BPSC 68th Prelims Exam 12 Feb 2023 Answer Key | Page 3 of 8 | ExamSector
BPSC 68th Prelims Exam 12 Feb 2023 Answer Key

Q41. भारत में जिला स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) जिला फोरम उन शिकायतों पर विचार करता जहाँ वस्तुओं या सेवाओं का मूल्य पचास लाख 25 रुपए से अधिक नहीं होता है।
(B) राज्य सरकार यदि उचित समझे तो एक जिले में एक से अधिक जिला फोरम की स्थापना कर सकती है।
(C) जिला फोरम के सदस्यों में से एक महिला होगी।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

Q42. एक पंचायत समिति किस स्तर पर एक पंचायती राज संरचना का संचालन करती है ?
(A) ब्लॉक स्तरीय निकाय
(B) जिला स्तर
(C) ग्राम पंचायत स्तर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

Q43. निम्नलिखित में से कि विकास के पहले कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया था?
(A) सहयोग आन्दोलन
(B) राष्ट्रीय विस्तार सेवा
(C) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q44. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में लिखा हुआ ‘कानून के समक्ष समानता’ किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) यू० एस० ए०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q45. भारतीय संविधान को बनाने में कितना समय लगा ?
(A) 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन
(B) 1 वर्ष 10 माह और 12 दिन
(C) 2 वर्ष 10 माह और 5 दिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

Q46. राज्य का मंत्रिपरिषद् सामूहिक तौर पर किसके प्रति उत्तरदायी है?
(A) विधान-सभा
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

Q47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. 73वें संशोधन के बाद विकेन्द्रीकरण किया गया।
  2. निर्णय लेने की शक्तियों का
  3. पूर्ण व्यवस्था का
  4. न्यायिक शक्तियों का
  5. प्रशासनिक शक्तियों का

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
(A) केवल 2, 3 और 4
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q48. राज्य सभा में प्रतिनिधित्व में शामिल हैं
(A) भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य
(B) नागरिकों द्वारा सीधे चुने गए सदस्य
(C) अप्रत्यक्ष रूप से नागरिकों द्वारा उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से चुने गए सदस्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q49. निम्नलिखित में से किसका संबंध भारत के सर्वोच्च न्यायालय से है ?
(A) कॉलेजियम प्रणाली
(B) अपीलीय अधिकार क्षेत्र
(C) मूल अधिकार क्षेत्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q50. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम कितनी आयु होना आवश्यक है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q51. वर्ष 2020-2022 के लिए सबसे कम महिला कार्यबल भागीदारी दर कितने प्रतिशत पर बिहार में दर्ज की गई?
(A) 7% ग्रामीण क्षेत्रों में और 9-1% शहरी क्षेत्रों में
(B) 4% ग्रामीण क्षेत्रों में और 6.5% शहरी क्षेत्रों में
(C) 6% ग्रामीण क्षेत्रों में और 8-1% शहरी क्षेत्रों में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q52. अधिकतम कर उद्योग किस जिले में हैं?
(A) किशनगंज
(B) दरभंगा
(C) पूर्णिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q53. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 24 नवम्बर, 2021 को प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण -5 के अनुसार, बिहार के लिंग अनुपात में काफी अच्छा सुधार हुआ है। यह 2015-2016 में _ से बढ़कर 2020-2022 में __ हो गया है।
(A) 1030, 1050
(B) 1062, 1090
(C) 1040, 1070
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q54. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण ( 2021-2022 ) के अनुसार, 2020-2021 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी० एस० डी० पी०) की वृद्धि दर कितनी रही?
(A) 2.5%
(B) 3%
(C) 2%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }





Q55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिहार का के मामले में सही है? बिहार की अर्थव्यवस्था
(A) अर्थव्यवस्था का व्यावसायिक ऊपर स्थिर है।
(B) भारत में सबसे कम विकास दर में से एक है जो 2.5% है।
(C) बिहार में अधिकतर प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन होता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q56. एस० ई० जेड० अधिनियम, 2005 के उद्देश्य क्या हैं?

  1. अतिरिक्त आर्थिक गतिविधियों का उत्पादन
  2. वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा
  3. रोजगार निर्माण

(A) केवल 1 और 3
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q57. कृषि विपणन प्रणाली में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अपनाया गया नीतिगत उपाय क्या है?
(A) सा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी० डी० एस० )
(B) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम० एस० पी०)
(C) बफर स्टॉक का रखरखाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q58. किस समिति ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 को अधिनियमित करने का सुझाव दिया ?
(A) विजय केलकर समिति
(B) रंगराजन समिति
(C) एस० वी० एस० राघवन समिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची -II
a. धूसर क्रांति 1. प्याज का उत्पादन
b. गुलाबी क्रांति 2. टमाटर और मांस उत्पादन
c. रजत क्रांति 3. अंडे का उत्पादन
d. लाल क्रांति 4. उर्वरक (फर्टिलाइज़र)
(A) a-1 b-4 c-2 d-3
(B) a-4 b-1 c-3 d-2
(C) a-3 b-1 c-4 d-2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q60. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना, मानव संसाधन विकास पर केन्द्रित थी ?
(A) पंचम
(B) प्रथम
(C) तृतीय
(D) उपर्युक्त में से एक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { E }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *