Reasoning Alphabet test in hindi
Part = 3
- इस अध्याय में वर्णमाला पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यूँ तो हम सभी अंग्रेजी वर्णमाला से परिचित हैं, कि अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर होते हैं, परन्तु यह पर्याप्त नहीं है। हमें सम्पूर्ण अंग्रेजी वर्णमाला (वर्णों के अंक तथा उनके विपरीत वर्ण) को कंठस्थ याद करना होगा, जिससे अंग्रेजी वर्णमाला से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रश्न को हम आसानी से हल कर सकते हैं।
TYPE-V
क्रमिक / अक्षर गुणज |
- ऐसे प्रश्नों में हमें एक अक्षर/शब्द दिया होता है जिसमें ये पूछा जाता है कि आप इस अंग्रेजी वर्णमाला के शब्द को अधिक से अधिक कितनी बार लिख सकते हो। जो इस प्रकार समझाया गया है
- सूत्र =जितने शब्द!/दोबारा आए शब्द
नोट-इस प्रकार के प्रश्नों को हल करते समय उस शब्द में जितने अक्षर हैं उसे घटते क्रम में 1 तक गुणा किया जाता है तथा जो शब्द दो बार आते हैं उनको उस गुणनफल से विभाजित किया जाता है। |
उदाहरण 1.-APPLE को आप अंग्रेजी वर्णमाला में अधिक-से-अधिक कितनी बार लिख सकते हैं?
(a) 60 बार
(b) 40 बार
(c) 30 बार
(d) 20 बार
Click to show/hide
TYPE-VI
अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण |
- ऐसे प्रश्नों में एक शब्द दिया जाता है जिसके कुल अक्षरों को इंगित करके कहा जाता है कि उन अक्षरों के केवल एक बार प्रयोग से नये अर्थपूर्ण शब्दों का निर्माण कीजिए।
उदाहरण 1.- ‘ORIENTATION’ शब्द के दूसरे, चौथे सातवें तथा आठवें (एक अक्षर का सिर्फ एक बार प्रयोग करते हुए) अक्षरों से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं? यदि एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जा सकता है तो उत्तर ‘L’ दें। यदि दो अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं तो उत्तर ‘O’ दें। यदि दो से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं तो उत्तर ‘M’ दें। यदि एक भी अर्थपूर्ण शब्द नहीं बनाया जा सकता है तो उत्तर ‘N’ दें।
(a) M
(b) 0
(c) L
(d) N
Click to show/hide
O R I E N T A T I O N
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11
इंगित अक्षर हैं-R, E, A,T
उपर्युक्त अक्षरों से निम्न अर्थपूर्ण शब्द बनेंगे
RATE, TEAR अतः उत्तर विकल्प (b) ‘0’ सही है।
TYPE-VII
शब्दों का निर्माण / चुनाव |
- विकल्पों में से वह शब्द चुनना है, जिनका प्रयोग दिये गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग से किया जा सकता है, लेकिन शब्द के एक अक्षर का एक ही बार प्रयोग किया जाता है। यदि शब्द में अक्षर की पुनरावृत्ति है, तो प्रयोग पुनः कर सकते हैं।
उदाहरण-1-निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिये, जो दिये गये शब्द के अक्षरों के प्रयोग करके बनाया जा सकता है।
DETERMINATION
(a) DECLARATION
(b) NATIONAL
(c) TERMINATION
(d) DEVIATION
Click to show/hide
उपरोक्त दिये गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करते हुए विकल्प (a) का निर्माण नहीं किया जा सकता। क्योंकि शब्द में C. नहीं है। विकल्प (b) में L शब्दों में नहीं। इसी तरह विकल्प (d) में V है, शब्दों में नहीं। अतः विकल्प (c) के सारे अक्षर शब्द में है।
उदाहरण-2-निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिये गये शब्द के अक्षरों के प्रयोग से नहीं बनाया जा सकता है?
YESTARDAY
(a) STAR
(b) DATE
(c) STORY
(d) RAY
Click to show/hide
TYPE-VIIIअक्षर परिवर्तन |
- शब्द के अक्षरों अथवा अंकों को प्रश्न में दी गई शर्त के अनुसार परिवर्तन कर लिख देते हैं। जैसा कि क्रम परिवर्तन कर लिख देना। शब्द के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिख देना है।
उदाहरण-1-शब्द SHIRT के अक्षरों को क्रम बदलकर लिख दिया जाये, तो कितने अक्षर अपनी स्थिति से अपरिवर्तित है?
(a) एक
(b) दो
(c) एक भी नहीं
(d) तीन
Click to show/hide
अर्थात् शब्द के अक्षरों को क्रम बदलकर लिखने पर (I) अक्षर अपनी स्थिति से अपरिवर्तित रहता है।
उदाहरण-2-शब्द EDUCATION के अक्षरों को व्यवस्थित क्रम में लिखने पर कितने अक्षर अपनी स्थिति से अपरिवर्तित है?
(a) एक
(b) एक भी नहीं
(c) दो
(d) तीन
Click to show/hide
अर्थात् व्यवस्थित क्रम में लिखने से अर्थ वर्णमाला के क्रम में . लिखने से लिया जाता है।
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )