समूह विश्लेषण ( Group Analysis )
- इनमें छोटा-बड़ा, हल्का-भारी, कम-ज्यादा, सस्ता-महंगा, गरीब-अमीर, काला-गोरा, वरीष्ठ-कनिष्ठ, दायाँ-बायाँ आदि दो विपरित गुणों पर आधारित प्रश्न होते है। इन्हे कागज मे एक तरफ एक गुण तथा दुसरी तरफ दूसरा गुण लिखकर व्यक्तियों, शहरों या वस्तुओं की व्यवस्था करनी चाहिए।
उदाहरण. राम के बैंक खाते में गोपाल से अधिक धनराशि है, परन्तु मोहन से कम है। अकबर के खाते में अर्जुन से कम राशि है, परन्तु राम से अधिक है। यदि मोहन के खाते में अकबर से कम राशि हां तो सबसे अधिक धनवान कौन है ?
(a) अर्जुन (b) अकबर (c) मोहन (d) गोपाल
Click to show/hide
अधिाक – अर्जुन > अकबर > मोहन > राम > गोपाल → कम
बहुगुणो (दो, तीन या चार गुणों) पर आधारित प्रश्न
इनमें गुणों के आधार पर व्यक्तियों का समुच्यय या व्यक्तियों के आधार पर गुणों का समुच्यय बनाकर उत्तर की घोषणा आसानी से की जा सकती है। ।
उदाहरण . तीन मित्र सिनेमा जाने की योजना बनाते हैं। अवधेश कहता है ‘मैं केवल शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को खाली हूँ’, ललित कहता है | मैं केवल बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खाली हूँ। मनीष कहता है ‘मै केवल सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को खाली हूँ। निम्नलिखित में से किस |दिन तीनों साथ – साथ सिनेमा देखने जा सकते हैं।
(a) शनिवार (b) शुक्रवार (c) सोमवार (d) रविवार
Click to show/hide
ललित = {बुधवार, शुक्रवार, रविवार)
मनीष = {सोमवार, शुक्रवार, शनिवार)
चूकि शुक्रवार को तीनों खाली रहते है, अत: इसी दिन तीनों एक साथ सिनेमा देखने जा सकते है।
प्रश्न 1. A,B,C,Dऔर पाँच बच्चे हैं। इनमें B.Eसे लम्बा है, किन्तु A से छोटा है। A.Cसे छोटा है, पर Dसे लम्बा है, जबकि D,Bसे लम्बा है। यदि सभी बच्चों को एक पंक्ति में लम्बाई घटते क्रम के अनुसार खड़ा किया जाए, तो लम्बाई के अनुसार चौथे नम्बर पर कौन होगा?
(a)A (b) E (C)D (d) B
Click to show/hide
प्रश्न 2. A,B से छोटा है लेकिन cसे लम्बा है, D,A से छोटा है लेकिन c से लम्बा है, E,Bसे छोटा है लेकिन A से लम्बा है। सबसे छोटा व्यक्ति कौन है ?
(a) B (b) (c) A (d) D
Click to show/hide
प्रश्न 3. S.K,M,A,R पाँच मित्र हैं। लम्बाई में S, Kसे छोटा है लेकिन Rसे| लम्बा है। Mसबसे लम्बा है। ‘A’लम्बाई में Kसे थोड़ा सा कम है और 5 से थोड़ा सा लम्बा है। यह बताइए कि वह कौन सा व्यक्ति है| जिससे दो व्यक्ति लम्बे हैं और दो व्यक्ति छोटे हैं ?
(a)R (bs (c)K (d) A
Click to show/hide
प्रश्न 4. A,Bसे बड़ा है परन्तु Cसे छोटा है। DEसे छोटा है परन्तु A से बड़ा है। यदि C,Dसे छोटा हो तो सबसे बड़ा कौन है?
(a)A (b) C (CD (d) E
Click to show/hide
प्रश्न 5. सचिन, कपिल से लम्बा है। अमर, प्रभात से लम्बा है परन्तु कपिल जितना लम्बा नहीं है। प्रबोध, सचिन से लम्बा है तो इनमें से सबसे छोटा कौन है ?
(a) प्रभात (b) कपिल (c) सचिन (d) अमर
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )