ई.डी.आई. के लाभ ( Advantages of EDI in Hindi )
ई.डी.आई. के लाभ ( Advantages of EDI in Hindi )
Advantages of EDI in Hindi
1. डेटा की दोहरी प्रविष्टि पर रोक (Reduce double data entry )
- EDI तकनीक से एक परम्परागत व्यवसाय (Traditional business) सिस्टम के मुकाबले डेटा प्रविष्टि (Data entry ) से सम्बन्धित समस्याएं कम आती हैं।
2. तीव्र प्रक्रिया गति (Fast Processing Speed)
- EDI सिस्टम से व्यापार के बड़े-बड़े कई कार्यों व उनकी प्रक्रियाओं को भी तीव्रता से किया जाता है जिसमें व्यापार के कई कार्य जैसे कि क्रय विक्रय, भुगतान, जमाएं आदि को कम समय में पूरा किया जा सकता है।
3. कम कीमत (Low Cost )
- EDI सिस्टम से डेटा की देखरेख व उसका प्रबन्धन करने में एक परम्परागत व्यवसाय (Traditional business) के मुकाबले कम मूल्य लगता है।
4. कागज पर कार्य में कमी (Reduce Paper Work )
- EDI सिस्टम में व्यवसायित कार्यसम्पादन (Business transaction) Online होने से कम्पनियों का कागज पर कार्य करने में कमी आई है ।
5. डेटा हिस्सेदारी (Data Sharing)
- यदि किसी कम्पनी में एक से अधिक ब्रांचों के माध्यम से कार्यसम्पादन (Transaction) करती है तब अलग-अलग ब्रांचों के डेटा को एक से दूसरे विभाग (Department) में Share करना आसान होता है ।
Read Also :-
E Commerce Notes पढ़ने के लिए :– यहाँ क्लिक करे ! |
Read Also This