Reasoning Classification Notes in Hindi | ExamSector
Reasoning Classification Notes in Hindi

वर्गीकरण ( Classification )

  • वर्गीकरण-वर्गीकरण का अर्थ है वर्ग बनाना या समूह बनाना, अर्थात् इस अध्याय के अन्तर्गत दिए गए प्रश्न में चार विकल्प होते है जिनमें से तीन एक समान समूह या वर्ग बनाते है जो विकल्प उस समूह या वर्ग में नहीं आता वही हमारा उत्तर होता है। प्रश्नों को हल करने के लिए सामान्य ज्ञान के साथ कुछ विशेष नियमों का ज्ञान होना भी आवश्यक जिनका संक्षिप्त विवरण अग्रांकित है

महत्वपूर्ण नियम नियम

1 शरीर के अंगो से संबंधित-

यदि दिए गए प्रश्न में शरीर के अंगो के नाम हो तो निम्न आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है
(अ) ज्ञानेन्द्रियों के आधार पर (आँख, कान, नाक, जीभ तथा त्वचा)
(ब) अन्तः व बाह्य अंग के आधार पर
(स) शरीर में उपलब्धता के आधार पर
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आँख (b) कान (c) पैर (d) त्वचा

Click to show/hide

व्याख्या-(c) पैर को छोड़कर अन्य सभी ज्ञानेन्द्रियाँ है।  

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आँख (b) कान (c) पैर (d) फेफड़े

Click to show/hide

  व्याख्या-(d) फेफड़े को छोड़कर अन्य सभी बाह्य अंग है।  

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आँख (b) कान (c) वृक्क (d) हृदय

Click to show/hide

  व्याख्या-(d) हृदय को छोड़कर अन्य सभी अंग शरीर में जोड़े के रूप में पाये जाते है।  

नियम 2 जल से संबंधित-

यदि दिए गए प्रश्न में जल से संबंधित क्षेत्र हो तो पानी की स्थिरता या गति के आधार पर अथवा पानी की विशालता के आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) नदी (b) तालाब (c) कुआँ (d) झील

Click to show/hide

व्याख्या-(a) नदी को छोड़कर अन्य सभी में पानी स्थिर रहता है जबकि नदी में पानी गति में रहता है।  

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) नहर (b) तालाब (c) सोता (d) नाला

Click to show/hide

व्याख्या-(b) तालाब को छोड़कर अन्य सभी में पानी गति में रहता है।    

Ex:- (a) नदी (b) नाला (c) तालाब (d) समुद्र

Click to show/hide

  व्याख्या-(d) नदी तथा नाले में पानी गति में तथा तालाब एवं समुद्र में पानी स्थिर रहता है अतः पानी की विशालता के अनुसार समुद्र हमारा उत्तर होगा।  

नियम 3 सब्जी से संबंधित-

यदि दिए गए प्रश्न में सब्जियों के नाम हो तो जमीन के अंदर या बाहर उगने का नियम अथवा सब्जी पौधे के किस रूप में आती है इस आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) शलजम (b) चुकंदर (c) आलू (d) टमाटर

Click to show/hide

  व्याख्या-(d) टमाटर को छोड़कर अन्य सभी जमीन के अन्दर आते है।    

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) आलू (b) टमाटर (c) भिंडी (d) बैंगन

Click to show/hide

    व्याख्या-(a) आलू को छोड़कर अन्य सभी जमीन के बाहर उगते है।  

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) अदरक (b) प्याज (c) लौकी (d) टमाटर

Click to show/hide

  व्याख्या-(c) लौकी को छोड़कर अन्य सभी पौधों में आते है जबकि लौकी बेल में आती है।  

नियम 4 महीनों से संबंधित-

यदि दिए गए प्रश्न में महीनों के नाम होतो दिनों के आधार पर अथवा सम या विषम महीने के आधार पर उत्तर दिया जाता है।
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) जनवरी (b) जुलाई (c) अगस्त (d) फरवरी

Click to show/hide

  व्याख्या-(d) फरवरी को छोड़कर अन्य सभी में 31 दिन होते है।    

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) जनवरी (b) मार्च (c) सितंबर (d) अप्रैल

Click to show/hide

  व्याख्या-(d) जनवरी, मार्च में 31 दिन तथा सितंबर, अप्रैल में 30 दिन होते है किंतु अप्रैल सम अंक वाला महीना होता है।  

नियम 5

यदि दिए गए विकल्पों में नाम दिये जाते है तो स्त्रीलिंग अथवा पुल्लिंग के आधार पर उत्तर प्राप्त किया जाता है किंतु यदि नाम में विशेष तथ्य हो तो उसके आधार पर उत्तर प्राप्त करना चाहिए।

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) मोहन (b) सुरेश (c) सीमा (d) राहुल

Click to show/hide

  व्याख्या-(c) सीमा को छोड़कर अन्य सभी पुरूष नाम है।  

Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) महात्मा गाँधी (b) इंदिरा गाँधी (c) राजीव गाँधी (d) जवाहर लाल नेहरू

Click to show/hide

व्याख्या-(a) महात्मा गाँधी को छोड़कर अन्य सभी भारत के प्रधानमंत्री रहे है।    

नियम 6

यदि दिए गए विकल्पों में संगीत यंत्रों के नाम दिए गए हो तो तार___ द्वारा ध्वनि उत्पन्न करने का नियम लगता है।
Ex:- (a) सितार (b) वीणा (c) पियानो (d) गिटार

Click to show/hide

व्याख्या-(c) पियानो को छोड़कर अन्य सभी में तार के द्वारा ध्वनि उत्पन्न होती है।    

नियम 7

यदि दिए गए विकल्पों में हथियारों के नाम हो तो अस्त्र, शस्त्र के आधार पर उत्तर ज्ञात किया जाता है
Ex:- भिन्न शब्द ज्ञात करें।
(a) बन्दूक (b) पिस्तौल (c) तलवार (d) राईफल

Click to show/hide

व्याख्या-(c) तलवार को छोड़कर अन्य सभी शस्त्र है    

नियम 8

यदि दिए गए विकल्पों में प्राणियों के नाम हो तो शाकाहारी/मांसाहारी, पालतू/जंगली, अण्डज/स्तनपायी आदि के आधार पर उत्तर ज्ञात करते है।
Ex:- (a) मगरमच्छ (b) घड़ियाल (c) व्हेल (d) साँप

Click to show/hide

  व्याख्या-(c) व्हेल को छोड़कर अन्य सभी अण्डज प्राण है।  

भाग-II

भिन्न संख्या तथा अक्षर समूह ज्ञात करना

  • इस प्रकार की परीक्षा में चार अंक, संख्या या अक्षर समूह दिये होते हैं, जिनमें तीन आपस में सम्बन्ध बनाते है और एक अलग होता है जिसे बताना होता है। यहां प्रश्नों को समझने के लिए कुछ उदाहरण दिये हैं जिन्हे ध्यान से पढ़ें

वर्ग पर आधारित वर्गीकरण

Ex:- (a) 16 (b) 80 (c) 49 (d) 81

Click to show/hide

  व्याख्या-4 = 16, 7 = 49 तथा 9 = 81 जबकि 80 किसी संख्या का वर्ग नहीं है अत: 80 भिन्न संख्या है।   

घन पर आधारित वर्गीकरण

Ex:- (a) 27 (b) 64 (c) 729 (d) 506

Click to show/hide

  व्याख्या-3 = 27,4° = 64,93 = 729 जबकि 506 किसी संख्या का घन नहीं है अत: 506 भिन्न संख्या है।   

अंको के योगफल पर आधारित

Ex:- (a) 136 (b) 244 (c) 324 (d) 514

Click to show/hide

    व्याख्या-(c) प्रत्येक विकल्प में दी गई संख्या के अंकों का योग दस हैं जैसे 1+3+6 = 10,2+4+4 = 10,5+1+4= 10. जबकि विकल्प (c) में 3+2+4= 9 है। 

भाजकता के आधार पर वर्गीकरण

Ex:- (a) 117, 13 (b) 162, 18 (c) 171, 19 (d) 304, 16

Click to show/hide

  व्याख्या-(d) यदि हम पहली संख्या को दूसरी संख्या से भाग देते है तो हमें 9 प्राप्त होता है। जैसे 117+13=9,162+ 18 = 9,171+1929 जबकि (d) से हमें 304+ 16 = 19 प्राप्त होता है। अतः (d) बाकी से भिन्न है।   

अंको की पुनरावृति पर आधारित

Ex:- (a) 9345 (b) 7246 (c) 9656 (d) 8739

Click to show/hide

  व्याख्या-संख्या 9656में अंक 6 दो बार आया है जबकि अन्य सभी संख्याओ में किसी भी संख्या की पुनरावृति नहीं है अतः 9656 भिन्न संख्या है।   

सम व विषम संख्या पर आधारित

Ex:- (a) 246 (b) 9538 (c) 723 (d) 8674

Click to show/hide

  व्याख्या-संख्या 723 को छोड़कर अन्य सभी सम संख्या है जबकि 723 एक विषम संख्या है अतः 723 भिन्न संख्या है।   

अभाज्य संख्या पर आधारित

Ex:- (a) 7 (b) 9 (c) 3 (d) 2

Click to show/hide

  व्याख्या-संख्या 9 को छोड़कर अन्य सभी अभाज्य संख्या है जबकि 9 एक भाज्य संख्या है अतः 9 भिन्न संख्या है।   

आरोही एवं अवरोही क्रम पर आधारित

Ex:- (a) 2456 (b) 1235 (c) 3452 (d) 5678

Click to show/hide

  व्याख्या-संख्या 3462 को छोड़कर अन्य सभी सम संख्याओं के अंक बढ़ते क्रम में है जबकि 3462 का अंतिम अंक घटते क्रम में है।  

Ex:- निम्नलिखित में शब्दों का एक समूह बना हुआ है और उनमें से एक शब्द भिन्न है जिसे आप को बताना है
(a) node (b) abode (c) shy (d) across

Click to show/hide

  व्याख्या-(c) बाकी सभी विकल्पों में एक या उससे अधिक स्वर हैं जबकि shy में कोई स्वर नहीं है।  


इने भी जरूर पढ़े –

Reasoning Notes in Hindi 

Reasoning Test in Hindi

सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )

Solved Previous Year Papers

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *