उत्तर प्रदेश मृदा संसाधन से संबंधित प्रश्नोत्तरी
नमस्कार दोस्तों
नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट ExamSector पर ! आज की हमारी यह पोस्ट उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से सन्बन्धित है
उत्तर प्रदेश में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा (UP PCS, UP SSC, UP Police आदि) के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश मृदा संसाधन से संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
हमारी Post : – उत्तर प्रदेश मृदा संसाधन से संबंधित प्रश्नोत्तरी आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – uttar pradesh state level competitive exams.
soil of uttar pradesh in hindi
ONE Liner
- चट्टानों के विखण्डन अथवा वनस्पतियों के अवसादों के मिश्रण से मृदा बनती है।
- बांगर मिट्टी या पुरातन काँप मिट्टी मैदानी भागों में पायी जाती है, जो ऊँचे हैं।
- बांगर मिट्टी के क्षेत्र में मिट्टियाँ परिपक्व तथा अधिक गहरी होती हैं।
- खादर या कछारी या नूतन काँप मिट्टी नदियों के बाढ़ के मैदान में पायी जाती है।
- बलुई मिट्टी के 10 से 20 फीट ऊँचे टीलों को ‘भूड़ कहते है।
- भोण्टा मिट्टी में मोटे अनाज उगाये जाते हैं।
- भाड़ मिट्टी में 60% सिलिकेट, 15% लोहा, 25% ऐलुमीनियम मिश्रित होता है।
- भाड़ मिट्टी खेती के लिए उपयुक्त नहीं है।
- पड़वा मिट्टी हल्के लाल रंग की बलुई दोमट मिट्टी है।
- राकड़ मिट्टी सामान्यतः पर्वतीय एवं पठारी ढालों पर पाई जाती है।
- लाल मिट्टी का निर्माण बालूमय लाल शैलों के विदीर्ण होने से हुआ है।
soil of uttar pradesh question in hindi
1. प्रदेश में वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र कौन-सा है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) मध्य क्षेत्र
(c) पश्चिमी क्षेत्र
(d) उत्तरी क्षेत्र
Click to show/hide
2. प्रदेश में लाल मिट्टियाँ कहाँ पाई जाती है?
(a) आगरा-मथुरा
(b) सीतापुर-बाराबंकी
(c) मिर्जापुर-झाँसी
(d) एटा-मैनपुरी
Click to show/hide
3. उत्तर प्रदेश के पुरानी कांप मिट्टी वाले क्षेत्र को कहते हैं?
(a) खादर
(b) बांगर
(c) बीहड़
(d) कछार
Click to show/hide
4. काली मिट्टी के समान चिकनी तथा वर्षा ऋतु में गोंद जैसी चिपचिपी मिट्टी को क्या कहते हैं?
(a) भोंटा
(b) माड़
(c) परवा
(d) राकड़
Click to show/hide
5. महीन अवसादों वाली मिट्टी से निर्मित क्षेत्र को किस नाम से पुकारा
जाता है?
(a) तराई क्षेत्र
(b) भाभर क्षेत्र
(c) पठारी क्षेत्र
(d) मैदानी क्षेत्र
Click to show/hide
6. राकर मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहाँ पायी जाती है?
(a) यमुना के बीहड़ में
(b) गंगा के मैदान में
(c) पर्वतीय एवं पहाड़ी ढालों पर
(d) नदियों के किनारों पर
Click to show/hide
7. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पायी जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?
(a) कांप मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) रेतीली मिट्टी
Click to show/hide
8. तराई क्षेत्र की मृदाओं में किस फसल की पैदावार अच्छी होती है?
(a) गन्ना
(b) धान
(c) चना
(d) (a) व (b) दोनों
Click to show/hide
9. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पायी जाने वाली काली मिट्टी का स्थानीय नाम क्या है?
(a) माँट
(b) करेल
(c) राकड़
(d) मटियार
Click to show/hide
10. उत्तर प्रदेश में ‘भाभर’ क्षेत्र का निर्माण किस प्रकार की मिट्टी से
हुआ है?
(a) कंकरीली एवं पथरीली
(b) महीन अवसाद
(c) दलदली
(d) लेटेराइट
Click to show/hide
11. ‘राकड़ मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहाँ पायी जाती है?
(a) मिर्जापुर
(b) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(c) बघेलखण्ड
(d) नदियों के किनारों पर
Click to show/hide
12. प्रदेश में ‘मृदा अपरदन’ के मुख्य कारण निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
(a) रेगिस्तानी क्षेत्र में वायु द्वारा
(b) तराई क्षेत्र में जल प्लावन द्वारा
(c) वनस्पति क्षेत्र में कटाई द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
13. नदियों द्वारा लाई गई कांप मिट्टी से निर्मित उत्तर प्रदेश के उपजाऊ
क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(a) भाभर क्षेत्र
(b) मैदानी क्षेत्र
(c) तराई क्षेत्र
(d) पठारी क्षेत्र
Click to show/hide
14. प्रदेश की मिट्टी को कितने प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
Click to show/hide
15. उत्तर प्रदेश के दक्षिण पठार को क्या कहते हैं?
(a) बुन्देलखण्ड
(b) बघेलखण्ड
(c) a& b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
16. लाल मिट्टी में निम्न में से किसकी फसल नहीं उगाई जाती?
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) चना
(d) दालें
Click to show/hide
17. बाँगर मिट्टी कहाँ नहीं पाई जाती?
(a) ऊँचे मैदानी भागों में
(b) समतल मैदानी भागों में
(c) नीचे मैदानी भागों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
- General Knowledge
- General Science
- Gk & Gs MCQ