राजस्थान का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ?
Rajasthan Ka Manchester Kise Kahaa Jata Hai
Q. निम्नलिखित में से किसको राजस्थान का ‘मेनचेस्टर’ कहा जाता है ?
(A) जयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) नागौर
(D) ब्यावर
उत्तर- (B)
[REET-L1, 23 July 2022]
[Constable Exam – 7 Nov, 2020 (1)]
Notes:-
- भीलवाड़ा – राजस्थान का मैनचेस्टर/ वस्त्रनगरी/ टैक्सटाइल सिटी/ अभ्रक नगरी/ टाउन लैंस/ वस्त्र निर्यातक शहर।
- जयपुर – रत्न नगरी, पिंक सिटी (गुलाबी नगरी), आइलैंड ऑफ ग्लोरी, पूर्व का पेरिस रंग श्री द्वीप, पन्ना नगरी।
- जैसलमेर- स्वर्ण नगरी, अंडमान, रेगिस्तान का गुलाब।
- कोटा- नन्दग्राम, कानपुर, शिक्षानगरी ।
Tags :- ,भीलवाड़ा को राजस्थान का मैनचेस्टर क्यों कहा जाता है,राजस्थान का आधुनिक मैनचेस्टर कहलाता है,राजस्थान का हृदय किसे कहा जाता है,भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है,मैनचेस्टर का अर्थ,सिवाना दुर्ग किस पहाड़ी पर है,jaipur to rajasthan distance,jaipur to rajasthan distance by road .
⇒ Rajasthan Gk Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
इने भी जरूर पढ़े –
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
- राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
- Rajsthan GK (राजस्थान सामान्य ज्ञान) PDF Download
राजस्थान एक परिचय Question-Answer
1. राजस्थान के तैंतीसवें जिले प्रतापगढ़ का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 3,442 वर्ग किमी
(B) 4,189 वर्ग किमी
(C) 2,875 वर्ग किमी
(D) 6,510 वर्ग किमी
Click to show/hide
2. वर्ष 2009-2010 में राज्य के किस जिले में सर्वाधिक नई पंचायत समितियों का गठन किया गया है?
(A) हनुमानगढ़
(B) श्रीगंगानगर
(C) जालोर
(D) बूंदी
Click to show/hide
3. हरियाणा का वह नवगठित जिला जिसकी सीमाएँ राजस्थान को स्पर्श करती हैं
(A) झझ्जर
(B) नोहरा
(C) बावल
(D) मेवात (नुह)
Click to show/hide
4. मध्यप्रदेश का वह जिला जो तीन ओर से राजस्थान से घिरा हुआ है?
(A) नीमच
(B) रतलाम
(C) मंदसौर
(D) श्योपुर
Click to show/hide
5. राजस्थान के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम बिन्दुओं को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाएँ जिस जिले में आपस में एक-दूसरे को काटेगी, वह है
(A) नागौर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Click to show/hide
6. राजस्थान का कौनसा नगर ‘The City of Mountains and Fountains’ कहलाता है ?
(A) अजमेर
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) आबू पर्वत
Click to show/hide
7. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों में से होकर गुजरती है?
(A) बाँसवाड़ा एवं उदयपुर
(B) बाँसवाड़ा एवं दूंगरपुर
(C) बाँसवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़
Click to show/hide
8. राजस्थान का क्षेत्रफल निम्न में से कौनसे देश के लगभग समान है?
(A) श्रीलंका
(B) जापान
(C) इंग्लैण्ड
(D) पाकिस्तान
Click to show/hide
9. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के बाद देश के राज्यों का अवरोही क्रम है?
(A) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
Click to show/hide
10. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा की लम्बाई के अनुसार जिलों का आरोही क्रम है?
(A) बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर
(B) श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर
(C) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर
(D) जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।