General Knowledge Question-Answer in Hindi
नमस्कार दोस्तो , Welcome To Our Website 👮✌✌
नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Most Important GK Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, All PSC, State Exam , IAS , RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !
इसके अलाबा GK Question and Answer in Hindi का Daily एक पार्ट हम आपको इस बेबसाईट पर ऊपलब्ध कराऐंगे ! व GK के सभी Subjects जैसे – History, Geography, Economics, Polity, Computer, Sports व अन्य Subjects को इसके अंतर्गत Cover किया जायेगा
Most Important GK Question and Answer in Hindi से संबंधित यह हमारा Part = 1 है |
General Knowledge Question-Answer in Hindi
** सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी **
Part = 2
1. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब की गई थी ?
Ans. – 24 अक्टूबर 1945
2. “टु ए हंगर फ्री वर्ल्ड़” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Ans. – एम.एस. स्वामीनाथन
3. 1962 के भारत- चीन युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री कौन थे ?
Ans. – वी.के. कृष्ण मेनन
4. स्वतंत्र भारत के चौथे राष्ट्रपति कौन थे ?
Ans. – वी.वी. गिरि
5.किस वर्ष में “सूचना का अधिकार” अधिनियम प्रभावी हुआ ?
Ans. – 2005
6. मानव शरीर में मलेरिया किस जीव के कारण होता है ?
Ans. – मच्छर
7. भारत में वर्ष 1780 में कौन-सा पहला अंग्रेजी अखबार था ?
Ans. – दि बेंगॉल गजट
8. किस नदी के किनारे नासिक शहर स्थित है ?
Ans. – गोदावरी
9. किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है ?
Ans. – मणिपुर
10. किसके कारण दूध, दही में परिवर्तित होता है ?
Ans. – जीवाणु
11. कौन सा दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
Ans. – 5 जून
12. इंकलाब जिन्दाबाद का नारा किसने दिया था ?
Ans. – इकबाल
13. फाह्यान किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था ?
Ans. – चंद्रगुप्त द्वितीय
14. किस सिख गुरू ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था ?
Ans. – गुरू हरगोविंद
15. महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था ?
Ans. – 1930
Read Also —
Note– Plz कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!