सामर्थ्य अथवा शक्ति (Power) क्या है ? | ExamSector
सामर्थ्य अथवा शक्ति (Power) क्या है ?

सामर्थ्य अथवा शक्ति (Power) क्या है ?

Shakti Kya Hai

शक्ति या सामर्थ्य (Power)

  • किसी मशीन अथवा किसी कर्ता के द्वारा कार्य करने की समय दर को उसकी शक्ति या सामर्थ्य कहते हैं। यह एक अदिश राशि होती है।

शक्ति या सामर्थ्य = कार्य / समय or P = W / t

  • सामर्थ्य को SI पद्धति में जूल/सेकण्ड या वाट में मापते हैं।

सामर्थ्य के अन्य मात्रक (Some Other Units of Power)

1 किलोवाट = 1000 वाट = 103 वाट = 1010 अर्ग / से

1 मेगा वाट = 106 वाट

1 अश्व शक्ति = 746 वाट

1 किलोवाट घण्टा = 3.6 × 106 जूल = 3.6 मेगा जूल

  • साधारण मनुष्य की सामर्थ्य 0.05 HP से 0.1 HP होती है। मशीन की सामर्थ्य अश्वशक्ति (Horse power HP) में मापते हैं।

कुछ सामान्य गतिविधियों में सामर्थ्य की औसत खपत (Average Power Consumption in Some Common Activities)

क्रियाएँ सामर्थ्य (वाट में)
हृदय की धड़कन 1.2
सोना 75
धीरे-धीरे चलना (टहलना) 200
साइकिल चलाना 500

Read Also :- 

शक्ति या सामर्थ्य (Power) FAQ  :- 

1 kwH कितने जूल के बराबर होते हैं:-
A. 1000 जूल
B. 3.6 ×10⁵ जूल
C. 3.6×10⁶ जूल
D. 3.6× 10³ जूल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C. 3.6 ×10⁶ जूल }

2)1HP(horse power) का मान किसके बराबर होते हैं:-
A. 500वाट
B. 240 वाट
C. 340 वाट
D. 746 वाट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4. 746 वाट }

3) किसी h मीटर उँचाई पर स्थित वस्तु मे संचित होती है:-
1.स्थितिज उर्जा
2.गतिज उर्जा
3.गुरुत्व उर्जा
4.चुम्बकीय उर्जा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1. स्थितिज उर्जा }

4) शक्ति का SI मात्रक है:-
1.वाट
2.जूल
3.टेसला
4.ओम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1. वाट }

5) कार्य का SI मात्रक है:-
1. वाट
2.जूल
3.टेसला
4. ओम

उत्तर ⇒ ???????

शक्ति ज्ञात करने का सूत्र क्या है?

  • शक्ति = शक्ति वह दर है जिस पर कार्य किया जाता है = कार्य / समय। अश्वशक्ति: औद्योगिक क्षेत्र में शक्ति मापने के लिए प्रयुक्त इकाई। 1 अश्वशक्ति = 746 वाट।

शक्ति क्या है जवाब?

  • शक्ति: कार्य करने की दर को शक्ति कहा जाता है या प्रति इकाई समय पर किए गए कार्य को शक्ति कहा जाता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *