राजस्थान के लोकनृत्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी (Rajasthan ke Lok Nritya Quiz)
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में राजस्थान के लोकनृत्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
rajasthan ke lok nritya questions and answers in hindi
1. निम्न में से कौनसा क्षेत्रीय नृत्य है?
(A) घूमर
(B) चंग
(C) डांग
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
2. निम्न में से व्यावसायिक नृत्य नहीं है?
(A) भवाई
(B) तेरहताली
(C) कच्छी घोड़ी
(D) गवरी
Click to show/hide
3. कौनसा नृत्य ‘लोक नृत्यों की आत्मा’ कहा जाता है?
(A) घूमर
(B) गवरी
(C) तेरहताली
(D) गैर
Click to show/hide
4. बालिकों द्वारा किया जाने वाला घूमर नृत्य कहलाता है?
(A) घूमरियो
(B) झूमरियो
(C) बाल घूमर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
5. झालावाड़ क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(A) झूमर
(B) घूमर
(C) चंग
(D) बिंदौरी
Click to show/hide
6. ढोल नृत्य किस जिले की विशेषता है?
(A) सिरोही
(B) उदयपुर
(C) जालोर
(D) जोधपुर
Click to show/hide
7. भरतपुर-अलवर क्षेत्र में होली के अवसर पर नई फसल आनेकी खुशी में किया जाने वाला लोकनृत्य कौनसा है?
(A) बम
(B) अग्नि
(C) बिन्दौरी
(D) अवलरी
Click to show/hide
8. ‘थाकना शैली’ का सम्बन्ध किस नृत्य से है?
(A) गींदड़ नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) चंग नृत्य
(D) गींदड़ नृत्य
Click to show/hide
9. जसनाथी सिद्धों द्वारा तपते अंगारों पर किया जाने वाला है?
(A) गैर
(B) डांडिया
(C) घुड़ला
(D) अग्नि
Click to show/hide
10. मारवाड़ क्षेत्र की कामड़ जाति की विवाहित महिलाओं द्वारा रामदेवजी के मेले में किया जाने वाला नृत्य?
(A) लांगुरिया
(B) तेरहताली
(C) कच्छी घोड़ी
(D) भवाई
Click to show/hide
11. रसाला, रंगभरिया, बींद एवं लसकरिया गीत किस नृत्य के दौरान किया जाता है?
(A) गवरी
(B) नेजा
(C) लांगुरिया
(D) कच्छी घोड़ी
Click to show/hide
12. नाथद्वारा में होली के अवसर पर किए जाने वाला लोकनृत्य है?
(A) डांग
(B) डांडिया
(C) गैर
(D) भवाई
Click to show/hide
13. ‘भवाई नृत्य’ किस क्षेत्र में प्रचलित हैं?
(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) ढूंढाड़
(D) हाड़ौती
Click to show/hide
14. शेखावाटी क्षेत्र में प्रचलित व्यावसायिक लोकनृत्य है?
(A) चंग
(B) गींदड़
(C) कच्छी घोड़ी
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
15. निम्न में से कौनसा लोकनृत्य कैलादेवी के मेले के दौरान – किया जाता है?
(A) लांगुरिया
(B) गवरी
(C) तेरहताली
(D) भवाई
Click to show/hide
16. ‘वालर’ किस जनजाति द्वारा किया जाने वाला लोकनृत्य है?
(A) भील
(B) गरासिया
(C) मीणा
(D) सहरिया
Click to show/hide
17. हास्य विनोद प्रधान कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक हैं?
(A) उगमराज
(B) लच्छीराम
(C) नानूराम
(D) शायर हेला
Click to show/hide
18. चकरी नृत्य किस जनजाति की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला चक्राकार नृत्य है जो हाड़ौती क्षेत्र में अधिक प्रचलित है?
(A) गरासिया
(B) सहरिया
(C) मीणा
(D) कंजर
Click to show/hide
19. होली व अन्य मांगलिक अवसरों पर भील स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य है?
(A) गैर
(B) द्विचक्री
(C) नेजा
(D) गवरी
Click to show/hide
20. मावलिया व होली किस जनजाति के लोकनृत्य हैं?
(A) गरासिया
(B) कथौड़ी
(C) कंजर
(D) सांसी
Click to show/hide
21. कालबेलिया स्त्रियों द्वारा भीख माँगते समय किया जाना वाला लोकनृत्य है?
(A) इण्डोणी
(B) पणिहारी
(C) शंकरिया
(D) बागड़िया
Click to show/hide
22. रतवई व रणबाजा है?
(A) मेवों के लोकनृत्य
(B) मेवों के लोकवाद्य
(C) गुर्जरों के लोकनृत्य
(D) गुर्जरों के लोकवाद्य
Click to show/hide
23. प्रसिद्ध नृत्यांगना फलकूबाई का सम्बन्ध किस नृत्य से है?
(A) चकरी
(B) चरी
(C) रतवई
(D) पणिहारी
Click to show/hide
24. किस क्षेत्र की हेला ख्याल प्रसिद्ध है?
(A) टोडाभीम
(B) लालसोट
(C) श्री महावीर जी
(D) किशनगढ़
Click to show/hide
25. हेला ख्याल में किस वाद्य यंत्र का उपयोग होता है?
(A) चंग
(B) टामक
(C) नौबत
(D) बम
Click to show/hide
यह प्रश्न आपके लिए —-
26. मंच की आकर्षक सजावट किस ख्याल की मुख्य विशेषता है?
(A) जयपुरी
(B) कुचामनी
(C) हैला
(D) तुर्रा-कलंगी
Answer :- ???
इने भी जरूर पढ़े –
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )