राजस्थानी लोक-जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी | ExamSector
राजस्थानी लोक-जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी

राजस्थानी लोक-जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी

नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है ExamSector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise  बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में राजस्थानी लोक-जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

rajasthan ke lok jeevan question in hindi

1. पति की मृत्यु किसी अन्य जगह पर होने पर उसके किसी प्रतीत के साथ उसकी पत्नी चितारोहण करती थी। यह प्रथा कहलाती है?
(A) अनुमरण प्रथा
(B) सती प्रथा
(C) त्याग प्रथा
(D) जौहर प्रथा 

Click to show/hide

Answer :-   A  

2. सांगोद (कोटा) का प्रसिद्ध है? 
(A) न्हाण
(B) खेल्या 
(C) हेला
(D) ख्याल

Click to show/hide

 Answer :-     A 

3. हाड़ौती के पॉलिटिकल एजेंट ‘विलकिंसन’ के प्रयासों किस प्रथा पर रोक लगाई गई?
(A) त्याग प्रथा
(B) कन्या वध
(C) डाकन प्रथा
(D) समाधि प्रथा 

Click to show/hide

 Answer :-   B   

4. किसके शासनकाल में मेवाड़ में सर्वप्रथम डाकन प्रथा पर रोक लगाई गई थी?
(A) महाराणा अमरसिंह
(B) महाराणा भीमसिंह
(C) महाराणा भूपालसिंह
(D) महाराणा स्वरूप सिंह 

Click to show/hide

 Answer :-    D  

5. किस अंग्रेज अधिकारी के प्रयासों से सन् 1853 ई. को मेवाड़ में डाकन प्रथा पर रोक लगाई गई?
(A) विलकिन्सन
(B) टॉमस मूर
(C) जे.सी. ब्रूक
(D) लुडलो 

Click to show/hide

 Answer :-   C   

6. उदयशाही, अमरशाही, अरसीशाही, भीमशाही एवं स्वरूपशाही इत्यादि हैं?
(A) शराब के प्रकार
(B) पगड़ियों के प्रकार
(C) पोशाकों के प्रकार
(D) आभषणों के प्रकार

Click to show/hide

 Answer :-  B    

7. निम्न में से कौनसा राजस्थानी पगड़ी का एक प्रकार नहीं है? 
(A) पचरंग पाग
(B) मोठड़ा 
(C) लहरिया
(D) चूनड़ 

Click to show/hide

 Answer :-    D  

8. जामा या अंगरखी के ऊपर कमर पर बाँधा जाने वाला वस्त्र कहलाता है?
(A) आत्म सुख
(B) पटका
(C) चोगा
(D) कुर्ती 

Click to show/hide

 Answer :-    B 

9. शरीर के ऊपरी भाग में कमर या घुटनों तक पहना जाने वाला वस्त्र?
(A) अंगरखी
(B) पटका
(C) आत्मसुख
(D) जामा 

Click to show/hide

 Answer :-    A  

10. ‘ताराभाँत की ओढ़नी ओढ़ती हैं?
(A) राजपूत महिलाएँ
(B) आदिवासी महिलाएं
(C) जाट महिलाएँ
(D) (B) एवं (C) दोनों 

Click to show/hide

 Answer :-   D   

11. निम्न में से कौनसा आभूषण महिलाओं द्वारा गले में नहीं पहना जाता है?
(A) हंसली
(B) तिमणियाँ
(C) हथपान
(D) चम्पाकली 

Click to show/hide

 Answer :-    C  

12. महिलाओं द्वारा गोखरू आभूषण पहना जाता है?
(A) कलाई पर
(B) कान में
(C) नाक में
(D) पैर में 

Click to show/hide

 Answer :-  A    

13. ‘भांड’ जाति का सम्बन्ध है
(A) कठपुतली कला
(B) बहरूपिया कला
(C) काष्ठ कला
(D) मथरैण कला 

Click to show/hide

 Answer :-   A   

14. ‘लंगा’ एवं ‘मांगणियार’ जातियों का सम्बन्ध रहा है ?
(A) लोक गायिकी
(B) मृण्कला
(C) वील कला
(D) जादू कला 

Click to show/hide

 Answer :-    A  

15. निम्न में से कौनसा स्त्रियों के गले का आभूषण नहीं है?
(A) कण्ठी
(B) चन्द्रहार
(C) तिमणियो
(D) मेमद 

Click to show/hide

 Answer :-   D   

16. ‘मौताणा’ का सम्बन्ध है?
(A) जनजातीय संस्कृति से
(B) संत साहित्य से
(C) लोक जीवन से
(D) राजस्थानी साहित्य से 

Click to show/hide

 Answer :-  A    

17. पड़ला, घुड़चढ़ी, तोरण, कन्यावल, डेरा, पड़जान इत्यादि शब्दों का सम्बन्ध किससे है?
(A) विवाह
(B) जनेऊ-संस्कार
(C) जात-जडूला
(D) सगाई

Click to show/hide

 Answer :-   A   

18. पुरुषों का आभूषण है
(A) झेला
(B) आड
(C) झूमरी
(D) तागड़ी 

Click to show/hide

 Answer :-   A   


इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “राजस्थानी लोक-जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी”

  1. Ranjna Solanki says:

    Q. 13 me answer( B) hoga….. bhand bahrupiya se related he…..
    ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *