हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर
Part – 4
हिमाचल प्रदेश घाटियों और उनमें बहने वाली विभिन्न प्रसिद्ध नदियों से घिरा हुआ है। राज्य की कुल जनसंख्या में से 90% ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। जब हम हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हैं तो बागवानी, कृषि, पर्यटन और जलविद्युत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
100+ हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्नों और उत्तरों का सेट यहां देखें। जीके प्रश्न का यह सेट आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा।
Best Himachal Pradesh GK Questions In Hindi
Himachal Pradesh GK Questions In Hindi के इस भाग में आपका स्वागत है . HP GK In Hindi के ये सभी प्रश्न हमने आप सभी के लिए तैयार किये हैं, ताकि आपके Himachal Pradesh Competitive Exam की तैयारी में कोई परेशानी ना हो . आप इस Himachal Pradesh GK की इस सीरीज को अच्छे से देखे !
Top 100+ हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर
Q.1 : हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि के स्थान पर कमी निम्न में से किस दशक में हुई थी?
(a) 1901-1911
(b) 1911-2011
(c) 1921-1931
(d) 1931-1941
उत्तर ⇒ 1901-1911
Q.2 : हिमाचल प्रदेश के किस हवाई अड्डे से सिर्फ दिल्ली के लिए ही हवाई उड़ाने होती है?
(a) शिमला
(b) सोलन-जुब्बर हट्टी
(c) काजा व रंगरीक
(d) हमीरपुर
उत्तर ⇒ काजा व रंगरीक
Q.3 : हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर हैलीपेड उपलब्ध है?
(a) डोडरा-क्वार
(b) काजा
(c) किलर
(d) इनमे से सभी में
उत्तर ⇒ इनमे से सभी में
Q.4 : हिमाचल प्रदेश में नांगल से तलवाड़ा के बीच बन रही रेल लाइन को निम्नलिखित में से किस जिले तक विकसित किया जाना है?
(a) जिला सोलन
(b) जिला कुल्लू
(c) जिला बिलासपुर
(d) जिला ऊना
उत्तर ⇒ जिला ऊना
Q.5 : हिमाचल प्रदेश में किन स्थानों के मध्य छोटी लाइन की रेल चलती है?
(a) कुल्लू से कांगड़ा
(b) पठानकोट से जोगिन्द्र नगर
(c) चम्बा से शिमला
(d) मंडी से कुल्लू
उत्तर ⇒ पठानकोट से जोगिन्द्र नगर
Q.6 : हिमाचल की निम्नलिखित में से किस स्थान की सड़क हिन्दुस्थान तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बन्धित है?
(a) कालका
(b) शिमला
(c) रामपुर
(d) इनमे से सभी
उत्तर ⇒ इनमे से सभी
Q.7 : हिमाचल प्रदेश में परिवहन का कार्य अधिकांशत किसके द्वारा चलाया जाता है?
(a) हिमाचल पथ परिवहन निगम
(b) निजी परिवहन
(c) जिला परिषदों द्वारा
(d) नगर निगम द्वारा
उत्तर ⇒ हिमाचल पथ परिवहन निगम
Q.8 : सन 1948 ई. में हिमाचल प्रदेश के निर्माण के समय वहां की सडको की लम्बाई लगभग कितनी थी?
(a) 150 किमी के लगभग
(b) 228 किमी के लगभग
(c) 250 किमी के लगभग
(d) 290 किमी के लगभग
उत्तर ⇒ 228 किमी के लगभग
Q.9 : लार्ड कर्जन ने कालका-शिमला रेलवे लाइन का शुभारम्भ कब किया?
(a) 1903
(b) 1904
(c) 1908
(d) 1911
उत्तर ⇒ 1903
Q.10 : कांगड़ा घाटी रेल सेवा का परिचालन कब हुआ?
(a) 1926
(b) 1927
(c) 1928
(d) 1929
उत्तर ⇒ 1929
10000+ Himachal Pradesh GK In Hindi MCQs
Q.1 : कालका-शिमला रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 92 किमी
(b) 96 किमी
(c) 94 किमी
(d) 102 किमी
उत्तर ⇒ 96 किमी
Q.2 : हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइनों के कुल लम्बाई लगभग कितनी है?
(a) 135 किमी
(b) 242 किमी
(c) 170 किमी
(d) 275 किमी
उत्तर ⇒ 242 किमी
Q.3 : कालका-शिमला रेल सेवा के अंतर्गत कुल रेलवे स्टेशन कितने है?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 23
उत्तर ⇒ 20
Q.4 : कांगड़ा घाटी रेलवे में सुरंगो की कुल संख्या कितनी है?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) आठ
उत्तर ⇒ दो
Q.5 : कालका-शिमला रेलमार्ग के पटरियों का प्रकार है?
(a) मीटर लाइन
(b) छोटी लाइन
(c) बड़ी लाइन
(d) मानक लाइन
उत्तर ⇒ छोटी लाइन
Q.6 : कांगड़ा घाटी रेलवे की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 57 किमी.
(b) 56 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 54 किमी.
उत्तर ⇒ 57 किमी.
Q.7 : कांगड़ा घाटी रेलवे की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 57 किमी.
(b) 56 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 54 किमी.
उत्तर ⇒ 57 किमी.
Himachal Pradesh GK In Hindi MCQs PDF
Q.8 : यूनेस्को द्वारा कालका-शिमला रेल सेवा को किस वर्ष विश्व धरोहर स्थल सूचि में शामिल किया गया?
(a) 1999
(b) 2005
(c) 2008
(d) 2009
उत्तर ⇒ 2008
Q.9 : कालका-शिमला रेलवे में सबसे लम्बी सुरंग निम्नलिखित में से कोनसी है?
(a) धामी
(b) तारादेवी
(c) बड़ोग
(d) समरहिल
उत्तर ⇒ बड़ोग
Q.10 : कालका-शिमला रेलवे लाइन में वर्तमान समय में कुल कितनी सुरंगे है?
(a) 102
(b) 104
(c) 101
(d) 100
उत्तर ⇒ 102
Q.1 : हिमाचल प्रदेश में कुल कितनी रेलवे लाइने है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर ⇒ तीन
Q.2 : निम्न में से कोनसा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है?
(a) गग्गल , कांगड़ा
(b) भुंतर
(c) जुब्बर हट्टी
(d) नांगल
उत्तर ⇒ गग्गल , कांगड़ा
Q.3 : हिमाचल प्रदेश में स्थित निम्न में से कोनसा हवाई अड्डा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है?
(a) जुब्बर हट्टी
(b) गग्गल
(c) भुतर
(d) रोहड
उत्तर ⇒ भुतर
Q.4 : हिमाचल पथ परिवन निगम की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1971 में
(b) 1972 में
(c) 1973 में
(d) 1974 में
उत्तर ⇒ 1974 में
Q.5 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ब्रोड गेज रेलवे लाइन है?
(a) शिमला
(b) ऊना
(c) मंडी
(d) सोलन
उत्तर ⇒ ऊना
Q.6 : पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक है?
(a) 21
(b) 20
(c) 23
(d) 24
उत्तर ⇒ 20
Himachal Pradesh GK In Hindi MCQs
Q.7 : हिमाचल प्रदेश में यात्री परिवहन का लगभग कितना प्रतिशत कार्य हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा किया जाता है?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 80 प्रतिशत
(d) 90 प्रतिशत
उत्तर ⇒ 80 प्रतिशत
Q.8 : प्रदेश के मंडी जिले में किस स्थान पर भारत जर्मन सहयोग कार्यक्रम के अनुसार दुग्धशाला विकास इकाई की स्थापना की गई है?
(a) करसोग
(b) चक्कर
(c) क्टुला
(d) अमरी
उत्तर ⇒ चक्कर
Q.9 : प्रदेश के उना जिले में बीज प्रजनन केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) रेखूबेला
(b) हमीरपुर
(c) सिरमोर
(d) बिलासपुर
उत्तर ⇒ रेखूबेला
Q.10 : प्रदेश में HPMPC द्वारा स्थापित्त सेब प्रोसेसिंग प्लांट कहाँ पर स्थित है?
(a) मंडी
(b) परवाणु
(c) जोगिन्दर नगर
(d) धर्मपुर
उत्तर ⇒ परवाणु
हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर
Q.1 : हिमाचल प्रदेश का कोनसा जिला पहाड़ी नमक की खानों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कुल्लू
(b) मंडी
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
उत्तर ⇒ कुल्लू
Q.2 : हमीरपुर जिले में किस स्थान पर ग्रामीण ओद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र स्थित है?
(a) नदोंन
(b) रायला
(c) गोड्डा
(d) सुजारपुर टीरा
उत्तर ⇒ नदोंन
Q.3 : निम्नलिखित में से कहाँ पर सोलन जिले का ओद्योगिक केंद्र नही है?
