Rajasthan Police Exam राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट-15:- परीक्षा से पहले राजस्थान जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें ! | ExamSector
Rajasthan Police Exam राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट-15:- परीक्षा से पहले राजस्थान जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

Rajasthan Police Exam राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट-15:- परीक्षा से पहले राजस्थान जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !

नमस्कार दोस्तों —

आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।

आज की हमारी इस पोस्ट में हम राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !

आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा Rajastan Police Exam को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप के आगामी परीक्षा Rajasthan Police के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

मेरे द्वारा इस लेख में Rajasthan की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 20 अति महत्वपूर्ण Rajasthan Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।

Rajasthan Police Exam Mock Set in Hindi – 15

राजस्थान में कृषि से संबंधित प्रश्न

1. राजस्थान की खाद्यान्न फसलों में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) गेहूँ
(B) बाजरा
(C) जौ
(D) मक्का

Click to show/hide

Answer :- A  

2. राज्य में बाजरे के उत्पादन का सबसे बड़ा क्षेत्र है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी

Click to show/hide

Answer :-   B

3. जिले के बोये गये क्षेत्र में राजस्थान के किस जिले में बाजरे का सर्वाधिक क्षेत्र है?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) पाली

Click to show/hide

Answer :- A 

4. बोये गये क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य की सबसे बड़ी फसल है ?
(A) बाजरा
(B) गेहूँ
(C) जौ
(D) सरसों

Click to show/hide

Answer :-   A

5. निम्न में से कौनसी फसल का सर्वाधिक क्षेत्र सिंचित है?
(A) बाजरा
(B) मूंग
(C) गेहूँ .
(D) मोठ

Click to show/hide

Answer :-  C 

6. निम्न में से कौनसी किस्म के गेहूँ का उत्पादन राजस्थान में नहीं होता है?
(A) मेक्सिकन सोना
(B) कल्याण सोना
(C) कोहिनूर
(D) गुन्टूर सोना

Click to show/hide

Answer :-  D 

7. राज्य में जौ उत्पादन में अग्रणी जिला है?
(A) बीकानेर एवं चुरू
(B) कोटा एवं चूरू
(C) जयपुर एवं दौसा
(D) सिरोही एवं पाली

Click to show/hide

Answer :-  C 

8. राज्य में चावल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) हनुमानगढ़D

Click to show/hide

Answer :-  D 

9. कृषि अनुसंधान केन्द्र, बांसवाड़ा द्वारा मक्का का भी उत्पादन देने वाली किस किस्म का विकास किया गया।
(A) स्वर्ण मक्का
(B) गोल्डन बाली
(C) कंचन केसरी
(D) माही कंचन

Click to show/hide

Answer :-  D 

10. राजस्थान के मक्का उत्पादन करने वाले प्रमुख जिले हैं?
(A) उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़
(B) बूंदी, कोल, झालावाड़, बारां
(C) भरतपुर, धौलपुर, अलवर, दौसा
(D) पाली, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर

Click to show/hide

Answer :-   A

11. किस फसल की हरी पत्तियों से ‘साइलेज’ नामक हरा चारा बनता है?
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) मक्का
(D) चावल

Click to show/hide

Answer :-   C

12. राजस्थान के कुल बोये गये क्षेत्रफल में दालों का भाग है?
(A) आधा
(B) एक-तिहाई
(C) एक-चौथाई
(D) तीन-चौथाई

Click to show/hide

Answer :-  C 

13. ‘बेझड़’ या ‘गोचनी’ क्या है?
(A) पश्चिमी राजस्थान के चारागाह
(B) बांझ पशुओं का समूह
(C) द. प. राजस्थान में मूसलाधार वर्षा का स्थानीय नाम
(D) गेहूँ अथवा जौ के साथ बोया गया चना

Click to show/hide

Answer :-   D

14. राजस्थान में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) श्रीगंगानगर
(B) भरतपुर
(C) राजसमन्द
(D) बूदान

Click to show/hide

Answer :-   A

15. राज्य में अरण्डी उत्पादन करने वाले प्रमुख जिलों का समूह है?
(A) भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी
(B) जालौर, पाली, सिरोही
(C) जयपुर, दौसा, अलवर
(D) बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़

Click to show/hide

Answer :- B  

16. ‘होहोबा’ (जोजोबा) है?
(A) एक आयुर्वेदिक औषधि
(B) एक तिलहन
(C) एक प्रक्षेपास्त्र
(D) पारसी धर्म का एक पवित्र स्थान

Click to show/hide

Answer :-  B 

17. राज्य के किन जिलों में सोयाबीन की कृषि बहुतायत में पायी जाती है?
(A) कोटा, बूंदी, झालावाड़
(B) सीकर, झुंझुनूं, चूरू
(C) पाली, नागौर, जोधपुर
(D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर

Click to show/hide

Answer :-   A

18. राजस्थान में तम्बाकू की किस किस्म का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है?
(A) निकोटिना टुबेकम
(B) निकोटिना रास्टिका
(C) अरेबिका रॉबाटा
(D) टुबेकम इण्डिका

Click to show/hide

Answer :-   A

19. कपास की फसल को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(A) मणियाँ
(B) कपासिया
(C) बणियाँ
(D) नेगड़ी

Click to show/hide

Answer :- C 

20. राज्य में मिर्च उत्पादन के लिए प्रसिद्ध जिले हैं?
(A) उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं जोधपुर
(B) सीकर, नागौर एवं झुंझुनूं
(C) पाली, सिरोही एवं जालौर
(D) जोधपुर, बाड़मेर एवं जैसलमेर

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

👉  राजस्थान जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

इने भी जरूर पढ़े –

इनको भी जरुर Download करे  :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *