ATP क्या है ? ATP की संरचना समझाइए ।
- एडेनोसिन ट्राइफॉस्फेट (एटीपी) एक कार्बनिक यौगिक है. यह ऊर्जा का स्रोत है. एटीपी की संरचना में तीन फ़ॉस्फ़ेट समूह, एक राइबोस शर्करा और एक नाइट्रोजनस बेस (एडेनिन) होते हैं.
एटीपी की संरचना
एटीपी की संरचना इस प्रकार है:
- एडेनोसिन (एडेनिन और राइबोस शर्करा से बना)
- तीन फ़ॉस्फ़ेट समूह
- दो फ़ॉस्फ़ोएनहाइड्राइड बांड
- एटीपी पानी में घुलनशील होता है और इसमें ऊर्जा की मात्रा ज़्यादा होती है. एटीपी कोशिका के अंदर ऊर्जा को उन जगहों तक पहुंचाता है जहां ऊर्जा की खपत होती है. एटीपी को ऊर्जा का शटल भी कहा जाता है. एटीपी की ऊर्जा का इस्तेमाल कोशिका की हर गतिविधि में किया जाता है. जब एटीपी हाइड्रोलाइज होकर एडेनोसिन डिफ़ॉस्फ़ेट (एडीपी) में बदलता है, तो ऊर्जा का निर्वहन होता है.
⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
जैव अणु (biomolecule) question and answer in hindi
1. एपोएन्जाइम होता है एक-
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) अमीनो अम्ल ।
Click to show/hide
2. DNA द्विकुण्डलिनी के दोनों सूत्र परस्पर जुड़ रहते हैं-
(A) हाइड्रोजन बन्धों द्वारा
(B) हाइड्रोफोबिक बन्धों द्वारा
(C) पेप्टाइड बन्धों द्वारा
(D) फास्फोडाइएस्टर बन्धों द्वारा ।
Click to show/hide
3. हिस्टोन में पाए जाने वाले अमीनो अम्ल हैं- (RPMT)
(A) आर्जिनिनि तथा हिस्टीडीन
(B) आर्जिनीन तथा लाइसी
(C) बेलीन तथा हिस्टीडीन
(D) लाइसीन तथा हिस्टीडीन ।
Click to show/hide
4. एक एंजाइमी अभिक्रिया के दौरान बनी पदार्थ की परिवर्तित अवस्था रचना है-
(A) क्षणिक परन्तु स्थिर
(B) स्थायी परन्तु अस्थिर
(C) क्षणिक और अस्थिर
(D) स्थायी और स्थिर ।
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
प्रश्न 1. जैविक तत्व किसे कहते हैं ?
उत्तर: वे तत्व जो जीवधारी की शरीर रचना में भाग लेते हैं।
प्रश्न 6. तीन वृहत् तत्वों के नाम लिखिए।
उत्तर: न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन, वसा।
प्रश्न 7. स्टार्च परीक्षण में क्या प्रदर्शित होता है ?
उत्तर: स्टार्च आयोडीन घोल ( iodine solution) के साथ नीला-काला रंग देता है
प्रश्न 8. दो असंतृप्त वसा अम्लों के नाम लिखिए।
उत्तर: लिनोलीक (linolic) तथा लिनोलेनिक (linolenic) अम्ल ।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।