Rajasthan Gram Sevak Mock Test in Hindi 2021
हमारी Post : – Rajasthan Gram Sevak Mock Test in Hindi आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – Rajasthan state level competitive exams.
Rajasthan Gram Sevak Mock Test in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Rajasthan Gram Sevak Important Questions with Answer के बारे में , आपको बता दे की हमने यहाँ आपकी प्रैक्टिस के लिए टॉप Rajasthan Gk Questions दिए है जो आपके आगामी दिनों में होने वाली एग्जाम में बहुत उपयोगी साबित होंगे | यहाँ पर सभी Rajasthan Gram Sevak Important Questions with Answer में दिए गए है |
Rajasthan Gram Sevak Mock Test
1. जनगणना 2001 के अनुसार राजस्थान में किस जिले की साक्षरता न्यूनतम है-
उत्तर- बांसवाड़ा
2. राज्य में सबसे कम एवं सबसे अधिक जनसंख्या (2001) युक्त जिला युग्म है
उत्तर- जैसलमेर-जयपुर
3. राजस्थान (2001) में औसत जनसंख्या घनत्व है-
उत्तर- 165
4. 11वीं पंचवर्षीय योजना की समय अवधि है
उत्तर- 2007-2012
5. राजस्थान में वैट लागू किया गया-
उत्तर- 1 अप्रैल, 2006
6. सांगानेर (जयपुर) विशेष रूप से प्रसिक
उत्तर- हस्तनिर्मित कागज
7. राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के महान् (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) का नेतृत्व करने वाले थे
उत्तर- लाला जयदयाल तथा मेहराव खाँ
8. राजस्थान का भौगोलिक फैलाव है
उत्तर- 3.42 लाख वर्ग किलोमीटर
9. राजस्थान में खेड़ब्रह्म (गुजरात सीमा) से खेतड़ी तक अरावली पर्वतमाला की ___ लम्बाई है
उत्तर- 801 कि.मी। 67
10. आदिवासी जनसंख्या में राजस्थान में सर्वाधिक भाग है
उत्तर- मीणा
11. राजस्थान के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
उत्तर- श्रीगंगानगर
12. एयरफोर्स फ्लाईंग कॉलेज कहाँ स्थित है
उत्तर- जोधपुर
13. राजस्थान की प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर- कपास
14. ‘काजरी’ राजस्थान में कहाँ स्थित है
उत्तर- जोधपुर
15. देश में राजस्थान किस फसल का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर- बाजरा
16. राज्य में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है
उत्तर- पूर्वी
17. राजस्थान में मथानिया स्थान (जोधपुर जिला) पर स्थित ऊर्जा परियोजना का आधार है
उत्तर- सौर ऊर्जा
18. राजस्थान में, राजसमंद जिले में कुशलगढ़ के निकट खमनौर की पहाड़ियों से निकलने वाली नदी का नाम है
उत्तर- बनास नदी
19. इंदिरा गाँधी नहर का अंतिम छोर है
उत्तर- मडरारोड (बाडमेर)
20. ‘बीसलपुर परियोजना’ का संबंध किस नदी से है
उत्तर- बनास
21. ‘माही बजाज सागर परियोजना’ संयुक्त उपक्रम है
उत्तर- गुजरात व राजस्थान
22. ‘मोरेल बाँध परियोजना’ किस जिले में स्थित हैं
उत्तर- सवाई माधोपुर
23. ‘अमृतादेवी पुरस्कार’ किससे संबंधित है
उत्तर- वन संरक्षण
24. उड़न गिलहरी के लिए राजस्थान का कौनसा अभ्यारण्य प्रसिद्ध है
उत्तर- सीतामाता अभयारण्य
25. किस जिले में ‘आकल वुड फॉसिल पार्क’ स्थित है
उत्तर- जैसलमेर
26. 2008-09 के आय-व्यय के अनुमानों के अनुसार राजस्थान में कर राजस्व के अंतर्गत सर्वाधिक आय होती है-
उत्तर- बिक्री कर
27. सूती वस्त्र उद्योग के लिए अधिकांश कच्च माल राजस्थान के किन जिलों से प्राप्त होता है
उत्तर- श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़
28. छातों (अंब्रेला) के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर- फालना पाली
29. राजस्थान से होने वाली निर्यातों में प्रमुख स्थान है
उत्तर- जैम एवं ज्वैलरी
30. राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई-
उत्तर- 1955
31. औद्योगिक विकास संवर्धन हेतु राजस्थान में अधिक सक्रिय है
उत्तर- आर.आई.आई.सी.ओ (RIICO) ,
32. राजस्थान में सीसा-जस्ता सान्द्र के उत्पादन से संबंधित क्षेत्र है
उत्तर- जावरा
33. राजस्थान में सूखा सम्भाव्य क्षेत्र कार्यक्रम किस वर्ष से प्रारंभ किया गया है
उत्तर- वर्ष 1974-75
34. ‘वृहत्तर राजस्थान’ संघ का उद्घाटन किसने किया-
उत्तर- वल्लभ भाई पटेल
35. लोकनाट्य के रूप में ‘पाबूजी की फड़’ अत्यन्त लोकप्रिय है, पाबूजी है
उत्तर- लोकनायक
36. राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ की स्थापना किस वर्ष की गई-
उत्तर- 1976
37. राजस्थान की किस शैली में शिकार दृश्य चित्रण श्रेष्ठ समझे जाते हैं
उत्तर- कोटा
इने भी जरूर पढ़े –
- राजस्थान भूगोल प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान अर्थव्यवस्था संबंधित प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान इतिहास संबंधित प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान की कला एंव संस्कृति से संबंधित प्रश्नोत्तरी
Rajasthan Gram Sevak Question in Hindi
1.- राजस्थान की सबसे कम अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है?
(1) 80 किमी.
(2) 60 किमी.
(3) 89 किमी.
(4) 92 किमी.
Click to show/hide
2.- राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है? (1) 1500 किमी.
(2) 1600 किमी.
(3) 1700 किमी.
(4) 2100 किमी.
Click to show/hide
3.- राजस्थान का कौनसा जिला हरियाणा से स्पर्श नहीं करता?
(1) श्रीगंगानगर
(2) हनुमानगढ़
(3) चुरू
(4) सीकर
Click to show/hide
4.- राजस्थान का कौनसा जिला मध्यप्रदेश से स्पर्श नहीं करता?
(1) धौलपुर
(2) करौली
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर
Click to show/hide
5.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 38401 वर्ग किमी.
(2) 38504 वर्ग किमी.
(3) 38810 वर्ग किमी.
(4) 38900 वर्ग किमी.
Click to show/hide
6.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला दौसा है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 2950 वर्ग किमी.
(2) 2850 वर्ग किमी.
(3) 1750 वर्ग किमी.
(4) 2920 वर्ग किमी.
Click to show/hide
7.- राजस्थान का 32वाँ जिले करौली का गठन कब किया गया?
(1) 1994
(2) 1991
(3) 1995
(4) 1997
Click to show/hide
8.- राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने सम्भाग हैं?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7
Click to show/hide
9.- जिलों की संख्या की दृष्टि से जोधपुर और उदयपुर सम्भाग सबसे बड़ा है। इनमें कुल कितने जिले हैं?
(1) 7
(2) 12
(3) 5
(4) 4
Click to show/hide
10.- राजस्थान में चार जिले वाले सम्भागों की संख्या कितनी है?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
Click to show/hide
इनको भी जरुर Download करे :-
इने भी जरूर पढ़े –