Best 300 Haryana Gk Questions And Answers in Hindi | Page 8 of 12 | ExamSector
Best 300 Haryana Gk Questions And Answers in Hindi

176. हरियाणा ने अब कितने अशोक चक्र प्राप्त किए हैं?
( A)51
(B)6
(C)7
(D)8
उत्तर. B

177. हरियाणा में सैन्धव सभ्यता का प्रसार कब हुआ?
( A) 2600-1800 ई.पू.
(B) 2700-1900 ई.पू.
(C) 2500-1700 ई.पू.
(D) 2400-1600 ई.पू.
उत्तर. C

178. मोहनसिंह मंढार ने बाबर के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
( A) 1527 ई.
(B) 1528 ई.
(C) 1529 ई.
(D) 1530 ई.
उत्तर. D

179. हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया का सम्बन्ध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) सिरसा
(D) कैथल
उत्तर. C

180. कीर्ति चक्र विजेता को कितनी राशि पर पुरस्कार स्वस्थ प्रदान की जाती है?
(A) 51 लाख
. (B) 50 लाख
(C) 25 लाख
(D) 10 लाख
उत्तर. A

181. 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ में 0-6 आयुवर्ग का लिंगानुपात क्या है?
(A) 820
(B) 840
(C) 860
(D) 880
उत्तर. D

182. पृथ्वीराज तृतीय का शासन कब शुरू हुआ था?
(A) 1003 ई
(B) 1151 ई.
(C) 1010 ई.
(D) 1020 ई
उत्तर. B

183. सरदार भांगल सिंह की विधवा रामकौर की मृत्य तथा उसकी रियासत चंडोली पर ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार कब हुआ?
(A) 1840 ई.
(B) 1842 ई.
(C) 1844 ई
(D) 1846 ई.
उत्तर. C

184. सुमेलित कीजिए ।
सूची I सूची II
A. पूर्णमासी का मेला 1. हिसार
B. कार्तिक सांस्कृतिक मेला 2. गुड़गाँव
C. महादेव का मेला 3. फरीदाबाद
D. नवरात्रि का मेला 4. भिवानी
कूट:A B C D
(A) 1 2 3 4
(A) 4 3 2 1
(A) 2 1 4 3
(A) 3 4 2 1
उत्तर. B

185. सुमेलित कीजिए
सूची। सूची ॥
A. बाबा भिलाई नाथ का मेला 1. चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णमासी
B. तीज का मेला 2. बैशाख शुक्ल पक्ष
C. भूरा भवानी मेला 3. श्रावण शुक्ल तृतीय
D. हनुमानजी का मेला 4. फाल्गुन शुक्ल पक्ष
कूट A B C D
(A) 1 2 3.4
(B) 2 1 43
(C) 1 3 4 2
(D) 4 3 2 1
उत्तर. D

186. गुड़गांव के समीप स्थित ‘सराय अलावरदी’ नामक गाँव में किस मुस्लिम शासक के काल की मस्ति विद्यमान है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बाबर
(C) फिरोजतुगलक
(D) हुमायूं
उत्तर. A

187. बस्तली गाँव कौन-से मार्ग पर स्थित है?
(A) करनाल-कैथल
(B) रोहतक-अम्बाला
(C) हरियाणा-पंजाब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

188. सन् 1857 के गदर में अब्दुर्रहमान खां ने किसकी मदद नहीं की?
(A) मराठों की
(B) अंग्रेजों की
(C) शासकों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

189. डोला महल्ला उत्सव गुरु तेग बहादुर की याद में कहाँ मनाया जाता है?
(A) कनीना
(B) भूरायण
(C) मैडोली
(D) लाखनमाजरा
उत्तर. D

190. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) सन्दीप सिंह-हॉकी
(B) गीतिका जाखड़-एथलेटिक्स
(C) चन्दगीराम-कुश्ती
(D) बहादुर सिंह-गोला फेंक
उत्तर. B

191. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) सन्दीप गॉलेन-मुक्केबाजी
(B) रामसिंह थार्डक-कबड्डी
(C) दलेल सिंह-क्रिकेट
(D) ईश्वर सिंह-वॉलीबॉल
उत्तर. C

192. लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं हैं?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) विजेन्द्र सिंह
(C) कृष्णा पुनिया
(D) सुशील कुमार
उत्तर. D

193. कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक प्राप्त किया। ये ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित किए गए थे?
(A) सिडनी में
(B) अटलाण्टा में
(C) एथेंस में .
(D) बीजिंग में
उत्तर. A

194. फरीदाबाद जिले के अलावलपुर नामक स्थान पर स्थित बाबा उदासनाथ की समाधि पर मेला कब लगता है?
(A) भादो सुदी नवमी को
(B) चैत्र बदी दूज को
(C) लगते फाल्गुन बदी चौदस को
(D) फाल्गुन बदी अमावस्या को
उत्तर. C

195. फाल्गुन की पूर्णमासी खुबडु नामक स्थान पर कौन सा मेला लगता है?
(A)सफरसतकम्भा
(B) मेला देवी
(C) मेला बाबा शमकशाह
(D) इनमें से
उत्तर. C

196. किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते है।
(A) हरिश्चन्द्र
(B) मीराबाई
(C) शीला सेठानी
(D) इनमें से कोई
उत्तर. C

197. सुमेलित कीजिए
सूचीI सूची II
A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र 1. कैरु
B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र 2. भौर सैदान
C. मगरमच्छ प्रजनन केन्द्र 3. पिंजौर
D. चिंकारा प्रजनन केन्द्र 4. मोरनी
कूट : A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 3 2 1 4
(D) 4 3 2 1
उत्तर. D

198. अटल पेंशन योजना किस तिथि को प्रारंभ हुई?
(A) 8 अप्रैल, 2015
(B) 8 मई, 2015
(C) 8 जून, 2015
(D) 8 जुलाई, 2015
उत्तर. B

199. दुग्ध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों को कितने रुपए लीटर की सब्सिडी दी गई है?
(A) 1 रुपये प्रति लीटर
(B) 2 रुपए प्रति लीरा
(C) 4 रुपये प्रति लीटर
(D) 3 रुपये प्रति लीटर
उत्तर. C

200. प्रतिशत वृद्धि की दृष्टि से राज्यों एवं केन्दशासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन-से स्थान पर है?
(A) 12वाँ
(B) 14वाँ
(C) 13वाँ
(D) 16वाँ
उत्तर. D

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *