द्रव्य (Matter) क्या है ? | ExamSector
द्रव्य (Matter) क्या है ?

द्रव्य (Matter) क्या है ?

What is Matter in Hindi

  • द्रव्यं अणुओं तथा परमाणुओं से मिलकर बने होते हैं। ये तीन अवस्थाओं में पाए जाते हैं— ठोस, द्रव तथा गैस। ठोसों में, अणु निश्चित स्थितियों (positions) में कम्पन करते हैं। उदारहण पत्थर ।
  • द्रवों में, अणु एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने के लिए स्वतन्त्रतापूर्वक कम्पन करते हैं। उदारहण जल, दूध, तेल, आदि । गैसों में, अणुओं की गति ठोसों तथा द्रवों की अपेक्षा अधिक होती है। उदारहण हाइड्रोजन, सल्फर डाईऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन आदि ।

द्रव्य का वर्गीकरण

  • द्रव्य का व्यापक वर्गीकरण नीचे दिया गया है.

द्रव्य का व्यापक वर्गीकरण

द्रव्य (Matter)

  • द्रव्य (Matter) वह चीज़ है जो जगह घेरती है और जिसका द्रव्यमान होता है. हम जो कुछ भी खाते हैं, पीते हैं, या सांस लेते हैं, वह भी द्रव्य है.
  • द्रव्य तीन अवस्थाओं में पाया जाता है: ठोस, द्रव, गैस|
  • पानी, द्रव्य की विभिन्न अवस्थाओं को दिखाने का सबसे अच्छा उदाहरण है. ताप और दाब की अलग-अलग परिस्थितियों में पानी, ठोस (बर्फ), द्रव (पानी), और गैस (बाष्प) तीनों अवस्थाओं में पाया जा सकता है.
  1. द्रव का कोई निश्चित आकार नहीं होता. द्रव जिस पात्र में रखा जाता है, उसी का आकार ग्रहण कर लेता है.
  2. द्रवों और गैसों को तरल पदार्थ (fluid) कहा जाता है क्योंकि उन्हें प्रवाहित या गतिमान किया जा सकता है.

Read Also :- 

द्रव्य (Matter) FAQs :- 

Q. द्रव्य पदार्थ क्या है?

  • द्रव्य या पदार्थ ( Matter) : हमारे ब्रम्हांड में प्रत्येक उस वस्तु को जो कुछ न कुछ स्थान घेरती है और जिसमें द्रव्यमान होता है, द्रव्य या पदार्थ कहते हैं।

Q. द्रव्य का उदाहरण क्या है?

  • द्रव्य स्थान घेरता है इसका अर्थ है कि उसका आयतन है । हैं जल, लोहा, सोना कापर, एल्यूमिनियम और आक्सीजन पदार्थों के उदाहरण हैं ।

1. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक प्रत्यास्थ है? [SSC 2013]
(a) रबड़
(c) स्टील
(b) गीली मिट्टी
(d) प्लास्टिक

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

2. रबर की अपेक्षा स्टील अधिक प्रत्यास्थ है, क्योंकि [SSC CGL 2013]
(a) इसका विरूपक बल बहुत आसान होता है
(b) यह रबर से कठोर होती है
(c) अधिक विरूपक बल की आवश्यकता होती है
(d) विरूपक बल कभी नहीं लगता है

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

3. हुक का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए मान्य है? [CDS 2019]
(a) प्रतिबल – तनाव वक्र का केवल समानुपातिक क्षेत्र
(b) सम्पूर्ण प्रतिबल – तनाव वक्र
(c) प्रतिबल-तनाव वक्र का सम्पूर्ण प्रत्यास्थ क्षेत्र
(d) प्रतिबल – तनाव वक्र के प्रत्यास्थ क्षेत्र के साथ-साथ उसके सुघट्य (प्लास्टिक) क्षेत्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { a }

4. एक ही पदार्थ से बने चार तार, जिनकी विमाएँ नीचे दी गई हैं, अलग-अलग बार एक ही भार से खींचे जाते हैं। उनमें से किस एक में अधिकतम दैर्ध्यवृद्धि होगी? [IAS (Pre) 2007]
(a) 1 मी लम्बाई और 2 मिमी व्यास वाला तार
(b) 2 मी लम्बाई और 2 मिमी व्यास वाला तार
(c) 3 मी लम्बाई और 1.5 मिमी वाला तार
(d) 1 मी लम्बाई और 1 मिमी व्यास वाला तार

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { c }

5. दृढ़तांक निम्नलिखित में से किसका अनुपात है? [SSC 2010]
(a) अनुदैर्ध्य प्रतिबल के साथ अनुदैर्ध्य विकृति
(b) आयतन प्रतिबल के साथ आयतन विकृति
(c) अपरूपण प्रतिबल के साथ अपरूपण विकृति
(d) तनन प्रतिबल के साथ तनन विकृति

उत्तर ⇒ ???????

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *