अवतल लेंस क्या है ? चित्र, प्रकार, परिभाषा, उपयोग
अवतल लेंस क्या है ? चित्र, प्रकार, परिभाषा, उपयोग
Avtal Lens kya hai
अवतल लेंस या अपसारी लेंस (Concave lens )
- वे लेंस जो बीच से दबा होता है। तथा किनारों पर उभरा होता है। इस प्रकार के लेंस को अवतल लेंस कहते हैं। अवतल लेंस प्रकाश की किरणों को एकत्रिक करने की वजह उन्हें अधिक फैला देता है। इसलिए इसे अपसारी लेंस भी कहते हैं।
अवतल लेंस के उपयोग :-
- निकटदृष्टि दोष के उपचार के लिए आँखों में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है. निकटदृष्टि दोष की समस्या में दूर की वस्तुएं दिखायी नही देती हैं. इस दोष के निवारण के लिए आंख में अवतल लेंस लगाया जाता है.
- गाडियों की हेडलाइट में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.
- मोतियाबिंद नामक रोग के निवारण के लिए डॉक्टर के द्वारा आँखों में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.
- सड़कों के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट में अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.
लेंस फार्मूला (सूत्र) :-
1/f = 1/v+1/u
- जहां : – f – फोकस दूरी, v- प्रतिबिम्ब से दूरी तथा u – बिम्ब (वस्तु) से दूरी
लेंस का उपयोग :-
- घड़ीसाज घड़ी के छोटे-छोटे पुर्जों को देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग करता है।
- जब मनुष्य को दूर की वस्तु स्पष्ट नहीं दिखाई देती है। तो वह अवतल लेंस का चश्मा लगाकर इस दोष से मुक्त होता है।
- डॉक्टर, आंख और कान में बीमारी को उत्तल लेंस लगाकर देखते हैं।
इने भी जरूर पढ़े –
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
Read Also This