वायुमंडलीय दबाव क्या है और यह किसके कारण होता है?
वायुमंडलीय दबाव क्या है और यह किसके कारण होता है?
Atmospheric Pressure in Hindi
वायुमंडलीय दबाव (Atmospheric Pressure)
- वायुमण्डल में उपस्थित वायु भी सभी वस्तुओं पर अत्यधिक दाव आरोपित करता है, जिसे वायुमण्डलीय दाब कहा जाता है। समुद्र तल पर यह दाब 105 न्यूटन / मी’ के बराबर होता है। तापक्रम बढ़ने से हवा का घनत्व घटता है, अतः वायुमण्डलीय दाब भी घट जाता है।
- वायुमण्डलीय दाब पृथ्वी की सतह पर अधिकतम होता है तथा पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर घटता है। पृथ्वी की समुद्रतटीय सतह पर वायुमण्डलीय दाब का मान 1 होता है। जहाँ यह 1.013 x 105 (= 105 ) न्यूटन / मी2 के लगभग बराबर होता है।
वायुमण्डलीय दाब के विभिन्न मात्रक निम्नलिखित हैं-
(i) वायुमण्डलीय दाब का SI मात्रक न्यूटन / मी ‘ या पास्कल है तथा CGS पद्धति में मात्रक डाइन / सेमी’ होता है।
(ii) वायुमण्डलीय दाब को पारे स्तम्भ में मिमी या सेमी में मापते हैं।
(iii) वायुमण्डलीय दाब को टॉर (torr) में भी मापा जाता है।
1 टॉर = 1 मिमी पारा दाब = 133.32 पास्कल
(iv) वायुमण्डलीय दाव के मात्रक को माप-विद्या (metrological purpose) में उपयोग करने को बार कहते हैं।
जहाँ, 1 बार = 10 पास्कल = 105 न्यूटन / मी2
1 मिलीबार = 10-3 बार = 100 पास्कल
- यदि वायुदाबमापी में पारे के स्थान पर पानी भर दिया जाए तब वायुदाबमापी में नली की ऊँचाई लगभग 10 मी होगी।
important points of वायुमंडलीय दबाव (Atmospheric Pressure) –
- पहाड़ों पर खाना बनाने में कठिनाई आती है, क्योंकि अधिक ऊँचाई पर जाने पर दाब कम होता जाता है। इसलिए वायुमण्डलीय दाब घटने के कारण पानी का क्वथनांक कम हो जाता है। जिससे गुप्त ऊष्मा का मान भी कम हो जाता है। जिसके फलस्वरूप खाना देर से पकता है।
- वायुदाबमापी में पारे का अचानक गिरना आँधी या वर्षा का सूचक होता है, जबकि पारे के स्तम्भ की ऊँचाई का बढ़ना स्वच्छ मौसम का संकेत है। जब वायु का बुलबुला झील की तली से ऊपर की ओर आने लगता तो तली की अपेक्षा ऊपर की ओर दाब घटने लगता है, जिसके कारण वायु के बुलबुले का आयतन बढ़ जाता है।
- वायुयान में बैठे यात्री के फाउण्टेन पैन से स्याही रिस जाती है, क्योंकि जब वायुयान आकाश में ऊपर जाता है। तब वायुमण्डलीय दाब घटता है तथा पुनः पृथ्वी की सतह पर आने पर फाउण्टेन पैन में स्याही दोबारा भर जाती है तथा वायुमण्डलीय दाब घटने के कारण पैन (कलम) से स्याही बाहर निकल जाती है। अधिक ऊँचाई पर, वायुमण्डलीय दाब कम होता है इसलिए रक्तचाप तथा वायुमण्डलीय दाब में अधिक अन्तर होने के कारण, नाक के अन्दर रक्त वाहिनियाँ फट जाती हैं। इस कारण अधिक ऊँचाई पर जाने से नाक से खून बहने लगता है।
Read Also :-
- [भौतिक विज्ञान] Physics Notes :- यहाँ क्लिक करें !
- { *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes :- यहाँ क्लिक करें !
वायुमंडलीय दबाव (Atmospheric Pressure) FAQs :-
Q. वायुमंडलीय दाब कैसे मात्रक?
- वायुमंडलीय दाब को बैरोमीटर से मापा जाता है।
Q. दाब का मात्रक क्या होता है?
- दबाव की SI इकाई है पास्कल (Pa), बराबर एक न्यूटन प्रति वर्ग मीटर (N·m−2 या kg·m−1·s−2). इकाई का यह विशेष नाम 1971 में जुडा़ था; इससे पहले SI इकाई में पास्कल को केवल N/m2 लिखते थे।
1. यदि हम किसी दिए गए बल के क्षेत्र को बढ़ाते हैं, तो इससे दाब (प्रति इकाई क्षेत्र) [RRB 2018]
(a) बढ़ जाता है
(c) कम हो जाता है
(b) अपरिवर्तित रहता है
(d) शून्य हो जाता है
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { c }
2. थ्रस्ट (प्रणोद) प्रति इकाई क्षेत्र को क्या कहा जाता है? [RRB 2018]
(a) वस्तुमान
(b) बल
(c) दाब
(d) क्षेत्रफल
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { c }
3. रेल के नीचे लकड़ी के स्लीपर ( शहतीर ) इस्तेमाल किए जाते हैं। यह क्या उत्पादित करते हैं? [RRB 2018]
(a) बड़ा क्षेत्र, जिससे दाब घटे
(b) छोटा क्षेत्र, जिससे दाब बढ़े
(c) बड़ा क्षेत्र, जिससे दाब बढ़े
(d) लकड़ी के स्लीपर आसानी से मिल जाते हैं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { a }
4. किस द्रव को काँच के एक बीकर में रखा गया है । द्रव स्तम्भ द्वारा बीकर के आधार पर आरोपित दाब के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है? [NDA 2020]
(a) दाब, बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है
(b) दाब, द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है
(c) दाब, द्रव के घनत्व पर निर्भर नहीं करता है
(d) दाब, न तो बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है, न ही द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { b }
5. 1 पास्कल 1… के बराबर होता है । [SSC CHSL 2018]
(a) न्यूटन मी2
(c) न्यूटन मी
(b) न्यूटन मी-2
(d) न्यूटन मी-1
उत्तर ⇒ ???????
Read Also This