द्रव्य / पदार्थ (Matter) or द्रव्य की अवस्थाएं
द्रव्य / पदार्थ (Matter) or द्रव्य की अवस्थाएं
matter or States of Matter Notes in hindi
द्रव्य / पदार्थ (Matter) :-
- प्रत्येक वह वस्तु जो स्थान घेरती है जिसमें द्रव्यमान होता है एवं जिसका अनुभव हम अपनी ज्ञानेद्रियों द्वारा कर सकते है द्रव्य कहलाती है | उदाहरण . लकड़ी, जल, वायु आदि |
द्रव्य की अवस्थाएं (States of Matter) :-
- सामान्यत: द्रव्य की तीन अवस्थाएं — ठोस (solid), द्रव (liquid) और गैस (gas) — मानी जाती है |
- द्रव्य की चौथी अवस्था को प्लाज्मा (Plasma) कहा जाता है |
- द्रव्य की नवीनतम खोजी गई अवस्था का नाम है — बोस आइन्स्टाइन संघनी (Bose Einstein Condensate), जिसे सत्येन्द्र नाथ बोस एवं अल्बर्ट आइन्स्टीन ने 1924 में घोषणा की और जिसे अन्य वैज्ञानिकों द्वारा 1995 में पूर्णत सत्यापित किया गया | इसे द्रव्य की पांचवी अवस्था कहते है |
द्रव्य के सामान्य गुण (General Properties of Matter) :-
- ठोस, द्रव और गैस में कुछ गुण अधिक स्पष्ट रूपसे पाए जाते है जो इस प्रकार है
- ठोस : प्रत्यास्थता
- द्रव : दाब , प्लवन, पृष्ठ तनाव, केशिकत्व, श्यानता
- गैस : वायुमंडलीय दाब
इने भी जरूर पढ़े –
|
Physics Questions in Hindi
1.सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है-
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो [Bihar Polytechnic 2007]
Click to show/hide
2.निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(a) ध्रुवतारा
(b) धूमकेतु
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
Click to show/hide
3.मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ?
(a) उल्का
(b) धूमकेतु
(c) उल्का पिण्ड
(d) क्षुद्र ग्रह
Click to show/hide
4. ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है
(a) 40 वर्षों में
(b) 46 वर्षों में
(c) 60 वर्षों में
(d) 76 वर्षों में
Click to show/hide
5. मनूष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ?
(a) 1963 ई०
(b) 1965 ई०
(c) 1969 ई०
(d) 1972 ई०
Click to show/hide
6.अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला
Click to show/hide
7. ‘लाल ग्रह’ (Red Planet) के नाम से जाना जाता है
(a) बुध
(b) शुक्र
(b) शक
(c) मंगल
(d) शनि [Utt.B.Ed. 2013]
Click to show/hide
8.पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ?
(a) 360 दिन
(b) 364 दिन
(c) 365.25 दिन
(d) 24 घंटे
Click to show/hide
9. पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूटो को कौन-सा नया दिया है ?
(a) 134340
(b) 238380
(c) इरिस
(d) निक्स
Click to show/hide
10.मिथेन जिसके वायुमंडल में उपस्थित है, वह है
(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) बृहस्पति
(d) मंगल [UPPSC, 2010]
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
[**भौतिक विज्ञान**] Physics Notes के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
Read Also This