनीक का उपयोग e-mails में किया जाता है। क्योंकि e-mail के द्वारा कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी तथा फाइलों व डॉक्यूमेंट्स का आदान प्रदान किया जाता है।
- कम्पनियाँ e-mails में Encryption विधियों का उपयोग करती हैं, फोन और फैक्स पर होने वाला संचार (Communication) `या जानकारी की पूरी सूचना उतनी सुरक्षित नहीं रहती है।
- E-mails में Encryption और Decryption विधियाँ किसी सॉफ्टवेयर के द्वारा आसानी से लागू किये जा सकते हैं।
- जब भी हम Encryption तकनीक का e-mail में उपयोग करते हैं तब सबसे पहले e-mails की फाइलों को चैक किया जाता है तथा यह कार्य तब तक चलता है जब तक e-mail की सारी फाइलें Decrypt नहीं हो जाती हैं ।
Encrypt Document & e-mail in Hindi
Encryption में हम 2 तरह के विधियाँ (Methods) लागू (Apply) करके किसी भी E-Mail को सुरक्षित कर सकते हैं-
- Privacy Enhanced Mail Standard
- Pretty Good Privacy
1. Privacy Enhanced Mail Standard
- यह अन्य प्रकार का मेल होता है जो संदेश को Encrypt करने के लिये अन्य प्रकार के प्रारूप का उपयोग करता है, यह e-mail को Encrypt करके उसे भेजते हैं तथा यह स्वतः Encrypt करने की सेवा भी प्रदान करता है।
2. Pretty Good Privacy
- यह e-mail के लिये बनाया गया एक प्रोग्राम है, यह एल्गोरिथम द्वारा E-Mail को Encrypt करता है। यह IDEA (International Data Encryption Algorithm), RSA, PGP आदि का उपयोग करती है तथा डिजिटल हस्ताक्षर तकनीक का भी उपयोग करती है। यह Encryption key का चयन करने का अधिकार उपभोक्ता को प्रदान करती है तथा इस प्रोग्राम को खरीदा भी जा सकता है तथा Algorithm का उपयोग करने से पहले डेटा को संकुचित (Compress ) किया जाता है ।
E Commerce Notes पढ़ने के लिए :- यहाँ क्लिक करे ! |
Read Also This