Digital Library in Hindi: जानें क्या होती है डिजिटल लाइब्रेरी और कैसे करेगी काम ? | ExamSector
Digital Library in Hindi: जानें क्या होती है डिजिटल लाइब्रेरी और कैसे करेगी काम ?

Digital Library in Hindi: जानें क्या होती है डिजिटल लाइब्रेरी और कैसे करेगी काम ?

Digital Library in Hindi

डिजिटल पुस्तकालय (Digital library)

  • सहकारी क्षेत्र (Cooperative field) में व्यापार के डेटा की देखरेख करने व उसका प्रबन्धन करने के लिये हम कई तरह के दस्तावेज / प्रलेख (Document) तथा विभिन्न प्रकार के डेटा स्ट्रक्चर (Data Structure) तैयार करते हैं जिसके द्वारा हम अपनी व्यवसायिक सूचना (Business information) के एक स्ट्रक्चर विश्व के कार्यकर्ताओं (Workers) तथा अन्य कार्यकर्त्ता की निजी सूचना (Private Information) को संग्रहित ( Store) करते हैं जिसके द्वारा वह कार्यकर्ता (Worker) सहकारी दुनिया (Cooperative world) की आंतरिक सूचना (Information) को प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल पुस्तकालय (Digital library) में डेटा मल्टीमीडिया प्रारूप (Multimedia format) में भी हो सकता है, जिसका 1 Warehouse होता है और सभी तरह की आंतरिक सूचना (Information) को अंतिम प्रयोगकर्ता (End user) तक उपलब्ध करवाने का कार्य करता है ।

डिजिटल पुस्तकालय (Digital library) को हम 2 भागों में विभाजित कर सकते हैं—

  1. दस्तावेज / प्रलेख आधारित डिजिटल पुस्तकालय ( Document based digital library)
  2. संरचना तथा भंडारण आधारित (Structure and warehouse based digital library)

1. दस्तावेज / प्रलेख आधारित डिजिटल पुस्तकालय ( Document based digital library)

  • ई-कॉमर्स (E-commerce) के आधार पर डिजिटल पुस्तकालय् (Digital library) में हम कई तरह के प्रलेख का निर्माण कर सकते हैं, जो बहुत सरल तरीके से और कई नेटवर्क में वितरित (Distribute) होते हैं । प्रलेख आधारित (Document based) डिजिटल पुस्तकालय (Digital library) में सूचना (Information) I-way के द्वारा अन्य नेटवर्क को भेजी जाती है।

2. संरचना तथा भंडारण आधारित (Structure and warehouse based digital library)

  • डिजिटल पुस्तकालय (Digital library) में किसी भी व्यवसायिक सूचना (Business informa- tion) को Data warehouse में संग्रहित ( Store) करने के लिये डेटाबेस के अनुकूल भण्डारण का उपयोग किया जाता है जो किसी भी तरह की केन्द्रीय सूचना (Central information) को Data warehouse में संग्रहित ( Store) करता है तथा उस सूचना ( Information) की अन्य प्रक्रिया को भी शामिल ( Include ) करता है ।
  • Data Warehouse एक सहकारी (Cooperative) डिजिटल पुस्तकालय (Digital library) का साधारण ढांचा (Simple structure) होता है जिसका जिसमें किसी भी तरह की सूचना को 3 layer में विभाजित कर दिया जाता है। तथा इस विभाजन में किसी भी सूचना ( Information) को डेटाबेस के अनुसार प्रबन्ध करता है ।
  • Data Warehouse के द्वारा अंतिम प्रयोगकर्ता (end-user) के प्रश्न ( query ) को हल (Solve ) किया जाता है ।

Digital Library in Hindi

Read Also :- 

E Commerce Notes पढ़ने के लिए :– यहाँ क्लिक करे !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *