Top 100 Biology Questions Answers PDF in Hindi
Top 100 Biology Questions Answers PDF in Hindi
- कैंसर रोगों का अध्ययन क्या कहलाता है?
— ऑरगेनोलॉजी
- शरीर में सबसे लम्बी कोशिका?
— तंत्रिका कोशिका
- दाँत मुख्य किस पदार्थ के बने होते हैं?
— डेंटाइन के
- किस जंतु की आकृति चप्पल के समान है?
— पैरामीशियम
- केंचुए की आँखें होती हैं?
— एक भी नहीं
- गाजर किस विटामिन का स्रोत है?
— विटामिन A
- किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
— चावल
- मानव का मस्तिष्क का लगभग भार है?
— 1350 gm
- रक्त में पायी जाने वाली धातु है
— लोहा
10.कौन-साव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
— पनीर
Biology Gk questions and answers PDF in hindi
- बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा हुई है?
— ग्रीक
- शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है?
— यकृत
- मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है?
— रिलैक्सिन
- मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?
— सेरीब्रम
- शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है?
— हाइपोथैलेमस
Top 100 Biology Questions Answers PDF in Hindi
- अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है?
— कूटपाद
- कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है?
— टाइलिन
- वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है?
— श्वासोच्छ् वास
- ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है?
— ग्लूकोज
- किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है?
— विसरण
Biology General knowledge Auestions and Answers PDF
***********************************
इने भी जरूर पढ़े – |
Read Also This