भारतीय कृषि से जुड़े 40 महत्वपूर्ण MCQ ( Agriculture General Knowledge Question Answer in Hindi )
आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-IAS, PCS, SSC CDS के अलावा कृषि प्रवेश परीक्षाओं के लिए विशेष उपयोगी ‘भारतीय कृषि’ (Indian Agricultural) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर (Agricultural GK) का संग्रह यहां दिया गया है। जो आपके लिए पहले प्रयास में ही सफलता सिद्ध करेगा।
भारतीय कृषि से जुड़े 40 महत्वपूर्ण MCQ
1. ”और सभी कुछ प्रतीक्षा कर सकता है, किन्तु कृषि नही।” यह उद्गार किसका है?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) जगजीवन राम
(c) सिकन्दर बख्त
(d) लाल बहादुर शास्त्री
Click to show/hide
2. भारत में ‘रजत क्रान्ति’ किससे सम्बन्धित है?
(a) चाँदी का उत्खनन
(b) अण्डा और चिकन का उत्पादन
(c) कपास का उत्पादन
(d) स्वच्छ पेयजल का बोतलीकरण
Click to show/hide
3. केसर के लिए पौधे का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है?
(a) पत्ती
(b) पंखुड़ी
(c) बाह्यदल
(d) वर्तिकाग्र
Click to show/hide
4. ‘महाजनी प्रथा’ का सर्वप्रथम उल्लेख निम्न में से किस प्राचीन ग्रन्थ में हुआ है?
(a) शतपथब्राह्मण
(b) उपनिषद्
(c) रामायण
(d) महाभारत
Click to show/hide
5. ‘ललित’ किसकी एक उत्तम किस्म है?
(a) आम
(b) सन्तरा
(c) पपीता
(d) अमरूद
Click to show/hide
6. कृषिकार्य में लगे ट्रैक्टर की आवाज किस स्तर से अधिक नहीं होनी चाहिए?
(a) 90 db
(b) 100 db
(c) 120 db
(d) 150 db
Click to show/hide
भारतीय कृषि से जुड़े 40 महत्वपूर्ण MCQ ( Agriculture General Knowledge Question Answer in Hindi)
7. सेण्ट्रिफ्युगल पम्प का पानी निकालने के लिए कब प्रयोग किया जाता है?
(a) जब पानी का स्रोत और निकास दोनों ज्यादा हों
(b) जब पानी का निकास ज्यादा और सोत मन्द हो
(c) जब पानी का स्रोत और निकास दोनों मन्द हों
(d) जब पानी का निकास मन्द और स्रोत ज्यादा हो
Click to show/hide
8. धान में भूसी का प्रतिशत अनुमानत: कितना होता है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 35%
Click to show/hide
9. चावल के उन्नत बीज की प्रति हेक्टेयर बीजारोपण दर होती है
(a) 10 किग्रा
(b) 15 किग्रा
(c) 25 किग्रा
(d) 30 किग्रा
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय धरती पर सफलता से उगाया जा सकता है?
(a) खीरा
(b) फली
(c) तरबूज
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
11. ‘पूसा रसराज’ किसकी उन्नत किस्म है?
(a) टमाटर
(b) तरबूज
(c) खरबूजा
(d) खीरा
Click to show/hide
12. उत्तर भारत में गेहूँ के फसल की हेर-फेर किससे की जाती है?
(a) धान
(b) कपास
(c) ईख
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
13. एक हॉर्सपॉवर बराबर होता है
(a) 700 वॉट
(b) 746 वॉट
(c) 750 वॉट
(d) 800 वॉट
Click to show/hide
14. ‘कूड़े से हरित ऊर्जा’ निर्माण में कौन-कौन से राज्य अग्रणी हैं?
(a) उत्तर प्रदेश और पंजाब
(b) महाराष्ट्र और पंजाब
(c) झारखण्ड और पंजाब
(d) गुजरात और मध्य प्रदेश
Click to show/hide
15. वैज्ञानिक अनुमान से इस ग्रह पर कितने वृक्ष हैं?
(a) 422 बिलियन
(b) 3 ट्रिलियन
(c) 400 बिलियन
(d) कोई अनुमान उपलब्ध नहीं है।
Click to show/hide
16. कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवार की रसोई में परम्परागत लकड़ी, गोबर आदि से खाना बनाया जाता है?
(a) 71%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 85%
Click to show/hide
17. केवल कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवार की रसोई में मिट्टी के तेल से खाना बनाया जाता है?
(a) 1%
(b) 4%
(c) 7%
(d) 13%
Click to show/hide
18. ‘जाबो’, ग्रामीण खेती करने का तरीका, कहाँ विद्यमान है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) नागालैण्ड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
Click to show/hide
19. ‘किसान चैनल’ का प्रधानमन्त्री द्वारा कब उद्घाटन किया गया?
(a) अभी चालू नहीं हुआ।
(b) 1 मई, 2015
(c) 26 मई, 2015
(d) 15 अगस्त, 2015
Click to show/hide
20. निम्नलिखित में से कौन-से दो जुताई के प्राथमिक उपकरण है?
(a) मोल्डबोर्ड हल और डिस्क हैरो
(b) डिस्क हल और डिस्क हैरो
(c) डिस्क हैरो और कल्टीवेटर
(d) मोल्डबोर्ड हल और मृदा-खुदाल (सबसॉइलर)
Click to show/hide
21. सिंचाई में जल-प्रयोग की कुशल मितव्ययिता के अनुसार कौ-सी प्रणाली श्रेयस्कर है?
(a) स्प्रिंकलर प्रणाली
(b) ड्रिप प्रणाली
(c) फरो प्रणाली
(d) चेक बेसिन प्रणाली
Click to show/hide
22. मिट्टी का कटाव सर्वाधिक किस प्रकार की मिट्टी में होता है?
(a) बलुई मिट्टी
(b) सिल्टी मिट्टी
(c) मटियार दुमट मिट्टी
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
23. भारत में कुल सिचित क्षेत्र है
(a) 45%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 60%
Click to show/hide
24. इस प्रदेश में प्रचलित धरातल की माप में से कौन-सी सही नहीं है?
(a) 20 कचवांसी = बिस्वांसी
(b) 20 विस्वांसी = 10 बिस्वा
(c) 20 बिस्वा = 1 बीघा
(d) 1 बीघा = 55 × 55 वर्ग गज
Click to show/hide
25. वार्षिक क्रम और वर्षान्तर फसल उगाने की व्यवस्था को क्या कहते हैं?
(a) फसल-रोपण सूचकांक
(b) फसल-रोपण प्रभाव
(c) फसल-रोपण विधि
(d) फसल-रोपण अनुक्रम
Click to show/hide
26. प्रति वर्ष भारत में कितना कृषि का कूड़ा और खरपतवार निकलता है?
(a) 250 मिलियन टन
(b) 300 मिलियन टन
(c) 350 मिलियन टन
(d) 400 मिलियन टन
Click to show/hide
27. भारत में ग्राम पंचायतों की कुल संस्था है
(a) 212585
(b) 239582
(c) 240202
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
28. भारत में कुल वन क्षेत्र है
(a) 769538 वर्ग किमी
(b) 768538 वर्ग किमी
(c) 666538 वर्ग किमी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
29. कुल खेती क्षेत्र से तात्पर्य है
(a) वर्ष में सकल खेती करने योग्य क्षेत्र
(b) वर्ष में शुद्ध खेती किया गया क्षेत्र
(c) वर्ष में शुद्ध खेती किया गया क्षेत्र + वह क्षेत्र जिसमें एक बार से अधिक खेती की गई हो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
30. निम्न में से कौन-सी रूट क्रॉप नहीं है?
(a) आलू
(b) चुकन्दर
(c) शकरकन्द
(d) ईख
Click to show/hide
31. गेहूँ में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है?
(a) 12%
(b) 30%
(c) 45%
(d) 25%
Click to show/hide
32. परिक्षेत्रीय मुद्रा को और क्या कहते हैं?
(a) ट्रांसपोर्टेड मृदा
(b) ड्रिफ्ट मृदा
(c) अल्यूविलय मृदा
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
33. N : P : K के किस आनुपातिक प्रयोग की संस्तुति की गई है?
(a) 6 : 3 : 1
(b) 4 : 2 : 1
(c) 4 : 3 : 1
(d) 4 : 2 : 2
Click to show/hide
34. ‘पूसा रूबी’ किसकी उन्नत किस्म है?
(a) बैंगन
(b) टमाटर
(c) फूलगोभी
(d) बन्दगोभी
Click to show/hide
35. एक थ्रेसर द्वारा दानों का अधिक नुकसान होता है, यदि
(a) इसकी गति अधिक हो
(b) इसकी गति मन्द हो
(c) पकी फसल को थ्रेसर में डालने में कमी हो
(d) दाना निकालने की गति अत्यधि हो
Click to show/hide
36. दीमक को नष्ट करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त रसायन है
(a) रोगॉर
(b) मोनोक्रोटोफस
(c) एण्डोसल्फान
(d) क्लोरपाइरीफस
Click to show/hide
37. इनमें से कौन ग्रामीण विकास का वर्तमान कबीना (कैबिनेट) मन्त्री है?
(a) राधामोहन सिंह
(b) चौधरी बीरेन्द्र सिंह
(c) राजीव प्रताप रूड़ी
(d) जयन्त सिन्हा
Click to show/hide
38. फसल कटाई परीक्षण (क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेण्ट) किसलिए किस जाते हैं?
(a) यह प्रदर्शित करने के लिए कि फसल की कटाई कितनी कुशलता से की जा सकती है।
(b) उपज का अनुमान लगाने के लिए
(c) फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
39. आँवले का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(a) फतेहपुर
(b) बाराबंकी
(c) मिर्जापुर
(d) प्रतापगढ़
Click to show/hide
40. ‘खसरा’ और ‘खतौनी’ कौन तैयार करता है?
(a) तहसीलदार
(b) उपविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम)
(c) कानूनगो/लेखपाल
(d) पटवारी
Click to show/hide
इने भी जरूर पढ़े –