उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियाँ से संबंधित प्रश्नोत्तरी
नमस्कार दोस्तों
नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट ExamSector पर ! आज की हमारी यह पोस्ट उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी से सन्बन्धित है
उत्तर प्रदेश में आने वाली आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने Topic Wise बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप सभी के आगामी परीक्षा (UP PCS, UP SSC, UP Police आदि) के लिये अति महत्वपूर्ण है। आज की इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियाँ से संबंधित प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी दी जायगी ! अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
हमारी Post : – उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियाँ से संबंधित प्रश्नोत्तरी आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – uttar pradesh state level competitive exams.
Uttar Pradesh Ki Nadiya Question in Hindi
ONE Liner
- उत्तर प्रदेश की मुख्य नदियों में गंगा, घाघरा, गोमती, यमुना, सोन, चम्बल आदि मुख्य हैं।
- गंगा नदी की लम्बाई 2,655 किमी है, जोकि भारत की सबसे लम्बी नदी है।
- उत्तर प्रदेश में बहने वाली चम्बल नदी की लम्बाई (किमी) 966 है।
- उत्तर प्रदेश में बहने वाली नदियों पर बने फरक्का बाँध, टिहरी बाँध तथा शारदा बाँध हैं।
- झीलों का निर्माण भू-गार्भिक हलचलों, गर्तों के जलप्लावित तथा नदियों के मोड़ों से होता है।
- उत्तर प्रदेश की रामगढ़ ताल गोरखपुर में है।
- सिरसी जलाशय उत्तर प्रदेश में मिर्जारपुर में है।
- उत्तर प्रदेश में कीमठ ताल आगरा में है।
- उत्तर प्रदेश में लक्ष्मीताल झाँसी में है।
- उत्तर प्रदेश में नौह झील मथुरा में है।
Uttar Pradesh Ki Pramukh Nadiya Question in Hindi
1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंगा के मैदानी भाग से निकलती है?
(a) राप्ती
(b) रामगंगा
(c) गोमती
(d) बेतवा
Click to show/hide
2. निम्नलिखित में से किस नदी के जल द्वारा अवनालिका अपरदन द्वारा बीहड़ों का निर्माण हुआ है?
(a) गोमती
(b) चम्बल
(c) शारदा
(d) टोंस
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
नगर – नदी
(a) मथुरा यमुना
(b) अयोध्या सरयू
(c) गोरखपुर राप्ती
(d) फर्रुखाबाद गोमती
Click to show/hide
4. लखनऊ किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) गोमती
(d) घाघरा
Click to show/hide
5. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
झील – स्थान
(a) औधीताल वाराणसी
(b) मुंगताल सुल्तानपुर
(c) बड़ाताल शाहजहाँपुर
(d) कुंद्रा समुन्दर उन्नाव
Click to show/hide
6. गंगा नदी की निम्न में से कौन-सी सहायक नदी नहीं है?
(a) घाघरा
(b) यमुना
(c) गोमती
(d) चम्बल
Click to show/hide
7. उत्तर प्रदेश में बहने वाली घाघरा नदी को पर्वतीय क्षेत्र में क्या
कहते हैं?
(a) लिसार
(b) करनाली
(c) नारायणी
(d) धर्मा
Click to show/hide
8. यमुना नदी में बांदा के समीप कौन-सी नदी मिलती है?
(a) चम्बल
(b) बेतवा
(c) सिंध
(d) केन
Click to show/hide
9. यमुना नदी में नोएडा के पास आकर कौन-सी नदी मिलती है?
(a) चम्बल
(b) केन
(c) बेतवा
(d) हिन्डन
Click to show/hide
10. मध्य प्रदेश में जानापाव पहाड़ी से निकलने वाली चम्बल नदी उत्तर
प्रदेश के किस जिले के समीप यमुना नदी में मिल जाती है?
(a) मैनपुरी
(b) फिरोजाबाद
(c) इटावा
(d) आगरा
Click to show/hide
11. गण्डक नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) गंगोत्री हिमनद
(b) गण्डक हिमनद
(c) त्रिशूली हिमनद
(d) मुस्टोंग हिमनद
Click to show/hide
12. उत्तर प्रदेश में गंगा नदी किस जिले में प्रवेश करती है?
(a) पीलीभीत
(b) सहारनपुर
(c) लखीमपुर खीरी
(d) बिजनौर
Click to show/hide
13. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों और उनके उद्गम स्थल के जोड़े दिए
जा रहे हैं, गलत जोड़ा बताएँ?
(a) गंगा-गंगोत्री
(b) यमुना-यमुनोत्री
(c) शारदा-कौड़ियाला
(d) घाघरा-मारचा चुंगू
Click to show/hide
14. उत्तर प्रदेश में बहने वाली पवित्र नदी गंगा किन नदियों के मिलन से बनी है?
