मनुष्य में दोहरा परिसंचरण
Manushya me dohra parisancharan
- रक्त हृदय में दो बार परिसंचरण के दौरान गुजरता है इसलिए इसे दोहरा परिसंचरण कहते हैं। हृदय के बायें आलिंद का संबंध फुफ्फुस शिरा से होता है जो फेफड़ों में ऑक्सीजनयुक्त रक्त को लाती है। बायें आलिन्द का संबंध एक दिकपाट द्वारा बायें निलय से होता है। अत: बायें आलिन्द का संबंध एक दिक्पाट बायें निलय से होता है। अत: बायें आलिन्द का ऑक्सीजन युक्त रक्त कपाट खोलकर बायें निलय में भरा जाता है। बायें निलय का संबंध एक महाधमनी से होता है। अत: बायें निलय का ऑक्सीजन युक्त रक्त इस महाधमनी से होकर पूरे शरीर में चला जाता है। फिर शरीर विभिन्न भागों से ऑक्सीजन विहीन अशुद्ध रक्त महाशिरा द्वारा दायें आलिन्द में आता है। दायें आलिंद और दायें निलय के बीच त्रि-कपाट होता है। अतः दायें आलिन्द का रक्त इस कपाट से होकर दायें निलय में आ जाता है । दायें निलय का संबंध फुफ्फुस धमनी से होता है जो फेफड़ों तक जाती है। वहाँ उसकी कार्बन डाइऑक्साइड फेफड़ों में चली जाती है और ऑक्सीजन रक्त में आ जाता है।
इने भी जरूर पढ़े –
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- General Knowledge PDF
- General Science PDF
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
Click to show/hide
[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg
Click to show/hide
[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
Click to show/hide
[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
Click to show/hide
[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
Click to show/hide
[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
Click to show/hide
[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
Click to show/hide
[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Click to show/hide
[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म
Click to show/hide
[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।