कम्प्यूटर के गुण (Computer Ke Gun in Hindi)
Computer Ke Gun in Hindi
कम्प्यूटर के गुणों का वर्णन निम्न प्रकार है
- गति (Speed) — कम्प्यूटर पलभर में लाखों गणनाएँ कर सकता है। यह इतना तीव्र होता है ___ कि एक सेकण्ड में हजारों-लाखों गणितीय क्रियाएँ एकसाथ कर सकता है अर्थात् कम्प्यूटर में आँकड़ों को तीव्र गति से संसाधित किया जा सकता है।
- शुद्धता (Accuracy) — कम्प्यूटर कठिन-से-कठिन प्रश्न का भी बिना किसी त्रुटि के परिणाम निकाल देता है। इसमें शुद्ध निर्देशों (Instructions) एवं आँकड़ों (Data) के द्वारा त्रुटिरहित सूचनाएँ प्राप्त होती हैं। प्रोग्रामर द्वारा गलत प्रोग्राम बनाने के कारण कभी-कभी कम्प्यूटर गलत सूचनाएँ दे सकता है अपितु इसके द्वारा दिए गए परिणाम हमेशा शुद्ध व सही होते हैं।
- उच्च संग्रह क्षमता (High Storage Capacity) — कम्प्यूटर अपनी मैमोरी में सूचनाओं __का विशाल भण्डार संचित कर सकता है। इसमें अथाह आँकड़ों एवं प्रोग्रामों के भण्डारण – की क्षमता होती है।
- बहुउद्देशीय (Versatile) — कम्प्यूटर एक बहुउद्देशीय मशीन है। इसका उपयोग – भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों को सम्पादित करने में किया जाता है।
- विश्वसनीयता (Reliability) — कम्प्यूटर की याद रखने की शक्ति एवं शुद्धता बहुत उच्च कोटि की होती है। इसलिए इसमें या इससे जुड़ी सारी क्रियाएँ विश्वसनीय होती हैं। यह वर्षों तक कार्य करने के बाद भी थकता नहीं है तथा कई वर्षों के बाद भी अपनी मैमोरी में से डाटा को बिना किसी परेशानी के तुरन्त दे सकता है।
इने भी जरूर पढ़े –
कंप्यूटर नोट्स हिंदी में |
{ *All PDF* } Computer {कम्प्यूटर} PDF |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
Basic Computer Question-Annswer in Hindi
1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट
Click to show/hide
2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई
Click to show/hide
3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk
Click to show/hide
4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण
Click to show/hide
5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी
Click to show/hide
6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी
Click to show/hide
7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय
Click to show/hide
8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट
Click to show/hide
9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Click to show/hide
10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल
Click to show/hide