Best 300 Haryana Gk Questions And Answers in Hindi | Page 3 of 12 | ExamSector
Best 300 Haryana Gk Questions And Answers in Hindi

51. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत
उत्तर. C

52. बालू का टीला कहाँ पर है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. C

53. सीसवाल (हिसार) किस नहर के किनारे स्थित है?
(A) चेतांग नहरं
(B) यमुना नहर
(C) पश्चिमी यमुना नहर
(D) इंदिरा गांधी नहर
उत्तर. A

54. हिसार जिले में किस स्थान पर अश्व स्टेलियन केन्द्र कार्यरत है?
(A) टोहाना
(B) फतेहाबाद
(C) हाँसी
(D) यमुनानगर
उत्तर. A

55. हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL)द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) हिसार
(D) यमुनानगर
उत्तर. D

56. जिला हिसार में लकड़ी का विकल्प तैयार करने वाला ‘न्यूवुड लकड़ी उद्योग’ कहाँ पर स्थापित है?
(A) फतेहाबाद उप-मण्डल में
(B) टोहाना उप-मण्डल में
(C) हाँसी उप-मण्डल में
(D) भिवानी उम-मण्डल में ।
उत्तर. B

57. सोनू निगम इस जिले से हैं
(A) फरीदाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) होडल
उत्तर. A

58. प्रसिद्ध स्मारक किशोरी महल यहाँ स्थित है?
(A) करनाल
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) होडल
उत्तर. D

59. हरियाणा के किस स्थान में थर्मल पॉवर स्टेशन स्थित
(A) हिसार
(B) कैथल
(C) जींद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

60. शेख चिल्ली का मकबरा हरियाणा के निम्न में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) थानेसर
(D) हांसी
उत्तर. C

61. हरियाणा सरकार ने किस तारीख को पशुधन बीमा योजना शुरू की?
(A) 29 जुलाई, 2016
(B) 1 अगस्त, 2016
(C) 31 मार्च, 2016
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

62. पश्चिमी यमुना नहर किस स्थान से यमुना नदी से निकाली गई है?
(A) साल्हावास
(B) करनाल
(C) ताजेवाला (हथिनीकुण्ड बैराज)
(D) भाखड़ा-नांगल
उत्तर. C

63. जैनेन्द्र जैन गुरुकुल किसने बनवाया?
( A) आचार्य बलदेव
(B) आचार्य बालकृष्ण
(C) आचार्य कृष्णचन्द्र
(D) आचार्य रामकृष्ण
उत्तर. C

64. तीसरा यक्ष कौन-सा है?
( A) कपिल यक्ष
(B) बहर यक्ष .
(C) तरन्तुक यक्ष
(D) व्यूह अरन्तुक
उत्तर. D

65. ऐतिहासिक स्थल मिताथल (भिवानी) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
( A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1970
उत्तर. A

66. पुरातात्विक स्थल बालू की खोज कब की गई ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
उत्तर. B

67. ऐतिहासिक स्थल बालू (कैथल) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1979-82
(B) 1978-80
(C) 1980-83
(D) 1981-84
उत्तर. C

68. हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
(A) जैमिनीय गणराज्य
(B) यौधेय गणराज्य
(C) अग्र गणराज्य
(D) वक्र गणराज्य
उत्तर. A

69. ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध छछरौली के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जोध सिंह
(B) सूरजमल
(C) प्रताप सिंह
(D) गुलाब सिंह
उत्तर. A

70. श्री फजल हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?
(A) वर्ष 1919 में
(B) वर्ष 1921 में
(C) वर्ष 1922 में
(D) वर्ष 1923 में
उत्तर. D

71. अम्बाला मण्डल की डिविजनल पॉलिटिकल कॉन्फ्रेन्स, जिसमें महात्मा गांधी अली भाइयों के साथ आए थे, भिवानी में कब हुई?
(A) मार्च, 1918 में
(B) जून, 1920 में .
(C) अक्टूबर, 1919 में
(D) अक्टूबर, 1920 में
उत्तर. D

72. वन महोत्सव कंब मनाया जाता है?
(A) मई में
(B) जुलाई के प्रथम सप्ताह
(C) जून में
(D) अगस्त में
उत्तर. B

73. यमुनानगर जिले के बुध कला में कौन सा उद्यान है?
(A) कलेसर उद्यान’
(B) सुल्तानपुर उद्यान
(C) चौ. देवीलाल प्राकृतिक औषधीय उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं .
उत्तर. A

74. दिसंबर 1885 के कांग्रेस के पहले सम्मेलन में निम्न में से किसने भाग लिया?
(A) गोपीचंद
(B) लाला लाजपतराय
(C) लाला मुरलीधर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

75. चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है
(A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
(B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
(C) यमुनानगर में
(D) पलवल में
उत्तर. A

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *