आर्द्रता किसे कहते हैं (Aadrata kise kahate hain)
आर्द्रता ( Humidity ) क्या है ?
- वायुमण्डल में मौजूद जल वाष्प को आर्द्रता कहते हैं । वायुमण्डल में औसत रूप से 2 प्रतिशत आर्द्रता पाई जाती है। हवा में पानी वाष्प या भाप के रूप में विद्यमान रहता है । प्रत्येक पदार्थ की तरह जल की भी ठोस, तरल व गैस तीन अवस्थायें होती है। ठोस रूप में इसे हिम, तरलवस्था में जल, व गैसीय अवस्था में जल वाष्प कहा जाता है । वायुमण्डल में जलवाष्प वाष्पीकरण द्वारा आता है। अनुकूल परिस्थितियां होने पर यह जलवाष्प संघनित होकर वर्षा, ओले, बर्फ आदि के रूप में पृथ्वी पर गिरता है। पृथ्वी पर गिरा हुआ जल वापस महासागर में पहुँच जाता है या सीधा ही वायुमण्डल में प्रवेश कर जाता है। कुछ जल को पेड़ – पौधे अवशोषित कर लेते है तथा बाद में वाष्पोत्सर्जन क्रिया द्वारा पुनः वायुमण्डल में छोड़ देते है । अतः महासागरों, वायुमण्डल और महाद्वीपों के मध्य जल का आदान-प्रदान वाष्पोत्सर्जन, वाष्पीकरण, संघनन और वर्षण के द्वारा निरन्तर होता रहता है ।
- वायुमण्डल में मौजूद जलवाष्प की वास्तविक मात्रा को निरपेक्ष आर्द्रता कहते है । अथवा वायु के निश्चित आयतन में उपस्थित कुल जलवाष्प की वास्तविक मात्रा को ‘निरपेक्ष आर्द्रता’ कहते है। निरपेक्ष आर्द्रता पृथ्वी की सतह पर अलग-अलग स्थानों पर भिन्न-भिन्न होती है । निरपेक्ष आर्द्रता की मात्रा पर वर्षा की संभावना निर्भर करती है । निरपेक्ष आर्द्रता को ग्राम / घन मीटर में व्यक्त किया जाता है। इसी तरह किसी निश्चित तापक्रम पर वायु की आर्द्रता सामर्थ्य तथा उसमें मौजूद वास्तविक आर्द्रता की मात्रा के अनुपात को ‘सापेक्षिक आर्द्रता’ कहते है। इसे प्रतिशत में व्यक्त करते है ।
जब निश्चित तापमान पर आर्द्धता सामर्थ्य के बराबर, जलवाष्प होती है तो उसे ‘संतृप्त वायु’ (Saturated air) कहते है । इसी प्रकार जिस तापमान पर वायु संतृप्त होती है, उसे ‘ओसांक’ (Dew Point) कहते हैं ।
- वायुमण्डलीय आर्द्रता का मापन हाइग्रोमीटर (आर्द्रतामापी) यन्त्र द्वारा किया जाता है ।
आर्द्रता ( Humidity ) FAQ –
01. आर्द्रता क्या है?
Ans – वायुमंडल में उपस्थित जलवाष्प को वायुमंडल की आर्द्रता(Humidity) कहते हैं! वायुमंडल में आद्रता (Aadrata) की मात्रा 0 से 4 प्रतिशत तक पाई जाती है, जो सामान्यतः गैसीय अवस्था (जलवाष्प), तरल अवस्था (जल की बूंदें) एवं ठोस अवस्था (हिम कण) के रूप में विद्यमान रहती है!
Read Also This