(a) बरोटीवाला
(b) सोलन
(c) परवाणु
(d) सुल्तानी
उत्तर ⇒ सुल्तानी
Q.4 : प्रदेश के मंडी जिले में दो पशु प्रजनन केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) नबैंन व सम्बाला
(b) बैजनाथ व पालमपुर
(c) कमंद व करसोग
(d) पांगी व भरमोर
उत्तर ⇒ कमंद व करसोग
Q.5 : प्रदेश के हमीरपुर जिले में भेड़ पालन केंद्र कहाँ पर स्थित है?
(a) ताल
(b) शिवनगर
(c) क्म्भार
(d) सुन्दरा
उत्तर ⇒ ताल
Q.6 : प्रदेश में किस स्थान पर शराब व एल्कोहल उद्योग स्थित है?
(a) शिमला व नालागढ़
(b) बिलासपुर व घुमारवी
(c) सोलन व कसोली
(d) किन्नोर व सांगला
उत्तर ⇒ सोलन व कसोली
Q.7 : प्रदेश में लगभग कितने ग्रामीण परिवारों को रेशम कोकून उत्पाद से रोजगार प्राप्त हो रहा है?
(a) 7500
(b) 8400
(c) 3900
(d) 9200
उत्तर ⇒ 9200
Q.8 : रेशम बीज केंद्र कांगड़ा जिले में किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) डाडा सिबा
(b) भरमोर
(c) कुल्लू
(d) नाहन
उत्तर ⇒ डाडा सिबा
Q.9 : हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक इलेक्ट्रॉनिक्स इकाइयां दो स्थानों पर कहाँ स्थित है?
(a) सुंदरगढ़ तथा डल्होजी
(b) हमीरपुर तथा ऊना
(c) नदोन तथा धर्मशाला
(d) चम्बा घाट तथा जुब्बल हट्टी
उत्तर ⇒ चम्बा घाट तथा जुब्बल हट्टी
Q.10 : प्रदेश में किस स्थान पर अमरबेल सुखान एवं छंटाई केंद्र की स्थापना की गई है?
(a) कोटगढ़
(b) कांगड़ा
(c) जह्लमान
(d) नाहन
उत्तर ⇒ जह्लमान
हिमाचल प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर in Hindi
Q.1 : हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर नमक की ऐसी खाने है जो भारत के अन्य किसी भाग में नही पाई जाती है?
(a) चम्बा
(b) मंडी
(c) सोलन
(d) बिलासपुर
उत्तर ⇒ मंडी
Q.2 : हिमाचल प्रदेश के रेणुका व राजगढ़ नामक स्थान पर कोनसी धातु प्राप्त होती है?
(a) लोहा
(b) ताम्बा
(c) चांदी
(d) सोना
उत्तर ⇒ लोहा
Q.3 : प्रदेश की टोंस नदी के तल में निम्नलिखित में से कोनसी धातु पाई जाती है?
(a) शीशा
(b) जिप्सम
(c) लोहा
(d) इनमे से सभी
उत्तर ⇒ शीशा
Q.4 : हिमाचल प्रदेश के किस जिले में कुछ वर्ष पूर्व युरेनियम के नये भंडारो का पता चला है?
(a) शिमला में
(b) ऊना में
(c) कांगड़ा में
(d) कुल्लू में
उत्तर ⇒ कुल्लू में
Q.5 : कांगड़ा में किस स्थान पर अभ्रक पाई जाती है?
(a) मुरदी
(b) अरांग
(c) तानलिंग
(d) चेतान
उत्तर ⇒ तानलिंग
Q.6 : सोलन जिले में जिप्सम धातु किस स्थान पर पाई जाती है?
(a) कुठार
(b) कसोली
(c) अर्की
(d) कुनिहार
उत्तर ⇒ कुठार
Q.7 : प्रदेश के मंडी जिले में स्थित नमक की खाने वर्तमान में किसके नियंत्रण में है?
(a) निजी क्षेत्र
(b) केंद्रीय सरकार
(c) विदेशी कंपनी
(d) राज्य सरकार
उत्तर ⇒ केंद्रीय सरकार
Q.8 : प्रदेश में किन्नोर जिले में किस स्थान पर चांदी उपलब्ध है?
(a) चारागाह
(b) कल्पा
(c) पुह
(d) उपर्युक्त सभी में
उत्तर ⇒ चारागाह
Q.9 : प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर तेल व प्राकृतिक गैस के भंडार मिले है?
(a) दयोट सिद्ध
(b) ज्वालामुखी
(c) रामशहर
(d) उपर्युक्त सभी में
उत्तर ⇒ उपर्युक्त सभी में
Q.10 : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट पत्थर किस जिले में पाया जाता है?
(a) सिरमोर
(b) नाहन
(c) कांगड़ा
(d) पालमपुर
उत्तर ⇒ सिरमोर