Analogy Question in hindi
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है examsector.com में। आगामी एग्जाम SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] AND STATE EXAM . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने Reasoning Test की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यह Reasoning Test Series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
निर्देश- इस प्रकार की परीक्षा में तीन शब्द दिये जाते हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई संबंध होता है इसी आधार पर तीसरे शब्द का संबंध दिए हुए विकल्पों में से छांटना है।
प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न
Part = 3
1. कूची : पेन्ट :: बेलचा : ?
(a) तेल (b) पानी (c) पलटना (d) ईंट
Click to show/hide
2. खुरदरा : चिकना :: व्यवस्थित : ?
(a) बेढंगा (b) निश्चिन्त (c) सतर्क (d) चौकस
Click to show/hide
3. मोटर कार : गैरेज :: हवाई जहाज : ?
(a) हवाई मैदान (b) हैंगर (c) हवाई अड्डा (d) रनवे
Click to show/hide
4. चिडिया : मछली : : हवाई जहाज : ?
(a) हवा (b) कार (0) पानी (d) जहाज
Click to show/hide
5. धागा : कपड़ा :: तार : ?
(a) रस्सी (b) जाली (0) छलनी (d) टेलीग्राफ
Click to show/hide
6. समाचार-पत्र : सम्पादक तो नाटक : ?
(a) अभिनेता (b) मंच (c) लेखक (d) निर्देशक
Click to show/hide
7. घड़ी : समय तो थर्मामीटर : ?
(a) तापमान (b) गर्मी (c) ऊर्जा (d) रेडिएशन
Click to show/hide
8. पुस्तक : लेखक तो मूर्ति : ?
(a) चित्रकार (b) मेसन (c) मूर्तिकार (d) सुलेखक
Click to show/hide
9. दुःख : मृत्यु तो खुशी : ?
(a) रोना (b) जन्म (c) प्रेम (d) नृत्य
Click to show/hide
10. लड़की के लिए सुन्दर तो लड़के के लिए –
(a) स्वरूपवान (b) आकर्षक (c) चमकीला (d) गौरा
Click to show/hide
11. रेत के लिए रेगिस्तान तो पानी के लिए –
(a) कूआं (b) नदी (c) नाला (d) समुद्र
Click to show/hide
12. पनीर : दूध तो चीनी – ?
(a) गन्ना (b) खजूर (c) ताड़ (d) नारियल
Click to show/hide
13. आकाश : तारे तो समुद्र ?
(a) जहाज (b) महाद्वीप (c) टापू (d) जल
Click to show/hide
14. गोला : घन तो वृत : ?
(a) वर्ग (b) परिधि (c) ठोस (d) त्रिभुज
Click to show/hide
15. अक्षर : शब्द तो शब्द : ?
(a) भाषा (b) वाक्य (c) शब्द कोश (d) संगीत
Click to show/hide
16. वर्षा : छतरी तो धूप : ?
(a) छाया (b) चश्मा (c) कूलर (d) रोशनी
Click to show/hide
17. मोती : हार तो फूल : ?
(a) बाग (b) पौधा (c) पंखुड़ी (d) गुलदस्ता
Click to show/hide
18. बर्फ : भाप तो ठंडा : ?
(a) पानी (b) हिम (c) गरम (d) आग
Click to show/hide
19. जीवन : मृत्यु तो आशा:?
(a) रोना (b) पीड़ा (c) निराशा (d) उदासी
Click to show/hide
20. ऊन : भेड़ तो रेशम : ?
(a) साड़ी (b) पेड़ (c) इल्ली (d) धागा
Click to show/hide
Question For You —
Q. यदि 15 अगस्त के लालकिला तो 26 जनवरी के लिए –
(a) पुराना किला (b) इंडिया गेट (c) गेटवे ऑफ इंडिया (d) चारमीनार
Answer = ?
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )