चाल किसे कहते हैं? चाल के प्रकार
चाल किसे कहते हैं? चाल के प्रकार ( chal kise kahate hain or chal ke prakar )
चाल –
- चाल-किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई दूरी को चाल कहते हैं।
- (i) चाल एक अदिश राशि है।
- (ii) विमा : [M° L1 T-1 ]
- (iii) SI मात्रक :- मीटर / सेकण्ड, CGS मात्रक : सेमी. / सेकण्ड
चाल के प्रकार
- (a) एक समान चाल- जब कोई कण समान समय अन्तराल में समान दूरी तय करता है तब कण की चाल एकसमान चाल कहलाती है।
- (b) असमान (परिवर्ती) चाल-जब कोई कण समान समय अन्तराल में असमान दूरी तय करता है तब कंण की चाल असमान अथवा परिवर्ती चाल कहलाती है।
- (c) औसत चाल (माध्य चाल) (Average speed) – किसी वस्तु द्वारा तय की गई कुल दूरी तथा उस दूरी को तय करन में लगे समय के अनुपात को औसत चाल कहते हैं।
- (d) तात्क्षणिक चाल (Instantaneous speed)-किसी निश्चित समय या क्षण पर वस्तु की चाल को तात्क्षणिक चाल कहते हैं।
इने भी जरूर पढ़े –
नोट :- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रश्न का आंसर चाहिए तो अपना प्रश्न कमेंट के माध्यम से हमें भेजें !
Read Also This