राजस्थान के लोकदेवता एंव लोकदेवियाँ से संबंधित प्रश्नोत्तरी
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में राजस्थान के लोकदेवता एंव लोकदेवियाँ से संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
rajasthan ke lok devata va lokadeviyaan mcq
1. करणी माता का बचपन का नाम था ?
(A) करनल बाई
(B) रिदु बाई
(C) करनला
(D) करनल किनियाणी
Click to show/hide
2. किस देवी के मंदिर के सामने ‘बोहरा की छतरी’ है जहाँ पर पुजारी झाड़फूंक द्वारा विविध रोगों का निवारण करता है?
(A) करणी माता
(B) आई माता
(C) सकराय माता
(D) कैला देवी
Click to show/hide
3. करौली में कैलादेवी का मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) काली सिन्ध
(B) पार्वती
(C) कालीसिला
(D) बामनीत
Click to show/hide
4. ‘लांगुरिया’ गीत किस मेले का आकर्षण है?
(A) जीण माता का मेला
(B) रामदेवजी का मेला
(C) शीतला माता का मेला
(D) कैलादेवी का मेला
Click to show/hide
5. आई माता का मंदिर स्थित है?
(A) बिलाड़ा में
(B) औसियाँ में
(C) नाडोल में
(D) जसोल में
Click to show/hide
6. किस माता के मंदिर में दीपक की लौ से केसर टपकती है?
(A) आई माता का मंदिर
(B) जीण माता का मंदिर
(C) राणी सती का मंदिर
(D) शीतला माता का मंदिर
Click to show/hide
7. पांचाल जाति की कुलदेवी त्रिपुर-सुन्दरी (तुरताई माता) का – मंदिर स्थित है
(A) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(B) तलवाड़ा (बाँसवाड़ा)
(C) नाडोल (पाली)
(D) चाकसू (जयपुर)
Click to show/hide
8. आमेर के किस शासक ने पूर्वी बंगाल से शिला देवी की मूर्ति को लाकर आमेर के महलों में स्थापित किया ?
(A) राजा मानसिंह
(B) राजा भारमल
(C) राजा भगवन्तदास
(D) राजा जयसिंह
Click to show/hide
9. किस देवी ने हाकडा नदी को चुल्लू में भरकर आचमन कर सोख लिया था? (ऐसा माना जाता है)
(A) हिंगलाज माता
(B) करणी माता
(C) आई माता
(D) आवड़ माता
Click to show/hide
10. प्रतिवर्ष भाद्रपद माह में किस देवी का मेला भरता है?
(A) जीण माता
(B) करणी माता
(C) राणी सती
(D) सकराय माता
Click to show/hide
11. राजस्थान की वह एकमात्र देवी जिसकी खण्डित मूर्ति की पूजा की जाती है?
(A) आई माता
(B) स्वांगिया माता
(C) शीतला माता
(D) शिला देवी
Click to show/hide
12. शील की डूंगरी, चाकसू (जयपुर) स्थित शीतला माता के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था
(A) सवाई ईश्वरी सिंह
(B) सवाई माधोसिंह
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) सवाई रामसिंह
Click to show/hide
13. राजस्थान में एकमात्र मंदिर, जहाँ देवी के पीठ का श्रृंगार व पूजा की जाती है?
(A) ब्रह्माणी माता, सोरसन (बारा)
(B) आई माता, बिलाड़ा (जोधपुर)
(C) सकराय माता, उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)
(D) शीतला माता, चाकसू (जयपुर)
Click to show/hide
14. निम्न में से कौनसा जोड़ा गलत है
(A) चौथ माता चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)
(B) आवड़ माता र भू गाँव (जैसलमेर) शिव
(C) नारायणी माता जयपुरा (अजमेर)
(D) सकराय माता उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)
Click to show/hide
15. सैनिकों की कुलदेवी कहलाती है?
(A) तनोट माता
(B) हिंगलाज माता
(C) आशापुरा माता
(D) चामुण्डा माता
Click to show/hide
16. आशापुरा माताजी का मंदिर स्थित है?
(A) नाडोल (पाली)
(B) मोदरा (जालोर)
(C) पोकरण (जैसलमेर)
(D) उपर्युक्त सभी स्थानों पर
Click to show/hide
17. जीणमाता का मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) झुंझुनूं
(B) जयपुर
(C) सीकर
(D) अजमेर
Click to show/hide
18. राणी सती का मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) सीकर
(C) जोधपुर
(D) झुंझुनूं
Click to show/hide
19. नारायणी माता का मूल नाम था?
(A) सोहनी बाई
(B) करमेती बाई
(C) नारायणी बाई
(D) रिदु बाई
Click to show/hide
20. करौली के यदुवंशी (यादव) राजवंश की कुलदेवी रूप में विख्यात है?
(A) आई माता
(B) करणी माता
(C) बाण माता
(D) कैला देवी
Click to show/hide
This Question For You ——
Q. लूले, लंगड़े और लकवाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं-(ऐसा माना जाता है)
(A) भदाणा माता
(B) आवरी माता
(C) गवरी माता
(D) आई माता
Answer :- ???
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )