Rajasthan Police Exam राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट-17:- परीक्षा से पहले राजस्थान जीके के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम राजस्थान जीके प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा Rajastan Police Exam को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप के आगामी परीक्षा Rajasthan Police के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
मेरे द्वारा इस लेख में Rajasthan की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 20 अति महत्वपूर्ण Rajasthan Gk के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
Rajasthan Police Exam Mock Set in Hindi – 17
rajasthan me sahkarita andolan question
1. सहकारिता आंदोलन का मूल सिद्धान्त है
(A) जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए
(B) साथ चलो, मिलकर काम करो
(C) एक सब के लिए, सब एक के लिए
(D) जय सहकार, सबको उपहार
Click to show/hide
2. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ ‘भारतीय दुर्भिक्ष र आयोग की सिफारिशों पर बने ‘सहकारी साख समिति अधिनियम के तहत माना जाता है, जो पारित हुआ?
(A) 1904 ई. में
(B) 1912 ई. में
(C) 1916 ई. में
(D) 1921 ई. में
Click to show/hide
3. राजस्थान में सहकारिता आंदोलन का प्रारम्भ वर्ष 1904 ई. में किन जिलों से हुआ?
(A) अजमेर एवं भीलवाड़ा
(B) अजमेर एवं भरतपुर
(C) जयपुर एवं अजमेर
(D) जयपुर एवं जोधपुर
Click to show/hide
4. राज्य की किस देशी रियासत ने सर्वप्रथम सहकारी कानून बनाया ?
(A) भरतपुर
(B) मारवाड़
(C) उदयपुर
(D) शाहपुरा
Click to show/hide
5. वर्तमान में लागू राजस्थान सहकारी अधिनियम कब अस्तित्व में आया ?
(A) 2 अक्टूबर, 1965
(B) 14 नवम्बर, 2002
(C) 4 अप्रैल, 2004
(D) 1 अप्रैल, 2008
Click to show/hide
6. राज्य में सहकारी संस्थाओं के चुनाव करवाने हेतु नोडल अभिकरण (संस्था) है
(A) रजिस्ट्रार
(B) सहकारिता विभाग
(C) राज्य निर्वाचन आयोग
(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक
Click to show/hide
7. राजस्थान राज्य सहकारिता अधिनियम, 2001 के तहत निम्न में से कौनसा/कौनसे प्रावधान किये गये हैं?
- सहकारी संस्थाओं के चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ___ करवाये जायेंगे।
2. सहकारी न्यायाधिकरण तीन सदस्यों का होगा।
3. सांसद, विधायक एवं पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि सहकारी संस्थाओं में निर्वाचित हो सकेंगे लेकिन केन्द्र एवं राज्य के मंत्री नहीं
(A) केवल 1
(B) केवल 1 तथा 2
(C) केवल 2 तथा 3
(D) 1, 2 एवं 3
Click to show/hide
8. भारतीय साख सर्वे समिति की रिपोर्ट के आधार पर किस वर्ष ‘राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि.’ (APEX BANK) स्थापित किया गया।
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1958
(D) 1962
Click to show/hide
9. राज्य में जिला स्तर पर कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा दिये जाने वाले ऋण की अवधि है ?
(A) 5 से 10 वर्ष
(B) 3 से 5 वर्ष
(C) 2 वर्ष से कम
(D) 10 से 15 वर्ष
Click to show/hide
10. राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ का संक्षिप्त नाम क्या है?
(A) राजकॉप
(B) राजसघ
(C) राजफैड
(D) राजसहकार
Click to show/hide
11. राजस्थान में उपभोक्ता सहकारिता का प्रारंभ कहाँ से हुआ?
(A) अजमेर
(B) ब्यावर
(C) कोटा
(D) जयपुर
Click to show/hide
12. निम्न में से कौनसी योजना महिला सहकारिता से सम्बन्धित है?
(A) अपना बचतघर योजना (महिला मिनी बैंक)
(B) महिला नागरिक सहकारी बैंक
(C) महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
13. राजस्थान राज्य सहकारी मुद्रणालय की स्थापना की गई ?
(A) 1960 में
(B) 1965 में
(C) 1971 में
(D) 1986 में
Click to show/hide
14. राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (RICEM), जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष थे
(A) श्री मिट्ठालाल मेहता
(B) भगवत सिंह मेहता
(C) के.सी. शर्मा
(D) रामभरोसी यादव
Click to show/hide
15. ‘संजीवनी योजना’ का सम्बन्ध है?
(A) सहकारी समितियों के पुनरुद्धार से
(B) सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध करवाने से
(C) अस्पतालों में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
16. राजस्थान में सहकारी किसान कार्ड योजना का प्रारम्भ जिस __वर्ष से हुआ, वह है
(A) 1996
(B) 1999
(C) 2002
(D) 2004
Click to show/hide
17. क्रेफीकार्ड योजना, जो वर्ष 1982 में प्रारम्भ हुई, को किस समिति के प्रतिवेदन की सिफारिश पर प्रारम्भ किया गया था
(A) आबिद हुसैन समिति
(B) रंगराजन समिति
(C) वर्मा समिति
(D) शिवरमन समिति
Click to show/hide
18. ‘सहकारी दशाब्दी वर्ष’ मनाया गया ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
Click to show/hide
19. ‘LAMPS’ क्या है? …….
(A) Land Reforms and Multiple Scheme
(B) Location and Muncipulate Payment Scheme
(C) Large Agricultural Multi-purpose Co operative Societies
(D) None of Above
Click to show/hide
20. राजस्थान में सहकारी दुग्ध डेयरी का प्रारम्भ हुआ—
(A) जयपुर (1957 ई.)
(B) भरतपुर (1959 ई.)
(C) अलवर (1962 ई.)
(D) अजमेर (1965 ई.)
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
राजस्थान जीके के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
- Rajasthan Previous Years Exam Papers
इनको भी जरुर Download करे :-