Reasoning Alphabet test notes in hindi
Part = 2
- इस अध्याय में वर्णमाला पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यूँ तो हम सभी अंग्रेजी वर्णमाला से परिचित हैं, कि अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर होते हैं, परन्तु यह पर्याप्त नहीं है। हमें सम्पूर्ण अंग्रेजी वर्णमाला (वर्णों के अंक तथा उनके विपरीत वर्ण) को कंठस्थ याद करना होगा, जिससे अंग्रेजी वर्णमाला से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रश्न को हम आसानी से हल कर सकते हैं।
TYPE-IIIवर्णमाला के क्रम पर आधारित प्रश्न |
अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ ओर का अर्थ है A की तरफ तथा दायें ओर का अर्थ है Z की तरफ। यदि प्रश्न में बाएँ से कहा जाए तो A से Z गिना जाता है और यदि दाएँ से कहा जाए तो Z से A गिना जाता है। जिसे निम्न प्रकार से समझा जा सकता है।
ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ
बायें से दायें से
नोट-जिस तरफ से अपने हृदय की धड़कन की आवाज आती है वो अपना बायाँ होता है और वह ही कॉपी या किताब का भी बायां होता है तथा इसके विपरीत अपना दायाँ होता है वह ही कॉपी या किताब का भी दायाँ होता है। |
- वर्णमाला के क्रम पर आधारित निम्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जो इस प्रकार समझाये गये हैं।
बायें से बायें-
तथ्य 1.-यदि प्रश्न में बायें से बायें पूछा जाये तो दिये गये दोनों मानों को आपस में घटा दिया जाता है तथा शेष बचे मान को सूत्रEJOTY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ Y 25वाँ) में देखेंगे की वह शब्द किसके पास है।
उदाहरण 1.–अंग्रेजी वर्णमाला में बांयी ओर से 20वें अक्षर के बायीं ओर 7वां अक्षर कौनसा होगा?
(a) N
(b) M
(c) 0
(d) K
Click to show/hide
बायें – बायें = ? = 20 -7 = 13
अतः E JO TY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ Y 25वाँ) के अनुसार बायें से 13 वाँ अक्षर M होगा।
बायें से दायें।
तथ्य 2.-यदि प्रश्न में बायें से दायें पूछा जाये तो दिये गये दोनों मानों को आपस में जोड़कर जो मान आये उसे सूत्र E JO TY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ Y 25वाँ) में देखो की वह शब्द -किसके पास है।
उदाहरण 1.-अंग्रेजी वर्णमाला में बांयी ओर से 13वें अक्षर के दायीं ओर 9वाँ अक्षर कौनसा होगा?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) V
Click to show/hide
बायाँ + दायाँ = ?, -13 + 9 = 22
अतः E JO TY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ Y 25वाँ) के अनुसार बायें से 22 वाँ अक्षर V होगा।
दायें से दायें
तथ्य 3.-यदि प्रश्न में दायें से दायें पूछा जाये तो दिये गये दोनों मानों को आपस में घंटा दिया जाता है, शेष बचे मान को 27 में से घटाया जाता है तथा 27 में से घटे हुए शेष मान को सूत्र-EJOTY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ Y 25वाँ) में देखो की वह – शब्द किसके पास है।
उदाहरण 1-अंग्रेजी वर्णमाला में दायीं ओर से 21वें अक्षर के -दायीं ओर 5वाँ अक्षर कौनसा होगा?
(a) N
(b) M
(c) 0
(d) K
Click to show/hide
दायें – दायें = ? 21 – 5 = 16 यहाँ घटाने से हमें 16 प्राप्त हुआ।
27 – 16 = 11
– अतः सूत्र-E JOTY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ ___Y 25वाँ) के अनुसार बायें से 11 वाँ अक्षर K होगा।
दायें से बायें
तथ्य 4.-यदि प्रश्न में दायें से बायें पूछा जाये तो दिये गये दोनों मानों को आपस में जोड़ कर 27 में से घटायेंगे तथा शेष बचे मान को सूत्र-EJOTY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ Y 25वाँ) में देखों की वह शब्द किसके पास है।
उदाहरण. 1 -अंग्रेजी वर्णमाला में दायीं ओर से 18वें अक्षर के बायीं ओर 7वाँ अक्षर कौनसा होगा?
(a) Y
(b) T
(c) B
(d) C
Click to show/hide
18 + 7 = 25 यहाँ योग करने से हमें 25 प्राप्त हुआ।
27 – 25 = 2
अतः सूत्र-E JO TY (E, 5वाँ, J, 10वाँ 0 15वाँ T 20वाँ Y 25वाँ) के अनुसार बायें से 2 वाँ अक्षर B होगा।
नोट-जब दायीं ओर से मान पूछा गया है तभी हम 27 में घटाते हैं । |
TYPE-IVवर्णमाला के विपरीत क्रम पर आधारित प्रश्न |
- प्रतियोगी परीक्षाओं में अंग्रेजी वर्णमाला के साथ-साथ अर्द्धाशों पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। अंग्रेजी वर्णमाला को दो भागों में बाँटा जाता है, जिसे प्रथम अर्धांश व द्वितीय अर्धांश कहा जाता है। पहले हमें प्रथम अर्धांश एवं द्वितीय अर्धांश का ज्ञान होना चाहिए कि प्रथम व द्वितीय अर्धांश क्या हैं ।
निर्देश (प्रश्न 1 से 2)-यदि प्रथम अर्धांश व द्वितीय अर्धांश __ को विपरीत क्रम में लिख दिया जाये तो निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
उदाहरण 1.-आपके बाएँ से 10वें अक्षर के दाएँ 9वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) Q
(b) S
(c) V
(d) U
Click to show/hide
10 +9 = 19.
– लेकिन वर्णमाला का प्रथम और द्वितीय अर्धांश विपरीत क्रम में है।
अत: वर्णमाला में 19वाँ अक्षर U होगा।
उदाहरण 2.-आपके दाएँ से 12वें अक्षर के बाएँ 10वाँ अक्षर क्या होगा?
(a) I
(b) P
(c)E
(d) Q
Click to show/hide
दायें + बायें = ? – 12 + 10 = 22
यहाँ जोड़ने से हमें 22 प्राप्त हुआ।
27 – 22 = 5
यहाँ घटाने पर 5 प्राप्त हुआ।
अतः उपरोक्त विपरीत वर्णमाला में 5वाँ अक्षर I होगा।
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
Dawnload Gk PDF = Click Here