BPSC 68th Prelims Exam 12 Feb 2023 Answer Key
Q101. पहला ‘तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र’ बिहार में किस स्थान पर बनाया गया है?
(A) कदीराबाद, दरभंगा
(B) दिलबरपुर, दरभंगा
(C) जमालपुर, दरभंगा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q102. वर्ष 2019-2020 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?
(A) सीतामढ़ी
(B) शिवहर
(C) अररिया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q103. वर्ष 2020-2021 के लिए नीति आयोग एस० डी० जी० रिपोर्ट के अनुसार, बिहार राज्य का स्कोर कितना रहा?
(A) 100 में से 52
(B) 100 में से 22
(C) 100 में से 35
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q104. खेलो इंडिया महिला टूर्नामेंट में पहली बार किस खेल को शामिल किया गया है?
(A) तीरंदाजी
(B) क्रिकेट
(C) ट्रैक सायक्लिंग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q105. निम्नलिखित में से किसे अगस्त 2022 में भौगोलिक संकेतक (जी० आइ० ) टैग से सम्मानित किया गया है ?
(A) मिथिला मखाना
(B) बिहार का एप्लिक (खतवा) वर्क
(C) बिहार के सिक्की घास उत्पाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q106. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2022 में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जोड़ा गया है ?
(A) नालंदा में नालंदा महाविहार का पुरातात्त्विक स्थल
(B) लंगट सिंह कालज लंगट सिंह कॉलेज में खगोलीय वेधशाला
(C) बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q107. बिजनेस रिफॉर्म्स ऐक्शन प्लान (बी० आर० ए० पी० ) द्वारा वर्ष 2020 में व्यापार करने में आसानी में बिहार ने 36 राज्यों में _ रैंक हासिल की।
(A) 25वीं
(B) 23वीं
(C) 24वीं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
Q108. 28 नवंबर, 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्घ स्थान पर किया गया था?
(A) बोधगया
(B) लखीसराय
(C) राजगीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q109. निम्नलिखित में से किस एसोसिएशन/बोर्ड ने अक्तूबर 2022 में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए समान वेतन की घोषणा की?
(A) गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन
(B) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
(C) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q110. पिछले दस वर्षों में राज्य का शहरीकरण बहुत तेजी से बढ़ा है। 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में शहरीकरण का स्तर _ प्रतिशत था, जो बढ़कर वर्तमान में _ प्रतिशत हुआ है।
(A) 14.4, 15.5
(B) 11.3, 15.3
(C) 12.2, 13.1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q111. निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मंत्रालय ने हाल ही में 2022 में युवा 2.0 योजना का शुभारंभ किया?
(A) आयुष मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q112. गृह मंत्रालय ने नवंबर 2022 को देश की कितनी भाषाओं की फील्ड वीडियोग्राफी मातृभाषा साथ भारतीय सर्वेक्षण (एम० टी० एस० आइ० ) कार्य को पूरा किया है?
(A) 576
(B) 40
(C) 233
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q113. निम्नलिखित में से किस समिति ने 1 जनवरी, 2026 से पूर्ण मूल्य निर्धारण स्वतंत्रता की सिफारिश करते हुए गैस मूल्य निर्धारण पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है ?
(A) पी० के० मोहंती समिति
(B) अरुण गोयल समिति
(C) किरीट पारिख समिति
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q114. निम्नलिखित में से किस शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण, 2022 के अनुसार पाँच सितारा कचरा मुक्त शहर रैंक से सम्मानित नहीं किया गया था ?
(A) नवी मुंबई
(B) सूरत
(C) भोपाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { E }
Q115. प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा ‘डोनी पोलो हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया?
(A) डिब्रूगढ़
(B) ढोल
(C) ईटानगर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q116. किस जानवर को नवंबर 2022 में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफ० एस० एस० ए० आइ० ) द्वारा एक खाद्य पशु के रूप में अनुमोदित किया गया है ?
(A) हिमालयी तहर
(B) हिमालयी याक
(C) माउंटेन बकरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q117. भारत का पहला फ्लोटिंग वित्तीय साक्षरता शिविर हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A) केरल
(B) श्रीनगर
(C) अंडमान द्वीप समूह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q118. भारत के राष्ट्रपति ने निम्नलिखित में से किस आइ० आई० टी० में ‘परम कामरूप’ सुपरकंप्यूटर सुविधा का उद्घाटन किया?
(A) गुवाहाटी
(B) खड़गपुर
(C) बंबई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उप उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q119. 8 अक्तूबर, 2022 को मनाए गए 90वें भारतीय वायु सेना दिवस पर अस्सी वायुयानों के घंटेभर का हवाई प्रदर्शन निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया गया था?
(A) सुखना झील, चंडीगढ़
(B) गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
(C) डल झील, जम्मू और कश्मीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q120. भारत सरकार के पोषण अभियान के तहत वर्ष के किस महीने को राष्ट्रीय पोषण माह या नैशनल न्यूट्रिशन मंथ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) जुलाई
(B) मई
(C) सितंबर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Read Also This