(a) अलकनन्दा, भागीरथी
(b) भागीरथी, गंगोत्री
(c) देववाहिनी, भागीरथी
(d) भागीरथी, मन्दाकिनी
Click to show/hide
15. सुमेलित कीजिए—
सूची-1 सूची-II
(A) राप्ती 1. काल्पी
(B) गोमती 2. सुल्तानपुर
(C) यमुना 3. गोरखपुर
(D) घाघरा 4. अयोध्या
कूट : (A) (B) (C) (D)
(a) 3 1 2 4
(b) 3 2 1 4
(c) 3 2 4 1
(d) 4 2 3 1
Click to show/hide
16. गंगा-यमुना नदियों में मिलन स्थल को उत्तर प्रदेश में किस नाम से
पुकारा जाता है?
(a) हर की पौड़ी
(b) काशी
(c) संगम
(d) मिलन बिन्दु
Click to show/hide
17. उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) गंगा
(b) गोमती
(c) सोन
(d) सरयू
Click to show/hide
18. उत्तर प्रदेश में बहने वाली घाघरा नदी को नेपाल में क्या कहते हैं? (a) घाघरा
(b) गण्डक
(c) नारायणी
(d) कौरियाला
Click to show/hide
19. दक्षिण से आकर गंगा में मिलने वाली दो महत्त्वपूर्ण नदियाँ कौन-सी हैं?
(a) केन-सिन्धु
(b) बेतवा-केन
(c) टोन्स-सोन
(d) चम्बल-सिन्धु
Click to show/hide
20. उत्तर प्रदेश की सीमा के अन्दर कौन-कौन सी नदियाँ आकर मिलती हैं?
(a) यमुना, रामगंगा, गोमती
(b) यमुना, गोमती, गण्डक
(c) गोमती, गण्डक, कोसी
(d) सोन, घाघरा, गण्डक
Click to show/hide
21. उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ
पाई जाती हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Click to show/hide
22. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर गंगा के किनारे स्थित नहीं है?
(a) कानपुर
(b) कौशाम्बी
(c) कन्नौज
(d) गाजीपुर
Click to show/hide
23. उत्तर प्रदेश में बहने वाली कौन-सी नदी प्राणदायिनी, मक्तिदायिनी
तथा पवित्र नदी के नाम से जानी जाती है?
(a) गंगा
(b) सरस्वती
(c) गोमती
(d) यमुना
Click to show/hide
24. सुप्रसिद्ध जैन धर्म का पर्यटक स्थल कम्पिल किस नदी के किनारे
स्थित है?
(a) घाघरा
(b) यमुना
(c) शारदा
(d) गंगा
Click to show/hide
25. उत्तर प्रदेश में बहने वाली यमुना नदी का उद्गम स्थल है
(a) सतपुड़ा पर्वत
(b) गंगोत्री
(c) राकस ताल
(d) यमुनोत्री हिमनद
Click to show/hide
26. उत्तर प्रदेश में बहने वाली प्रमुख नदियों और उनके उदगम स्थल के जोड़े दिए जा रहे हैं, गलत जोड़ा बताएँ –
(a) गोमती-पीलीभीत
(b) यमुना-यमुनोत्री
(c) शारदा-कोणियाला
(d) घाघरा-मारचा चुंगू
Click to show/hide
27..उत्तर प्रदेश में केरला झील’ कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ में
(b) कानपुर में
(c) मिर्जापुर में
(d) वाराणसी में
Click to show/hide
28. उत्तर प्रदेश में बहने वाली रामगंगा नदी कहाँ से निकलती है?
(a) सहारनपुर
(b) मेरठ
(c) कन्नौज
(d) पौढ़ी गढ़वाल
Click to show/hide
29. बेतवा नदी उत्तर प्रदेश के किस जिले में यमुना नदी में मिलती है?
(a) झाँसी
(b) इटावा
(c) जालौन
(d) हमीरपुर
Click to show/hide
30. उत्तर प्रदेश में बहने वाली गोमती नदी, किस स्थान पर गंगा नदी से
मिलती है?
(a) कन्नौज
(b) प्रयाग
(c) गाजीपुर
(d) कहीं नहीं
Click to show/hide
31. गंगा नदी की लंबाई (किमी) कितनी है?
(a) 3655 किमी
(b) 2655 किमी
(c) 2355 किमी
(d) 3555 किमी
Click to show/hide
32. राम गंगा नदी पर कौन-सा बाँध बना हुआ है?
(a) फरक्का बाँध
(b) घाघरा बाँध
(c) शारदा बाँध
(d) कालागढ़ बाँध
Click to show/hide
33. घाघरा (सरयू नदी के किनारे कौन-सा शहर स्थित है?
(a) अयोध्या
(b) इलाहाबाद
(c) हमीरपुर
(d) मथुरा
Click to show/hide
34. केन नदी के किनारे पर कौन-सा शहर स्थित है?
(a) जौनपुर
(b) वाराणसी
(c) बाँदा
(d) ओरछा
Click to show/hide
35. शुक्रताल किस स्थान पर स्थित है?
(a) मुजफ्फरनगर
(b) रुड़की
(c) मुरादनगर
(d) हरिद्वार
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
- General Knowledge
- General Science
- Gk & Gs MCQ